सोमवार, 22 मार्च 2021

साक्षात भगवान श्रीकृष्ण की वाणी है गीता : संत ज्ञानानंद जी



 मुजफ्फरनगर। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा है कि गीता साक्षात भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप है। उनकी वाणी जगत में प्राणी मात्र के कल्याण के लिए है। 

जिओ गीता श्री कृष्ण परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानानंद जी महाराज ने अपना प्रवचन में कहा कि गीता जीवन का गीत और संगीत दोनों है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है और संकटों से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। गीता ने एक और जहां धर्म के लिए युद्ध का संदेश दिया वहीं शांति के साथ जीने का मार्ग भी दिखाया है। इस अवसर पर भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता, अतुल गर्ग, राकेश बिंदल, डॉ मनोज काबरा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल,  अचिन्त मित्तल, होतीलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शुकतीर्थ खादर में ताबड़तोड़ छापों में पकडी अवैध शराब

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से नकेल कसी हुई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आबकारी विभाग की टीम और भी सक्रिय हो गई है। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी और आबकारी टीम के द्वारा भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल के खादर क्षेत्रों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र से लगभग 45 लीटर अवैध शराब, खाम एवं शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए। मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वही आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप ने भी खतौली थाना क्षेत्र में सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी हृदय नारायण सिंह के साथ खतौली तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामों के चौकीदारों के साथ बैठक की। जिसमें चौकीदारों को ग्राम में अवैध शराब पिलाने एवं अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त नजर रखने तथा कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप ने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया। जनपद में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

पंचायत चुनाव आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ जानिए


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट में कब सुनवाई होगी इस पर अभी संशय बरकरार है। कोर्ट में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर जो अर्जी दाखिल की गई है, उसमें कुछ तकनीकी खामियां हैं। नियमों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी की तकनीकी कमियों को दूर करने के बाद ही मामले को किसी सुप्रीम कोर्ट के जज की बेंच में सुनवाई के लिए लगाया जाता है।दरअसल सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ अपील दखिल की गई है, जिसमें हाई कोर्ट ने 2015 को आधार बनाकर यूपी में पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का आदेश दिया था। साथ ही, 25 मई तक पंचायत चुनाव कराने को कहा था।

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि उनके पक्ष को हाई कोर्ट में नहीं सुना गया। ऐसे में हाई कोर्ट के फैसले पर विचार किया जाए। हाई कोर्ट के फैसले के बाद नई व्यवस्था से सारे ग्राम पंचायत के समीकरण में बदलाव हो गया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण तय करने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के नई आरक्षण प्रक्रिया को खारिज करने के साथ ही जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 25 मई तक संपन्न कराने के भी आदेश दिए था।

पंचायत चुनाव को लेकर गाइड लाइन जारी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के लिए फाइनल आरक्षण लिस्ट का 26 मार्च को प्रकाशन हो जाएगा। इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इस बीच सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइन्स जारी की हैं। सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। 

पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी या उनके द्वारा नामित स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव के लिए प्रशिक्षण में शामिल होने वाले और पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों की रवानगी के समय उनकी थर्मल स्कैनर से जांच की जाए। विकास खण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को या उनके द्वारा नामित डाक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किया जाना सुनिश्चत करेंगे। नोडल अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बर चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी को उपलब्ध करवाएं।

साबुन, पानी और सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने पर रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी और सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी और इसका प्रयोग करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क के बगैर रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं होगी। अन्य प्रत्याशियों और उनके साथ आने वाले व्यक्तियों को इंतजार करने के लिए बाहर बैठने की व्यवस्था इस तरह की जाए, जिससे उचित सामाजिक दूरी बनी रहे।

सभी उम्मीदवारों, दलों व समूहों को जनसभा, नुक्कड़ सभा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किये जाएं। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वसंतोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति

 मुजफ्फरनगर l




वसंतोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्त्रम में उदीयमान गायक और गायिकाओं ने अपने गीतों और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि संगीत एक साधना है जिसके माध्यम से जीवन की दिशा और दशा बदल जाती है।

भोपा रोड पर बीती शाम संगीत सरिता म्यूज़िक सेन्टर गांधी कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित संगीत संध्या में प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, देवराज पंवार, डॉ.एस.सी. कुलश्रेष्ठ, समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विपुल भटनागर, अधिवक्ता एन.के.अरोरा, मुकेश लाल, विजय कुमार शर्मा, पंडित संजीव शंकर, अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन व राकेश कुमार राठी ने किया। संस्था निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा ने निलेश मिश्र व विशेष मिश्र के साथ स्वस्ति वाचन पाठ किया। सरस्वती वन्दना एवं वंदेमातरम गाकर संगीत संध्या की शुरुआत हुई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागियों प्रियंका गर्ग, पारूल गर्ग, सुगंधा, विमला देवी, सिमरन कश्यप,राज्यश्री काजल, प्रणव दिक्षित, यश खन्ना, वंशिक धीमान, समक्ष सिंघल, सक्षम अग्रवाल, श्रीश गर्ग, नचिकेता, पलविन्दर सिंह, राजीव सिंघल, विकास कुमार, वांशिक धीमान, जयकुमार, सौरभ मित्तल, ने गायन एवं वादन की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुत दी। समाज में उल्लेखीय योगदान के लिए कवियत्री विनय लक्ष्मी भटनागर, एवम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नीशू कुमार को सम्मानित किया गया। पंडित दिलीप मिश्रा द्वारा स्वर बद्ध देश भक्ति समूहगान लक्ष्य ना ओझल होने पाए सुनाकर देशभक्ति की अलख जगाई। ग्रेटर नोएडा से टी.जे.जोन जॉय सर के नेतृत्व में आये स्पार्क दा मलोडी मेकर्स ने संगीत संभाला। प्रमुख उद्योगपति पंकज अग्रवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, महेश जिंदल, धर्मपाल कपूर, मनमोहन जैन, पीयूष अग्रवाल, संदीप भारद्वाज, प्रवीण शर्मा व विकास राणा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मंगेश त्यागी, संदीप भारद्वाज, प्रदीप धनगर, सोहन कुमार, विपिन, लोकेश शर्मा व अमित शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्त्रम का संचालन नीलम त्यागी ने किया।

छपार थाना क्षेत्र में हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

 मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे एक को दिल्ली रेफर किया गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाना क्षेत्र के बसेडा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रवीण पुत्र सीताराम अपने साथी अनिल पुत्र समन्दर, अश्वनि पुत्र राकेश आदि के साथ बीती रात पुरकाजी थाना क्षेत्र के रजकल्लापुर गांव से मकान का लैंटर डालकर लैंटर मशीन लेकर वापिस अपने गांव बसेडा जा रहे थे। रात में आठ बजे के लगभग हरिनगर गोधना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। जिससे प्रवीण की पुरकाजी अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। जबकि दोनों अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमे एक और गंभीर घायल को दिल्ली रेफर किया गया।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया यह बड़ा फैसला

 लखनऊ l


यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने चिंता जताई है। संक्रमण को रोकने के लिए सीएम ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पर कड़ाई की जाए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयर पोर्ट पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए। कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए। सभी डीएम व सीएमओ कोविड वैक्सीनेशन की नियमित समीक्षा करें। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से चलाया जाए। इसमें एक विंग गठित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा अधिकारियों की कोरोना को लेकर बैठक थोड़ी देर में, हो सकता है बड़ा फैसला

 लखनऊ l यूपी में बढ़ रहे कोरोना केस के बीच सीएम योगी ने आज शाम 7.30 बजे एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस दौरान कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री, एसीएस होम, डीजीपी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के लोग भी मौजूद रहेंगे।


यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या प्रदेश में पिछले सात मार्च से अब तक करीब चार गुना बढ़ी है। वहीं राजधानी लखनऊ में बीते एक सप्ताह में संक्रमण छह गुना बढ़ा है। गनीमत यह है कि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में अभी बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। 

पहले खुद दुष्कर्म कर वीडियो बनाई, फिर तीन भाईयों को परोसा


 मुजफ्फरनगर । शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे अपने तीन भाइयों को परोस दिया। आरोपी तीनों भाइयों ने पीडिता के साथ सामूहिक दुराचार किया। पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम संबंध गांव के एक आरोपी के साथ हो गया। आरोप है कि आरोपी उससे शादी का झांसा देकर दुराचार किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने गाजियाबाद से फर्जी निकाह नामा तैयार करा दिया। उसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। आरोप है कि पीडिता के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने तीन भाइयों के सामने परोस दिय। आरोप है कि उसके तीनों भाइयों ने पीडिता के साथ सामूहिक दुराचार किया। वीडियो वायरल करने की धमकी से पीडिता चुप रही। आरोप है कि 21 मार्च को आरोपी का भाई अपने एक अन्य साथी के साथ उसके मकान में घुस आए और उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से धमकी देकर फरार हो गए। पीडिता ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई


मुजफ्फरनगर । हत्यारे अभियुक्त को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है। 

बताया गया है कि वर्ष 2010 में अभियुक्त द्वारा वादी के लडके की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी  के परिणाम स्वरूप एडीजे-07 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 75 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्तगण का नाम सोनू उर्फ सोहन पुत्र चमन सुनार निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी बताया गया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...