सोमवार, 22 मार्च 2021

शुकतीर्थ खादर में ताबड़तोड़ छापों में पकडी अवैध शराब

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से नकेल कसी हुई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आबकारी विभाग की टीम और भी सक्रिय हो गई है। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी और आबकारी टीम के द्वारा भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल के खादर क्षेत्रों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र से लगभग 45 लीटर अवैध शराब, खाम एवं शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए। मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वही आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप ने भी खतौली थाना क्षेत्र में सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी हृदय नारायण सिंह के साथ खतौली तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामों के चौकीदारों के साथ बैठक की। जिसमें चौकीदारों को ग्राम में अवैध शराब पिलाने एवं अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त नजर रखने तथा कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप ने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया। जनपद में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...