सोमवार, 22 मार्च 2021

वसंतोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति

 मुजफ्फरनगर l




वसंतोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्त्रम में उदीयमान गायक और गायिकाओं ने अपने गीतों और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि संगीत एक साधना है जिसके माध्यम से जीवन की दिशा और दशा बदल जाती है।

भोपा रोड पर बीती शाम संगीत सरिता म्यूज़िक सेन्टर गांधी कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित संगीत संध्या में प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, देवराज पंवार, डॉ.एस.सी. कुलश्रेष्ठ, समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विपुल भटनागर, अधिवक्ता एन.के.अरोरा, मुकेश लाल, विजय कुमार शर्मा, पंडित संजीव शंकर, अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन व राकेश कुमार राठी ने किया। संस्था निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा ने निलेश मिश्र व विशेष मिश्र के साथ स्वस्ति वाचन पाठ किया। सरस्वती वन्दना एवं वंदेमातरम गाकर संगीत संध्या की शुरुआत हुई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागियों प्रियंका गर्ग, पारूल गर्ग, सुगंधा, विमला देवी, सिमरन कश्यप,राज्यश्री काजल, प्रणव दिक्षित, यश खन्ना, वंशिक धीमान, समक्ष सिंघल, सक्षम अग्रवाल, श्रीश गर्ग, नचिकेता, पलविन्दर सिंह, राजीव सिंघल, विकास कुमार, वांशिक धीमान, जयकुमार, सौरभ मित्तल, ने गायन एवं वादन की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुत दी। समाज में उल्लेखीय योगदान के लिए कवियत्री विनय लक्ष्मी भटनागर, एवम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नीशू कुमार को सम्मानित किया गया। पंडित दिलीप मिश्रा द्वारा स्वर बद्ध देश भक्ति समूहगान लक्ष्य ना ओझल होने पाए सुनाकर देशभक्ति की अलख जगाई। ग्रेटर नोएडा से टी.जे.जोन जॉय सर के नेतृत्व में आये स्पार्क दा मलोडी मेकर्स ने संगीत संभाला। प्रमुख उद्योगपति पंकज अग्रवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, महेश जिंदल, धर्मपाल कपूर, मनमोहन जैन, पीयूष अग्रवाल, संदीप भारद्वाज, प्रवीण शर्मा व विकास राणा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मंगेश त्यागी, संदीप भारद्वाज, प्रदीप धनगर, सोहन कुमार, विपिन, लोकेश शर्मा व अमित शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्त्रम का संचालन नीलम त्यागी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...