मंगलवार, 12 जनवरी 2021

डाॅ. मामचंद का भाजपाईयों ने किया स्वागत



 मुजफ्फरनगर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री तथा पूर्व विधायक डाॅ मामचंद का आज  भाजपा कार्यालय परजोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित वर्गांे के कल्याण लिए 59 करोड का बजट जारी किया है। इससे इन वर्गों के बच्चों को छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इन वर्गों के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसमें दस लाख रूपये तक बिना गारंटी के कर्ज की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सात दशकों तक इन वर्गों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। पहली बार भाजपा की सरकार ने ठोस योजनाएं बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोडने का काम किया है। इस कार्य में सरकार के साथ भाजपा के संगठन ने भी काफी अच्छा कार्य किया है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि अनुसूचित समाज को आर्थिक व सामाजिक भागीदारी दिलाकर विकास के पथ पर आगे बढाने में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुंडीर, डाॅ. पुरूषोत्तम, संजय गर्ग, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में बुधवार से किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का होगा आयोजन



मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में किसानो की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है। उन्होने बताया कि विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण एवं किसान की आमदनी दोगुना करने का एक विशेष अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड बघरा, चरथावल एवं विकास खण्ड खतौली में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम 13 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से क्रियान्वित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में देय सुविधाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनीध्स्टाल लगाये जायेगें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण(आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि एवं सहवर्गी सैक्टर के गठित स्वयं सहायता समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगायी जायेगी, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पराली अवशेष प्रबन्धन मंे उपयोगी यन्त्रों से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विशिष्ट कार्य करने वाले चयनित प्रगतिशील कृषकों को पुरूस्कारध्प्रशस्ती पत्र का वितरण तथा लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृति पत्रध्प्रमाण पत्रध्कृषि यन्त्र आदि का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जायेगा तथा कृषि विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिको के द्वारा कृषकोें को नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि एवं कृषि से जुडी तकनीकी समस्याओें का निराकरण भी किया जायेगा।

जनपद के सभी कृषक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवीनतम उत्पादन तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित तकनीकी समस्याओं एवं शकांओं का निराकरण प्राप्त करें।

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण




 मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज विभिन्न संगठनों ने टाउन हाल रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्र(ासुमन अर्पित किए।  प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर तमाम सगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों ने भी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ना केवल दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का बढाया और सम्मान दिलाया, बल्कि युवाओं को अपने देश के साथ संकल्पों के प्रति भी जागृत करने का कार्य किया। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढने का कार्य करना है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं व स्कूली छात्रों ने तिरंगा रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद  जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई और सौगंध खाई की हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों नियमों और पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। 

 बेसिक शिक्षा विभाग और आचार्य कुल की ओर से बहुत धूमधाम से मनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ सविता डबराल, आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष  होती लाल शर्मा एवम अन्य सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प समर्पित किए। इस अवसर पर आचार्य कुल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


अंजू अग्रवाल ने झांसी रानी मार्ग के चैडीकरण का कार्य करने के दिन निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पालिका अध्यक्षा  अंजू अग्रवाल  के द्वारा सौंदर्यीकरण के दृदृष्टिकोण से झांसी की रानी परिसर का निरीक्षण किया गया उपस्थित अधिकारियों को आवागमन की  जन सुविधा के दृदृष्टिगत डबल ट्रेक सुंदर स्वीकृत कार्य योजना के बारे में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश दिए गए। 

इससे पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  द्वारा पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ टाउन हाल रोड स्थित स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष संसार में कभी-कभी जन्म लेते हैं। उन्होंने अपना सन्यासी जीवन व्यतीत किया और 39 वर्ष की अल्पायु में ही अपने विचारों को दुनिया में जीवित करते हुए  परलोक चले गए।  पालिका अध्यक्ष द्वारा महावीर चैक से प्रकाश चैक के मध्य नाला सफाई टीम के सफाई मित्रों से नाले पर से पत्थर एवं लोहे के जाल हटवाते हुए रोबोट मशीन के माध्यम से  पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस मौके पर  अंजू अग्रवाल द्वारा कहा गया अब मुझे दावे के साथ यह कहने में कोई गुरेज नहीं की नाला सफाई के मामले में हम अपने आप को प्रदेश में नंबर वन मानते हैं। अब हमारे हौसले इतनी बुलंदी पर पहुंच चुके हैं की सर्दी गर्मी बरसात के मौसम अब कोई आड़े नहीं आते हैं। तत्पश्चात  पालिका अध्यक्ष  द्वारा पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ सर्राफा बाजार का निरीक्षण करते हुए वहां पर कुवे का निरीक्षण करते हुए वहां पर जन सुविधा हेतु वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा आवास विकास काॅलोनी में नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा हो रही सफाई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कालोनी वासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया।

इसके बाद पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति  अभिषेक अग्रवाल फुटबाॅल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और मैच का आनंद लिया । उन्होंनंे विजेता टीम को  ट्राॅफी दी । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अलावा जेई  कपिल कुमार, शरद गुप्ता, टी एस आरडी पौडवाल, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक विकास कुमार, परवीन कुमार, अशोक पाल, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कोविड प्रोटोकाॅल से मायावती का जन्म दिन मनाएं



मुजफ्फरनगर। डीएम ने बसपा के वरिष्ठ नेताओं को कोविड प्रोटोकाल से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के आयोजन की इजाजत दी है।  

आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार व वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी जियाउर्रहमान अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर बसपा के पदाधिकारियों ने 15 जून को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को लेकर जन्मदिन मनाने के परमिशन मांगी । उन्होंने कहा कि मायावती जी अब की दफा बिल्कुल सादगी से अपना जन्मदिन मना रही है क्योंकि किसान कृषि बिल को लेकर कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर पड़े है।  इसी के लिए हम कोविड-19 को देखते हुए परमिशन लेने आए हैंै। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बसपा के पदाधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि खुद बसपा जिला अध्यक्ष कार्यक्रम की परमिशन मांगने जिलाधिकारी के पास आए। वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान ने बताया कि हम लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बहन जी के जन्मदिन के लिए परमिशन मांगी थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने परमिशन देने से मना कर दिया था। आज इसे लेकर वे जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहंुंचे थे। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए आश्वस्त किया है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


विवेकानंद जयंती पर सपा ने युवा घेरा डालो कार्यक्रम के तहत किए आयोजन



 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष  समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन एस डी डिग्री काॅलेज भोपा रोड पर प्रातः 10 बजे किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने रोहाना में कार्यक्रम किया।

 जिसकी अध्यक्षता अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष सपा ओर कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड सपा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिरु( बालियान छात्र सभा, अनमोल धीमान छात्र सभा, विशाल कश्यप छात्र सभा, टीटू रमन पाल नगर  अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग व जाॅनी अरोरा रहे।  सर्वप्रथम अलीम सिद्दीकी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात युवाओं को संबोधित किया गया। अलीम सिद्दीकी ने नीतियों के बारे मै युवाओं को बताया गया स्वामी जी कहते थे उठो , जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका अबिष्कार करता है प् जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगो से कहो-उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस और ध्यान मत दो प् दुर्वलता को कभी श्रय मत दो और आज जो युवाओं के साथ मौजूदा सरकार द्वारा  2 करोड़ नौकरी दिए जाने वाले वायदे से वायदा खिलाफी किए जाने पर जिस प्रकार युवा वर्ग को ठगा गया है उसके प्रति जागरूक किया गया आज बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार है जिसके कारण उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है आज  किसान परेशान है बदहाल है परन्तु मौजूदा सरकार अपनी धुन में मस्त है उन्हें ना युवाओं को चिंता है ना किसान कि ना अन्य किसी वर्ग की अब युवा वर्ग को आगे आना होगा आॅर देश के भविष्य को नयी दिशा प्रदान करनी होगी। जनार्दन विश्वकर्मा,वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर खान नगर उपाध्यक्ष, मुकेश वशिष्ठ, सलीम अंसारी, इद्रीस मलिक,रचित गोयल, सावन कुमार एडवोकेट, डाॅक्टर नौशाद, अमित शील,  टीटू रमन पाल, अनिरुद्ध  बालियान, अनमोल धीमान, विशाल कश्यप, महेश मित्तल एड, अरविंद गोयल, दुर्गेश यादव, सलीम अंसारी, नदीम राणा, सुजात राणा, हाजी शफीक अहमद, आसिफ हब्बरी ,उमर खान, आबिद एड, शिव कुमार खटीक, प्रवीण उपाध्याय, ऐनल कंसल, काजी सरफराज, धीरज शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सुभाष चंद एड, मास्टर गय्यूर अली,मुकुल त्यागी, डाॅक्टर संजय, संदीप कुमार,  वसीम सिद्दीकी व इरशाद आदि मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का परीक्षण कर लेंगे निर्णय



मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ राकेश टिकैत ने कहा कि माननीय सुप्रीमकोर्ट ने किसानों के प्रति जो सकारात्मक रुख दिखाया है। उसके लिये हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते है। किसानों का मांग कानून को रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की है। जब तक यह मांग पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का परीक्षण कर कल संयुक्त मोर्चा आगे की रणनीति की घोषणा करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगाई, जानिए क्या कहा कोर्ट ने

 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह की सुनवाई करते हुए और दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की मांग करते हुए आज कहा, ष्हम तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन को निलंबित करने जा रहे हैं। हम एक समिति का गठन भी करेंगे।ष्

सीजेआई ने कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, भूपिंदर सिंह मान, अध्यक्ष बीकेयू और अखिल भारतीय समन्वय समिति, प्रमोद कुमार जोशी (निदेशक दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति), अनिल घनवत (शेतकारी संगठन) के नाम प्रस्तावित किए। उम्मीद है कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच गतिरोध का समाधान होगा। दिन के अंत तक न्यायालय द्वारा एक पूर्ण आदेश जारी किया जाएगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि हम समिति में विश्वास करते हैं और हम इसका गठन करने जा रहे हैं। यह समिति न्यायिक कार्यवाही का हिस्सा होगी। समस्या को हल करने में रुचि रखने वाले व्यक्ति समिति के समक्ष जाएंगे। बेंच जिसमें जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन भी शामिल थे, ने कहा कि वह एक तर्क नहीं सुनेंगे कि किसान समिति में जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

ष्हम समस्या को हल करने के लिए देख रहे हैं। यदि आप अनिश्चित काल के लिए आंदोलन करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। समस्या को हल करने में वास्तव में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति से समिति के समक्ष जाने की अपेक्षा की जाती है। समिति आपको कोई आदेश नहीं देगी या पारित नहीं करेगी। सीजेआई ने कहा, ष्हमें एक रिपोर्ट सौंपें। हम संगठनों की राय लेने जा रहे हैं। हम समिति बना रहे हैं ताकि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर हो। ये कदम प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों की पृष्ठभूमि में आया है जिन्होंने शीर्ष अदालत द्वारा प्रस्तावित समिति के समक्ष बातचीत वार्ता में भाग लेने के लिए अनिच्छा व्यक्त की है।

श्संयुक्त किसान मोर्चाश् ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि जबकि सभी संगठन कृषि कानूनों को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सुझावों का स्वागत करते हैं, वे सामूहिक रूप से और व्यक्तिगत रूप से एक समिति के समक्ष किसी भी कार्यवाही में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं जिसे अदालत द्वारा नियुक्त किया जाएगा।

किसान यूनियनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि समिति के समक्ष वार्ता सोमवार को न्यायालय के समक्ष केंद्र द्वारा उठाए गए रवैये के मद्देनजर निरर्थक होगी कि वह तीनों कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा  सरकार के रवैये और दृष्टिकोण को देखते हुए जिसने आज अदालत के सामने यह स्पष्ट किया कि वे समिति के समक्ष रद्द करने के लिए चर्चा के लिए सहमत नहीं होंगे। वार्ता के दौरान किसानों की भूमि की रक्षा की जाएगी सीजेआई ने आश्वासन दिया कि न्यायालय कानून के क्रियान्वयन पर कायम रहेगा और किसानों की भूमि की रक्षा करेगा, लेकिन यदि किसान स्वतंत्र समिति के समक्ष भाग लेने के लिए सहमत हो तो ही ऐसा किया जाएगा। सीजेआई ने कहा कि ष्हम एक अंतरिम आदेश पारित करेंगे जिसमें कहा जाएगा कि कोई भी किसान भूमि अनुबंधित खेती के लिए नहीं बेची जा सकती है ... हम केवल कानूनों की वैधता के बारे में चिंतित हैं और विरोध से प्रभावित नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के बारे में भी। हम हमारे पास मौजूद शक्तियों के अनुसार समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कानून को निलंबित करने की शक्ति है। लेकिन कानून का निलंबन एक खाली उद्देश्य के लिए नहीं होना चाहिए। हम एक समिति बनाएंगे जो हमें एक रिपोर्ट सौंपेगी। इन चिंताओं के जवाब में, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि किसानों के उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम की धारा 8 में प्रावधान है कि अनुबंध खेती के हस्तांतरण, बिक्री, बंधक आदि के उद्देश्य से कोई भी कृषि समझौता नहीं किया जाएगा । कोई संरचना खड़ी नहीं की जा सकती। इसके अलावा, अधिनियम की धारा 15 में प्रावधान है कि कृषि भूमि के खिलाफ किसी भी राशि की वसूली के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी। कृषि भूमि को जब्ती से पूरी तरह से प्रतिरक्षा है।

सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने भी कहा कि कानून किसानों की जमीन बेचने का प्रावधान नहीं करते हैं और इस संबंध में आशंकाएं निराधार हैं। साल्वे ने कहा कि दो चीजें चिंता का कारण बन रही हैं - 1) क्या एमएसपी को नष्ट कर दिया जाएगा। 2) क्या भूमि बेची जाएगी। एजी और एसजी यह आश्वासन दे सकते हैं कि ये चिंताएं निराधार हैं। एमएसपी को हटाया नहीं जाएगा और कोई भूमि नहीं बेची जाएगी। शीर्ष अदालत ने किसानों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया कि बातचीत करने के लिएप्रधानमंत्री को स्वयं उनसे संपर्क करना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि ष्हम प्रधानमंत्री से जाने के लिए नहीं कह सकते। वह यहां पक्षकार नहीं हैं ष् उन्हें यह भी बताया गया कि कृषि मंत्री पहले ही किसानों के साथ बातचीत कर चुके हैं, लेकिन व्यर्थ रहा। शीर्ष अदालत ने सोमवार को संकेत दिया था कि वह कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगाएगी और किसानों और केंद्र के बीच गतिरोध के समाधान के लिए एक स्वतंत्र समिति बनाएगी। सोमवार को सुनवाई के दौरान, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने ष्पर्याप्त परामर्श के बिनाष् कानून पारित करने और किसानों के विरोध को हल न करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ तीखी आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं, जो 26 नवंबर से दिल्ली सीमाओं के पास चल रहा है। सीजेआई ने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कोई निर्देश पारित नहीं करेगी, जब तक कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहे। कड़ी सर्दी और ब्व्टप्क्19 महामारी के बीच बड़ी संख्या में बूढ़े लोगों और महिलाओं की उपस्थिति पर सीजेआई ने चिंता व्यक्त की, और यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को उन्हें अपने गांवों में लौटने के लिए राजी करने का आग्रह किया। सीजेआई ने बातचीत की सुविधा के लिए कानूनों को लागू करने के लिए क्रिसमस की छुट्टियों से पहले कोर्ट द्वारा दिए गए सुझाव का जवाब नहीं देने के लिए केंद्र की भी खिंचाई की।

सीजेआई ने अटॉर्नी जनरल से पूछा कि ष्आप हमें बताएं कि क्या आप कानूनों को लागू करने पर रोक लगाएंगे। नहीं तो हम यह करेंगे। इसे निलंबित रखने में क्या समस्या है? अटॉर्नी जनरल ने यह कहकर अदालत के हस्तक्षेप का विरोध किया कि एक कानून पर रोक नहीं लगाई जा सकती। सीजेआई ने जवाब दिया कि कानून के तहत कार्यकारी कार्रवाई पर रोक लगाने और कानून पर रोक लगाना अलग चीजें हैं। केंद्र ने बाद में एक हलफनामा दायर किया जिसमें दावा किया गया कि राष्ट्र के किसान पंजाब के कुछ समूहों को छोड़कर कानूनों से खुश है। यह भी कहा कि कानून कृषि बाजारों के सुधारों के लिए विशेषज्ञों द्वारा दो दशकों से अधिक के विचार-विमर्श का नतीजा थे। केंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ गैर-किसान तत्व कानूनों के बारे में जानबूझकर गलत धारणा फैला रहे हैं जो किसानों के मन में गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। इसने आगे कहा कि किसान यूनियन किसी भी मध्य मार्ग पर विचार किए बिना कानूनों को निरस्त करने के संबंध में केवल  विकल्पों के साथ  पहले से तय दिमाग के साथ बातचीत के लिए आई थी।


जहरीली शराब के सेवन से 10 की मौत, 5 गंभीर

 मुरैना l उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है l वहीं दूसरी ओर 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है l जो शराब पीने से बीमार हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।


शराब पीने से जिले में एक की मौत

 मुजफ्फरनगर l अवैध शराब से मौतों का सिलसिला मुजफ्फरनगर में भी शुरू हो गया है बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक की अवैध शराब पीने से मौत हो गई l 

मिली जानकारी के अनुसार सि


खेड़ा थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा टीलला निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र रूप सिंह की अकारण मौत से गांव में दहशत फैल गई l गांव वालों ने बताया कि युवक शराब पीता था जहां तक गांव वालों ने अंदाजा लगाया है कि उक्त युवक की मौत अवैध शराब पीने से हुई है l इस बारे में थाना से जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना के ना होने की पुष्टि की है l

Featured Post

शुक्रवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 25 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - शुक्रवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...