गुरुवार, 1 जुलाई 2021

थानों पर धरना देकर भाकियू ने अपनी ताकत दिखाई


मुजफ्फरनगर । गाजीपुर में कल हुई भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना के बाद अपनी ताकत दिखाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस थानों पर धरना प्रदर्शन किया। 

चरथावल थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया। विकास शर्मा ने कहा कि जब तक बीजेपी के गुंडों पर मुकदमे दर्ज नहीं होंगे तब तक धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। किसानों ने अपनी व्यवस्था  कर ली है। गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी के गुंडों के द्वारा जो संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को कब्जाने की कोशिश की गई है वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन  एक तरफ़ा  कार्रवाई कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है और भारतीय किसान यूनियन इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी जब तक मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, कृष्ण त्यागी, अभिषेक बंसल, गौरव त्यागी, निखिल कुमार, पप्पू ठाकुर, सुंदर कुमार, मनीष, बॉबी त्यागी, पवन त्यागी, बृजपाल त्यागी, ब्रजपाल राणा, दीपक त्यागी, अंकुश, ताजीम त्यागी, सीलु त्यागी, गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे।

शहर कोतवाली में भी धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठे। भोरा कलां थाने पर धरने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाठियांन कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...