सोमवार, 22 मार्च 2021

साक्षात भगवान श्रीकृष्ण की वाणी है गीता : संत ज्ञानानंद जी



 मुजफ्फरनगर। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा है कि गीता साक्षात भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप है। उनकी वाणी जगत में प्राणी मात्र के कल्याण के लिए है। 

जिओ गीता श्री कृष्ण परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानानंद जी महाराज ने अपना प्रवचन में कहा कि गीता जीवन का गीत और संगीत दोनों है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है और संकटों से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। गीता ने एक और जहां धर्म के लिए युद्ध का संदेश दिया वहीं शांति के साथ जीने का मार्ग भी दिखाया है। इस अवसर पर भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता, अतुल गर्ग, राकेश बिंदल, डॉ मनोज काबरा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल,  अचिन्त मित्तल, होतीलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...