सोमवार, 31 मई 2021

यूपी में सभी न्यायालयों के अंतरिम आदेश दो अगस्त तक बढ़ाए


प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट व प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों, परिवार न्यायालयों, श्रम अदालतों, औद्योगिक अधिकरणों और न्यायिक व अर्द्धन्यायिक संस्थाओं के 31 मई तक बढ़ाए गए अंतरिम आदेशों को अब दो अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

आज यह सामान्य समादेश कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने कोविड 19 संक्रमण के कारण सीमित क्षमता के साथ चल रही वर्चुअल अदालतों की स्थिति में कोई बदलाव न दिखाई देने पर स्वतः कायम जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश संविधान के अनुच्छेद 226 व 227, सीआरपीसी की धारा 482 और सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्राप्त अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया है। 

खंडपीठ के इस आदेश से समाप्त हो रहे अग्रिम जमानत व जमानत आदेश भी दो अगस्त तक जारी रहेंगे। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, सरकारी एजेंसियों, विभागों आदि के बेदखली, खाली कराने के आदेशों व ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर पर लगी रोक दो अगस्त तक जारी रखी है। साथ ही सभी बैंकों, वित्तीय संस्थाओं को संपत्ति या व्यक्ति के खिलाफ दो अगस्त तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह सक्षम अदालत या अधिकरण में अर्जी दे सकता है, जिसका निस्तारण किया जाएगा। यह सामान्य आदेश उक्त अर्जी के निस्तारण में बाधक नहीं होगा।

वीरपाल निर्वाल भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के  पुराने कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इसका ऐलान किया। मिठाई खिलाकर उनकी जीत का संकल्प लिया गया। देवव्रत त्यागी भी मौौजूद थे। 

जिले में 18 प्लस के लिए मंगलवार से वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 
उन्होंने बताया कि कल से आरंभ होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 4 केंद्र विशेष रुप से न्याय विभाग के लिए, मीडिया कर्मियों के लिए, कलेक्ट्रेट कर्मियों के लिए एवं मंडी समिति कर्मियों के लिए बनाए गए हैं जिनके लिए पहले से अपाॅइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है यहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 50 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी एवं कलेक्ट्रेट कर्मी अपना आधार कार्ड एवं अपना परिचय पत्र लेकर सर्विस क्लब परिसर प्रकाश चैक मुजफ्फरनगर पर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 10 अन्य केंद्र बनाए गए हैं जहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए आज सभी स्लाॅट बुक हो गए हैं। ये केंन्द्र जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते है।

इसके अलावा 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए प्रतिदिन 11ः00 बजे प्रातः पोर्टल या एप के द्वारा बुक कराया जा सकता है अपाइंटमेंट मिलने के बाद अभिभावक को टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई के ऐलान से राजनैतिक दलों में मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर l एक अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों में डॉ0 वीरपाल निर्वाल, वंदना वर्मा तथा सतेन्द्र बालियान के नाम का उल्लेख किया गया था। आज दोपहर सतेन्द्र बालियान की ओर से मीडिया को हाथ से लिखा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में उनका नाम दिया गया है, जबकि वह भाजपा के सदस्य नहीं है, ना ही वह भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह वार्ड 18 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्व समाज के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वह विपक्ष के साथ रहेंगे और यदि उन्हें विपक्ष चुनाव लडाएगा तो वह विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ेगे।


वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कभी अपना माना ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को उनकी आवश्यकता ही नहीं है, तो वह विपक्ष के बन जाएंगे। जब सतेन्द्र बालियान से पूछा गया कि उनके चचेरे भाई डॉ0 संजीव बालियान भाजपा से केंद्रीय मंत्री है ओर परिवार में अभी दो दुखद हादसे भी हुए हैं, ऐसे में उनके विपक्ष से चुनाव लडने का क्या संदेश जाएगा तो उन्होने कहा कि कोई भी अपना भाग्य कहीं से भी आजमा सकता है, इसमें कोई बात नहीं है।उन्होने कहा कि वह चुनाव ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कहकर लडे थे, वह सिर्फ जिला पंचायत सदस्य रहने के लिए चुनाव नहीं लडे। उन्होने कहा कि उन्हे चुनाव लडना है, भाजपा उन्हे लडाती नही तो वह विपक्ष से चुनाव लड लेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? उन्होने कहा कि मंत्रीजी उनके भाई हैं ओर उनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते बरकरार रहेंगे। उन्होने कहा कि उन्हे सर्वसमाज ने वोट दी है ओर उन्हे सबकी बात सुननी पडती है, सबकी बात माननी पडती है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनके मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।

डा संजीव बालियान के प्रयास से नौ मार्गों का होगा निर्माण


 मुजफ्फरनगर । सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान जी के प्रयासों से केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्राम संडक योजना से जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग 59 करोड की लागत से लगभग 98 कि0मी0 के 09 मार्गो का नव-निर्माण होगा। जिनमें से 06 मार्गो का शिलान्यास आज किया गया एंव शेष 03 मार्गो का शिलान्यास अगले सप्ताह किया जायेगा।

 आज  सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा अपने आवास पर कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए 06 मार्गो की समीक्षा की। 

                                 1.गुप्ता रिसोर्ट से पुरबालियान - यह मार्ग जडौदा-लच्छेडा-एवं मोल्हाहेडी होते हुए पुरबालियान तक जायेगा जिसकी लम्बाई 12.08 कि0मी0 एंव लागत 8 करोड 12 लाख हेागी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो में अन्दर लगभग 3.1 कि0मी0 लम्बाई में सी0सी0/इंटरलाकिग का कार्य होगा एंव लगभग 04 कि0मी0 लम्बाई में दोनो ओर नाली निर्माण भी होगा

                              2.चरथावल से अकबरगढ मार्ग 

     यह मार्ग चरथावल-चैकडा-कसौली-न्यामू होते हुए अकबरगढ तक जायेगा जिसकी लम्बाई 14.35 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के अन्दर 1.2 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग कार्य एंव 3.8 किमी0 लम्बाई में दोनो ओर निर्माण होगा, इसकी लागत 9 करोड 10 लाख होगी

                                  3.शाहपुर से सिसौली मार्ग

     यह मार्ग शाहपुर से गढी-दुल्हैरा-सद्वरूद्वीननगर होते हुए सिसौली तक जायेगा जिसकी लम्बाई 13.15 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.00 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 1.8 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली एंव 200 मी0 नाला निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 74 लाख होगी 

                                  4.टबीटा (एन0एच0-58 से) तिगई मार्ग

    यह मार्ग एन0एच0-58 के टबीटा से टिटौडा-ककराला-पिपलहेडा-मढकरीमपुर होते हुए तिगई तक जायेगा जिसकी लम्बाई 11.20 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 4.1 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 4.1 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 10 लाख होगी। 

                                  5.दधेडूख्ुार्द से बाननगर

    यह मार्ग दघेडूख्ुार्द संे दिदाहेडी-होते हुए बाननगर तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.05 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.22 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव लगभग 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 5 करोड 73 लाख होगी 

                                  6.बढेडी से गाधला मार्ग

    यह मार्ग बढेडी से दतियाना-शाहदरा बांगर होते हुए गाधला तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.9 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.3 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 6 करोड 43 लाख होगी।

        शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमत्री ग्राम सडक योजना के समस्त अधिकारीगण एंव सम्बन्ध्ति ग्रामो के समस्त ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यगण विजय चैधरी, एंव मनोज राजपूत, श्री अमित प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, श्री अक्षय पुडीर, मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष गर्ग तथा गणमान्य व्यक्ति सम्मलित रहे।

बदतमीज बहस: कांग्रेस की सुप्रिया ने संबित पात्रा को कहा गकंक

 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं। तमाम मीडिया चैनल्स में उनकी सरकार के कामकाज पर डिबेट शो चल रहे हैं। मोदी सरकार के पार्ट-2 के दो साल पूरे होने पर कई सारे सर्वे भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक डिबेट शो निजी न्यूज चैनल आजतक पर चल रहा था, जिसमें मोदी सरकार के कामकाज पर चर्चा हो रही थी। इसमें एक तरफ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत थीं।

दोनों के बीच गहमा-गहमी-

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा पर बेरोजगारी, कोरोना, गरीबी रेखा जैसे तमाम आरोप लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि बीजेपी ने आकर देश की बड़ी संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचाया। श्रीनेत ने कहा कि आपकी सरकार तो चीन की नाम लेने से भी डरती है वहीं इंदिरा गांधी ने विश्व का भूगोल बदलकर पाकिस्तान के दो टुकड़ें कर दिए। इसी पर संबित पात्रा भी भड़क गए और दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो गई।

भारत चीन मुद्दे पर भिड़े दोनों प्रवक्ता-

भारत और चीन के मुद्दे पर बहस चल रही थी। बात देशद्रोह तक पहुंच गई। संबित पात्रा ने कहा कि मैं बताता हूं कि देशद्रोह क्या होता है। उसके बाद पात्रा ने कहा कि जब डोकलाम में स्टैंडऑफ चल रहा हो और पूरा कांग्रेस का कुनबा चाइनीज टेंट के नीचे पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पहले तो बोल रहे थे कि हम नहीं लेकिन जब तस्वीर सामने आ गई तो कहने लगे हां हम गए थे। पात्रा यहीं तक नहीं रुके उन्होंने 2008 की घटना का जिक्र किया और कहां की मां और बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) दोनों चीन जाते हैं और वहां पर जाकर साइन करके आ जाते हैं न जाने कितने पैसों का आदान-प्रदान होता है। 

सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा के बीच बहस तेज हो गई और फिर श्रीनेत ने कहा कि अभी ये जोकरपंती करेंगे इतने में पात्रा ने कहा कि हटाओ राहुल गांधी को। ये राहुल गांधी का नाम क्यों ले रही हो। बस इसके बाद थोड़ी गर्मा गर्मी और हुई फिर सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा का बोल दिया। श्रीनेत ने कहा तू तो गंदी नाली का कीड़ा है।

बीजेपी प्रवक्‍ता आदित्‍य झा ने लिखा, जनता जो लगातार कांग्रेस की पिटाई कर रही है उससे इनकी मानसिक हालात भी ख़राब हो गयी है अगर नेता नहीं रहे है तो कम से कम ऐसे प्रवक्ता तो मत भेजिए राहुल गांधी बाबा।' मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा कि 'ये कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं... राष्ट्रीय! भाषा इस तरह की उपयोग में लेती हैं जैसे किसी माफिया गिरोह की प्रवक्ता हों।' आदित्‍य त्रिवेदी ने कहा, "ये कैसी भाषा है? राहुल गांधी जी आप इस भाषा का समर्थन करते है? सोचिए अगर ऐसी भाषा संबित जी ने उपयोग की होती तो तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग का हंगामा किस कदर होता।"

नालियों में गोबर बहाने वालों पर कपिलदेव अग्रवाल ने दिए कार्रवाई के आदेश



मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 38 व  41 का औचक निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया व नालियों में गोबर बहाकर सफाई व्यवस्था को चौपट करने का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह तथा अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेट्री इंस्पेक्टर्स के साथ नगरपालिका द्वारा वार्डो में की जा रही साफ सफाई, सैनिटाइजर कार्य, आदि का निरीक्षण किया। नालियों में जमी गंदगी देखकर मंत्री कपिल देव ने नाराजगी व्यक्त की और नगरपालिका अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए नालियों में बह रहे गोबर, गंदगी, कूड़ा करकट को तुरंत साफ़ कराए जाने व ऐसे पशुपालक जो गंदगी करने के साथ साथ पानी का भी दुरूपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने मोहल्लेवासियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। वहीं कई दुकानदारों से पूछा कि पुलिस परेशान तो नहीं कर रही है। उन्होंने वार्डों में मिले सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों का भी हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया तथा सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री कपिल देव ने नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह को निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्डो का निरिक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करें निरिक्षण के दौरान उन्होंने सडकों को गड्ढामुक्त करने तथा टूटी हुई सडकों को जल्द से जल्द बनवाये जाने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने वार्ड सभासद अमित कुमार उर्फ़ बोबी तथा मनीषा तायल से अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन, आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की। 

कपिल देव ने कोरोना अवधि में मृत पूर्व सभासद अशोक उर्फ़ पप्पन, अनिल जैन (कालू), भारत विकास परिषद् के वरिष्ठ सदस्य मास्टर राधेश्याम सिंघल, के परिजनों से भेट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,  मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, रविंद्र जैन, राहुल वर्मा, अमित जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिले में 1041 एक्टिव केस और तीन मौतें, कर्फ्यू में राहत अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना कर्फ्यू में ढील की मंजिल अभी दूर नजर आ रही है। आज 51 मामले मिले और 175 डिस्चार्ज हुए। इसके बाद भी जिले में कोरोना के 1041 मामले बचे हैं। यह आंकड़ा छह सौ से नीचे आने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। आज तीन लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--31-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--716

 

TOTAL NEGATIVE--686


TOTAL RTPCR POSITIVE 30


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --7


PVT LAB POSITIVE --14


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --51* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30084


TOTAL DISCHARGE --175


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28790


TOTAL DEATH---3


CUMMULATIVE DEATH- 253


TOTAL ACTIVE CASE--1041

बागपत और बिजनौर समेत छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत

 


लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार छूट दी है. जिसमें देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन जिलों में बीते 24 घंटे में 600 से कम केस आए हैं. अब प्रदेश के 61 ज़िले छूट की श्रेणी में आ गये है. नए निर्देशों के मुताबिक 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी.

क्या खुला और क्या बंद1- कोरोना की रोकथाम से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.

ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

 


मुजफ्फरनगर । खतौली इलाके में ट्रैक्टर के बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी युवक सूरज कई दिन पूर्व ट्रैक्टर द्वारा रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी निवासी अपने बहनोई टिंकू पुत्र महावीर के यहाँ आया था। बताया गया कि रविवार दोपहर बाद वापस लौटते समय गांव मुजाहिदपुर के राजबाहे की पुलिया के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से सूरज गम्भीर घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे से घायल सूरज को निकालकर रतनपुरी पुलिस को सूचना दी। बताया गया पुलिस के मौके पर आने से पहले गम्भीर घायल सूरज ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा सूरज की अचानक मौत होने की ख़बर देने से परिजनों में कोहराम मच गया।कुछ ही देर में रोते पीटते परिजन मौके पर आ गये। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...