बुधवार, 31 मार्च 2021

बचत और पीपीएफ पर घटा ब्याज


 नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर  घटाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई हैं। नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।

पीपीएफ पर ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ के जरिए निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से मायूसी मिली है। ऐसा इसलिए, क्योंंकि इसके ब्याज दर में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। अभी तक इस पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जो कि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह 5 साल की नेशनल सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में 90 बेसिस प्वाइंट की कमी हुई है। पहले इस पर 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता था। अब यह घट कर 5.9 फीसदी रह गया है।

दो दिन राहत फिर सताएगी जबरदस्त गर्मी


 नई दिल्ली। हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों  में अगले दो दिनों में कुछ राहत मिलेगी क्योंकि तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। लेकिन तीन अप्रैल से मैदानी इलाकों में फिर लू चलने की आशंका है। जबकि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। पिछले चार-पांच दिनों में देश के कई हिस्सों, खासकर राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग  ने कहा है कि गर्मी के आगामी मौसम (अप्रैल से जून) में उत्तर, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है। दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है।

कवियों की होली में चली व्यंग्य की पिचकारियाँ


मुजफ्फरनगर । होली के पावन पर्व के सुअवसर पर "शब्द संसार साहित्यिक मंच" मुजफ्फरनगर द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ शब्द संसार मंच की संस्थापिका सविता वर्मा 'ग़ज़ल' सभी आमंत्रित कवि-कवियित्रियों को होली के पावन पर्व की शुभ मंगलकामनाएं देकर किया।

कुशल संचालन मनु श्वेता 'मनु' खतौली ने इन पंक्तियों के साथ किया-

"आज तो गिरह मन की खोलो।

एकता की पिचकारी में

रंग पर का घोलो"।

अजंलि गोयल किरतपुर ने माँ सरस्वती की वंदना व सुंदर काव्यपाठ कर किया।

नजीबाबाद ने नीमा शर्मा "हँसमुख'' ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की 

 "इस बार होली ,ना भाये मेरी माँ

एक तेरे जाने का है गम 

बहना में बसती थी मेरी जाँ । । 

 सुमन प्रभा मुजफ्फरनगर ने अपनी सुंदर रचना सुनाकर सबका मन मोह लिया।

 भुला कर द्वेष दिलों से

आओ हम होली खेलें

रंगों भरी इस बेला पर

दुश्मन को भी संग लेले।। 


राकेश दुलार ने अपनी कविता के माध्यम से 

अजन्मी बेटी की व्यथा को कुछ यूं बयाँ किया-

 रो रोकर बेटी अपनी अपनी फरियाद सुनाये

मत मारो कोख में हमको,मत करो भ्रूण हत्याएं।


रश्मि लहर लखनऊ से ने बहुत एक से बढ़कर एक होली की रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी।-

सजा लो  कल्पना के  रंग

रंगोली-नेह की  रख लो

गले मिल लो शगुन से तुम

हृदय उत्साह से ढक लो..।

वीर सिंह 'फ़राज़' मुजफ्फरनगर ने अपनी होली की सुंदर प्रस्तुति के द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दिये-


 शौक़ की महफ़िल 

बढ़ाएं  प्यार  होली   पर,

गिराएं  आओ नफ़रत की

हर इक दीवार होली पर।।

वरिष्ठ कवियित्री सुशीला शर्मा मुजफ्फरनगर ने उत्कृष्ट गीत सुनाकर रंगों से सराबोर कर दिया-

 हमारा तन-मन रंग डाला।

बड़ा हठीला श्याम

 साँवरा ,

गोकुल का ग्वाला।।


डॉ.रिजवान छपार ने बेहद उम्दा अशआर पेश किये-

खुद को इतना भी न सताया कर

कभी खुल के भी मुस्कुराया कर

गैरों की ख़ातिर सज़े दस्तरख़्वान।

रिश्तें अपनों से भी  निभाया कर।।


पवन भारतीय मुजफ्फरनगर ने बहुत सुंदर होली की रचनाएं सुनाई-

 रंग, गुलाल, अबीर से तुम ,

खेलों ऐसे होली ।

खुशी में झूमें बूढ़े , बच्चे,

मिलकर सखा सहेली ।।


महेश वर्मा हापुड़ ने आज के हालात पर  व्यंगात्मक प्रस्तुति दी-

हो आजकल बेरंग क्यूं त्यौहार है।

क्यूं नहीं दिल में जगह, क्यूं आपसी तकरार है।।

रंग तो थोड़े मिलेंगे, होली के, बाजार में...

रंग बदलने वाले गिरगिट की यहां भरमार है।।

आयोजन के अन्त में सविता वर्मा 'ग़ज़ल' (संस्थापिका शब्द संसार साहित्यिक मंच) ने सभी आमंत्रित कवि व कवियित्रियों का आभार व्यक्त किया।

किसान कर रहे संसद कूच की तैयारी


नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने संसद कूच का एलान किया है। किसान मई के पहले सप्ताह में महिलाओं की अगुवाई में संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे। किसानों ने फैसला किया है कि सभी बॉर्डर से एक साथ पैदल मार्च करते हुए संसद के लिए निकलेंगे। संसद जाने के लिए तारीख जल्द ही तय करके घोषणा की जाएगी। 10 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे के लिए जाम किया जाएगा। इससे पहले पांच अप्रैल को देशभर में 736 जिलों में एफसीआई के कार्यालय के बाहर 11 बजे से शाम छह बजे तक धरना प्रदर्शन होगा। 

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी, एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह बुर्जगिल, सतनाम सिंह अजनाला, रविंदर कौर, सरदार संतोख सिंह, जोगेंद्र नैन, प्रदीप धनखड़ ने बताया कि संसद कूच में महिलाएं, दलित, आदिवासी, बहुजन, बेरोजगार युवा समेत समाज का हर तबका शामिल होगा। इसमें शामिल होने के लिए बॉर्डर तक लोग ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में पहुंचेंगे और बॉर्डर से आगे नेताओं की अगुवाई में पैदल दिल्ली कूच होगा। किसान नेताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जिस तरह से पुलिस ने किसानों को गुमराह किया था, ऐसा इस बार नहीं होगा। 

चढूनी ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। पीएम कहते हैं कि एमएसपी था और वह आगे भी रहेगा। जबकि गृह मंत्री अमित शाह से जब किसानों की बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि सरकार पूरी फसल नहीं खरीद सकती। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो पीएम संसद में सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात कह दें। उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून पूरी तरह रद्द कराकर ही किसान घर लौटेंगे। 


यह फैसले हुए

पांच अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाया जाएगा और देशभर में एफसीआई के कार्यालयों का घेराव करेंगे

10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) को जाम किया जाएगा 

13 अप्रैल को वैशाखी का त्योहार और खालसा दिवस दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा

14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा

एक मई को मजदूर दिवस दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा

मई के पहले सप्ताह में संसद कूच किया जाएगा

तेज हवा में गिरा पेड, युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज चली तेज हवा युवक की मौत का कारण बन गयी। 

भोपा निवासी 20 वर्षीय आशु पुत्र नैपाल सिंह बुधवार को मलपुरा गांव में मजदूरी पर पेड काटने का कार्य कर रहा था। तेज हवा के कारण अचानक पेड़ टूटकर आशु के ऊपर गिर गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा पर लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैपाल सिंह पर पूर्व में भी इस प्रकार की विपदा घट चुकी है। पूर्व में नैपाल सिंह का एक जवान पुत्र व एक जवान पुत्री की विभिन्न हादसों में मौत हो चुकी है। नैपाल सिंह के अब चार पुत्रियां हैं। दो जवान पुत्रों व एक पुत्री को खोने के बाद नैपाल सिंह व उनकी पत्नी गमजदा हैं तथा परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है।

लाखों की लूट और डबल मर्डर में चार को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर 10) बलराज सिंह ने लाखों रुपए के सामान से भरा ट्रक लूटने के बाद बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव गांव जौलीगढ़ निवासी ट्रक के ड्राईवर मुशाहिद व उसके साथी क्लीनर की हत्या करने के आरोप में चार अभियुक्तों को दोषी मानकर आजीवन कारावास एवं विभिन्न धाराओं में 41 हजार रुपए प्रत्येक अभियुक्त पर अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 22 फरवरी 2015 को थाना नई मंडी पर मुकदमा दर्ज कराया था कि बाला जी ट्रांसपोर्ट गाजियाबाद के ट्रक को लगभग 21 लाख रुपए के सामान समेत लूटकर बदमाशों ने उसके ड्राईवर बुलंदशहर के जौलीगढ गांव निवासी मुशाईद पुत्र बून्दू उसके साथी क्लीनर की हत्या कर शव को फेंक दिया है। इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव टवारसी निवासी गिरोह के चार सदस्यों मुजम्मिल, नाजिम, इमरान व नौशाद को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया था। इस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में पेश होने के बाद मामला सेशन्स सुपुर्द होने पर मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर दस) बलराज सिंह की अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने आरोप साबित करने को कुल 11 गवाह पेश किए। सेशन्स कोर्ट नंबर दस के पीठासी अपर सत्र न्यायाधीश बलराज सिंह ने गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चारों अभियुक्त मुजम्मिल, नाजिम, इमरान व नौशाद को ट्रक व सामान लूटने तथा ड्राईवर व क्लीनर की हत्या करने का दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 394 के अंतर्गत दस वर्ष कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 10 हजार रुपया जुर्माना, धारा 302/ सपठित 34 के तहत आजीवन कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 20 हजार रुपया जुर्माना, धारा 201 के तहत 5 वर्ष का कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 5 हजार रुपया का जुर्माना, धारा 411 के तहत 2 वर्ष का कठोर कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर एक हजार रुपया का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।

महिला कांस्टेबल से रेप में डीआईजी सस्पेंड


नई दिल्ली। सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला कॉन्स्टेबल से रेप का मामला दर्ज होने के बाद डीआईजी को सस्पेंड कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, एक 30 वर्षीय सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल द्वारा सीआरपीएफ के डीआईजी स्तर के अधिकारी और अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह और अन्य के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में मामला भी दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद अब मुख्य आरोपी डीआईजी खजान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

जिले में कोरोना के मामले प्रदेश स्तर पर बताए 24 जिला स्तर पर सिर्फ पांच

 मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की स्थिति काफी उलटपुलट बनी हुई है। आज मुजफ्फरनगर के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं। इसके विपरीत प्रदेश स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 24 बताई गई है। अब ऐसे में इस बात को लेकर असमंजस बन रहा है कि जिला स्तर और प्रदेश स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में इतना अंतर क्यों है। क्या स्वास्थ विभाग आंकड़ों के साथ खेल कर रहा है। प्रदेश स्तर के मुजफ्फरनगर जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं। दूसरी आज जिला स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में 5 कोरोनावायरस संक्रमित बताए गए हैं। जबकि प्रदेश स्तर पर जारी रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की कोरोनावायरस के कारण मौत बताई गई है।


रसोई गैस के दामों में कमी

 


नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस (एलपीजी ) यूजर्स के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई यह कटौती 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 809 रुपये हो जाएगा, जो कि अभी 819 रुपये है। यह बात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट में कही है। दिल्ली के अलावा, दूसरे मार्केट्स में भी सिलेंडर के दाम इतने ही घटाए गए हैं।

श्रीराम कालेज के छात्रों ने बनाई आर्गेनिक कीटनाशक


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के कृषि विभाग के छात्रों द्वारा बनाई गई कीटनाशक दवा काफी कारगर साबित हो रही है। 

श्रीराम कॉलेज के कृषि विभाग के छात्रों द्वारा एक कार्बनिक (आर्गेनिक) कीटनाशी दवाई तैयार की गयी। विभाग के अध्यापकों तथा छात्रों ने खेती में प्रयोग हो रहे रसायन को कम करने के लिए इस दवाई को तैयार किया। छात्रों के द्वारा बताया गया की आज के समय में रसायनो का प्रयोग अधिक हो रहा है जिसका दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल रहा है। ये जहरीले पदार्थ किसी भी रूप में हमारे तथा पालतू पशुओ के अंदर प्रवेश करते है जिससे खतरनाक बीमारिया फैलती है। इनके द्वारा हमारी मिटटी के अंदर तथा बाह्रय रहने वाले लाभदायक सुक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है जो फसल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए इस कीटनाशी घोल को तैयार किया गया। बनाये गए घोल को तैयार करने के लिए ५ कि.ग्रा पार्थेनियम घास, ५ कि.ग्रा नीम की पत्ती, ५०० ग्राम गावमूत्र, ५० ग्राम रीठा पावडर, ३ कि.ग्रा १० दिन पुरानी लस्सी ली गयी । पहले पार्थेनियम तथा नीम के पत्तो के ५ लीटर पानी में पकाया जब पानी पकते हुए १ लीटर के आसपास रह गया तो इस पानी को छान लिया। इस पानी को ठंडा होने के बाद इसमें बाकि सामग्री को मिश्रित किया गया ओर १० दिन के लिए रख दिया गया। १० दिन बाद इसको छान लिया प्राप्त घोल एक कीटनाशी के रूप में प्राप्त हुआ । इस घोल से ५०० ग्राम लिया ओर १४ लीटर पानी के साथ स्प्रेयर की सहयता से छिड़काव किया गया जिसका प्रभाव ३ दिन के अंदर ७० प्रतिशत देखने को मिला। इस दवाई को किसान घर पर ही तैयार कर सकते है।  कृषि विभाध्यक्ष डॉ0 नईम ने बताया की इस दवाई को तैयार करने में लगी सामग्री पूरी तरह ऑर्गेनिक है जिसमे किसी तरह का कोई रसायन नहीं मिलाया गया। हमारे जीवन में बीमारियों से बचने के  लिए ऑर्गेनिक खेती की क्रिया को अपनाना होगा।  ऑर्गेनिक फसल उत्पादन से आय भी बढाई जा सकती है क्योकि बाजार में आर्गेनिक कृषि उत्पाद का मूल्य अधिक है तथा मांग भी बढ़ रही है। ऑर्गेनिक खेती रासयनिक खेती से सस्ती एवं लाभदायक है। उधान विज्ञानं के सहायक प्रवक्ता डॉ. कटार सिंह ने बताया की यह दवाई फल एवं सब्जी में लगने वाले किट पर अधिक प्रभावशाली रहेगी जिससे फल एवं सब्जी को बिना रसायन के प्रयोग से बचाया जा सकेगा। 

श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 आदित्य गौतम ने छात्रों एवं कृषि विभाग के अध्यापको को बधाई देते हुए कहा के इस तरह के शोध जीवन में आने वाली बीमारियो को दूर कर देते है तथा विभाग को भविष्य में ऐसे शोध करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर डॉ सौरभ जैन, डॉ विनीत शर्मा, आबिद, मुकुल, श्रेया, हिमांशु गौतम, अनमोल, रोहित एवं कृषि विभाग के समस्त छात्र मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...