मंगलवार, 12 जनवरी 2021

आज का पंचांग और राशिफल 13 जनवरी 2021



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 10:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 14 जनवरी प्रातः 05:28 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 12:16 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:48 से दोपहर 02:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की सुव्‍यवस्‍था* 🌷

➡ *14 जनवरी 2021 गुरुवार को (पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक) मकर संक्रान्‍ति (उत्तरायण) है।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति के दिन तिल गुड़ के व्‍यंजन और चावल में मूंग की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्‍य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है ।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर शास्‍त्रीय दृष्‍टि से प्रकाश डालते हुए पूज्‍य बापूजी कहते हैं : ‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्‍नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्‍त भोजन । किंतु ध्‍यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्‍तुएं खाना वर्जित है ।‘’*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷

🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*

🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार... जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः*

🌷 *ॐ रवये नमः*

🌷 *ॐ भानवे नमः*

🌷 *ॐ आदित्याय नमः*

🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः* 

🌷 *ॐ भास्कराय नमः*

🌷 *ॐ दिनकराय नमः*

🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*

🌷 *ॐ मरिचये नमः*

🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*

🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः* 

🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*

🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः* 

🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*

🌷 *ॐ मित्राय नमः* 

🌷 *ॐ खगाय नमः*

🌷 *ॐ पूष्णे नमः* 

🌷 *ॐ अर्काय नमः*

🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*

🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*

🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*

🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*

🙏🏻 💐🙏🏻पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने परिवार पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार की गतिविधियों में शामिल होंगे और काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। परिवार के कामों में दोनों मिलकर जिम्मेदारी संभालेंगे। आपकी इनकम सामान्य रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय का नया रूप देखने को मिलेगा, जो आपको पसंद आएगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सेहत में सुधार होगा। समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में आप जिम्मेदारी लेकर काम करेंगे। कार्य भार बढ़ सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार और रोमांस रहेगा। दोस्तों के साथ समय बिताएंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी इनकम सामान्य रहेगी लेकिन खर्चे बढ़ेंगे, इसलिए आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। शादीशुदा लोगों का जीवन तनावपूर्ण रहेगा। कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, रोमांस होगा। एक दूसरे से दिल की बातें कहनी आसान होंगी। आज अपने गैजेट्स के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है। आज आपके पास धन आएग, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। खर्चे हल्के-फुल्के बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़िया होने से दिक्कत नहीं होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। आपके काम की चारों तरफ तारीफ होगी। शादीशुदा जीवन मजबूत रहेगा। जीवनसाथी समझदारी से आपको सहयोग करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के दिल की बात जानने की कोशिश करेंगे और उन्हें खुश रखेंगे।

सिंह 

ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक चुनौतियों से आपका आज पीछा छूटेगा। इनकम बढ़ेगी। काम के सिलसिले में दूसरों के काम में हस्तक्षेप आपको परेशानी दे सकता है इसलिए अपने काम से काम रखें। मेहनत करना जारी रखें। व्यापार गति पकड़ेगा। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन बता रहे लोग भविष्य की किसी योजना पर काफी विचार विमर्श करेंगे

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने काम पर पूरा फोकस रख पाएंगे जिससे काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। घर परिवार पर भी आपकी जिम्मेदारियां अपनी अलग जगह बनाएंगी। प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। विवाह करने की सोचेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने रिश्ते में नयापन नजर आएगा और अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपकी इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। 

तुला 

आपके लिए अच्छा दिन मध्यम फलदाई रहेगा। सेहत में गिरावट आएगी इसलिए सावधानी रखे हैं वरना आप बीमार पड़ सकते हैं। ज्यादा उल्टा-सीधा भोजन ना करें। खानपान संतुलित रखें। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी जिससे स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। इनकम अच्छी रहेगी। खर्चों में कमी आएगी। प्रेम जीवन में दिक्कत बढ़ेगी। आपका प्रिय आपसे नाराज हो सकता है और गुस्सा दिखाएगा। शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। संपत्ति खरीदने की संभावना बनेगी। शादीशुदा लोगों का जीवन प्यार से और अपने पन से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने प्यार में कुछ नया करेंगे जिससे आपका प्रिय इंप्रेस हो सके। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। 

धनु 

 आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आज आपको अच्छी इनकम होगी। आपके पास धन की आवक होगी। खर्च में थोड़ी कमी आएगी। सेहत सामान्य रहेगी। अपने विरोधियों से सतर्क रहें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। गृहस्थ जीवन बहुत शांतिपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी की बुद्धिमानी आपको सफलता दिलाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। 

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। खुद पर आपका विश्वास बढ़ेगा। आपके आत्म सम्मान में बढ़ोतरी होगी। परिवार में कुछ तनाव बढ़ेगा। शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में दिन कमजोर है। नौकरी बदलने की संभावना हो सकती है शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। रिश्ते में समझदारी और प्यार रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। 

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा लेकिन आपका बर्ताव कुछ अलग हो सकता है जो लोगों को पसंद ना आए। आप किसी से झगड़ा कर सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें। घर का माहौल अच्छा रहेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। गवर्नमेंट से लाभ मिल सकता है। खर्चे कुछ बढ़ेंगे। इनकम सामान्य ही रहेगी। अपनी बुद्धि से पढ़ाई में अच्छा ध्यान देंगे। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। अपने प्रिय को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन कुछ तनाव पूर्ण रहेगा। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी। अच्छे नतीजे हासिल होंगे। शादीशुदा लोगों को अपने गृहस्थ जीवन का सुख मिलेगा। जीवनसाथी के साथ परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। प्रेम जीवन भी काफी अच्छा रहेगा। आपकी अच्छाई आपके प्रिय को बहुत पसंद आएगी। आज उनसे दिल की बात कहने का मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 




  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

कल डीएम के हाथ में आ जाएगा चार्ज


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी की रात 12 बजे से प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ इन जिला पंचायतों में जिलाधिकारी प्रशासक बन जाएंगे। इन जिला पंचायत अध्यक्षों का बीता कार्यकाल काफी सियासी उठापटक वाला रहा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017 में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पांच अविश्वास आए और छह जिला पंचायत अध्यक्षों को त्यागपत्र देने पड़े। 

वर्ष 2018 में दो जिला पंचायत अध्यक्ष के त्यागपत्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आए और सात जिला पंचायत अध्यक्षों को त्यागपत्र देने पड़े। 2019 में एक जिपं अध्यक्ष ने त्यागपत्र दिया और तीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये गये। इसके बाद आयोग को इन पदों पर उपचुनाव करवाने पड़े। बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सीधे जनता से चुने गये सदस्यों के द्वारा ही चुने जाते हैं।

मुस्लिम युवती से शादी करने वाले युवक की हत्या


नोएडा । एक मुस्लिम युवती से शादी करने वाले राधे चौहान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।

मंगलवार को युवक का शव बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक शौचालय में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक शौचालय में एक युवक का शव मिला है। युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। युवक ने करीब छह महीने पहले मुस्लिम युवती से शादी की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक शौचालय में पड़ा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान 27 साल के राधे चौहान के रूप में हुई। वह सेक्टर-55 की झुग्गी बस्ती में रहता था।

नहीं हटेंगे किसान, जबरन हटाया तो होंगी दस हजार मौतें : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगाए जाने और कमेटी के गठन के आदेश के बावजूद किसान आंदोलन खत्म होने के आसार नहीं हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास जाएंगे या नहीं। किसान नेता टिकैत ने आगे कहा कि यदि सरकार ने जबरदस्ती किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं। मालूम हो कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों की मांग तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कोर्ट के आदेश के बाद कहा कि हम किसानों की कमेटी में इसकी चर्चा करेंगे। 15 जनवरी को होने वाली किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत में भी शामिल होंगे। जो कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात की है, उसमें बाद में बताएंगे कि जाएंगे या नहीं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। जब तक बिल वापस नहीं होगा, तब तक घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड करके रहेगा।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसान यहां से अब कहीं नहीं जा रहा है। सरकार का आकलन है कि यहां हटाने पर एक हजार आदमी मारा जा सकता है। यह गलत आकलन है। यदि जबरन हटाने की कोशिश की गई तो यहां 10 हजार आदमी मारा जा सकता है। टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। आंदोलन लंबा चलेगा। कोर्ट की तरफ से जारी समिति के नाम में सरकार से बातचीत कर रहे 40 संगठनों में से कोई भी नाम नहीं हैं।

अगले आदेश तक कानून लागू करने पर रोक

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस मामले में मंगलवार को भी सभी पक्षों को सुनने के बाद इन कानूनों के अमल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। पीठ ने कहा कि वह इस बारे में आदेश पारित करेगी। कोर्ट द्वारा गठित की जाने वाले समिति इन कानूनों को लेकर किसानों की शंकाओं और शिकायतों पर विचार करेगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने विरोध कर रहे किसानों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया और स्पष्ट किया कि कोई भी ताकत उसे गतिरोध दूर करने के लिए इस तरह की समिति गठित करने से नहीं रोक सकती है।

यूपी में टॉप रहा जिला महिला चिकित्सालय


 मुजफ्फरनगर । कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अमृतरानी भाम्बे ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डा0 हर्षवर्धन, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा बधाई दी गयी। उन्होने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भारत के सभी प्रदेशो व केन्द्र शासित प्रदेशो में हुए कायाकल्प असेसमेंट मंे चयनित चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि डा0 हर्षवर्धन द्वारा कोविड काल में भारत मंे मृत्यु दर अत्यधिक कम रखने हेतु चिकित्साकर्मियों को भी बधाई दी गयी। इस कार्यक्रम में श्री अश्वनी कुमार चैबे, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं श्रीमती वंदना गुरनानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा भी संबोधित करते हुए चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर डा0 अनिता गर्ग, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 प्रेमापंत त्रिपाठी, वरिष्ठ परामर्शदाता, श्रीमती प्रियंका तोमर, एच0एम0 व शबा एच0डी0एम0 आदि द्वारा वर्चुअली/आॅनलाईन प्रतिभाग किया गया

गंगा से निकल कर बाहर पहुंच गया मगरमच्छ


बिजनौर। गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ किसानों द्वारा लगाई गई पलेज के पास पहुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। गंगा के पास अपने खेतों में किसान पलेज लगाकर फसल बोते हैं। किसानों ने पलेज की तैयारी शुरू कर दी है। गांव नारायणपुर और मिर्जापुर के बीच में किसान शनिवार को काम कर रहे थे। इस बीच गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ पलेज के पास पहुुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों के होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पकड़कर गंगा में छोड़ा। वनरक्षक मठपाल सिंह, चंद्रमोहन, नाजिम आदि ने बताया कि मगरमच्छ ठंड में धूप सेंकने के लिए जमीन पर आते हैं।

रेलवे स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर 2:00 बजे पहुंचे और वहां पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होते हुए आगे बढ़े लगभग ढाई घंटे धरना चला भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष )चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश पारित किए हैं वह तीनों किसान हित में नहीं है उन्हें तुरंत वापस लिया जाए। किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंटल किया जाए और किसानों का बकाया भुगतान मत ब्याज सहित दिया जाए बिजली की बढ़ी दरें कम की जाए और डीजल मात्र ₹30 प्रति लीटर किसानों को मिले  जो आंदोलन के वक्त किसान शहीद हुए उन किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए। और परिजनों के परिवार को 5000000 का मुआवजा मिले।

 भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द काला कानून वापस नहीं लिया गया तो 26 जनवरी को भाकियू तोमर कई हजार की तादाद में दिल्ली की ओर कूच करेगा  वही पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के आला अधिकारी भारतीय किसान यूनियन तोमर ने ज्ञापन दिया। 

 जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी वाजिद राजा जिला उपाध्यक्ष अजय त्यागी अंकित गुज्जर शहजाद मलिक पवन त्यागी निखिल चौधरी सुमित पचेंडा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामी ब्रांडों के साथ नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकडी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बड़ा गुडवर्क अंजाम देते हुए लाखों रुपए का नकली सीमेंट बरामद किया है। वहां नामी ब्रांडों के नाम से नकली सीमेंट तैयार किया जाता था। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार यह नकली सीमेंट फैक्ट्री माफिया राजेश सिंघल की  है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नकली सीमेंट फैक्ट्री का ठेकेदार था। पकड़े गए आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र कमाल अहमद निवासी ग्राम हरियाणा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा बताया जा रहा हैं।  मौके पर नई मंडी पुलिस ने 1925 कट्टे नकली सीमेंट अल्ट्राटेक, बिरला एवं एसीसी ब्रांड तथा 1840 खाली सीमेंट कट्टे व छानने वाली मशीन, बाल्टी, फावडे, आरा ब्लेड आदि भी बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार  इस फैक्ट्री के मालिक मुख्य आरोपी राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी औरंगाबाद थाना उझारी जिला अमरोहा हैं। दोनो अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

सामुदायिक भवन का मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत आवास कॉलोनी में आज यूपी सरकार के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सामुदायिक भवन का ईंट रखकर व फीता काटकर शिलान्यास किया। शिलान्यास में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने भी संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र चौधरी का अध्यक्ष व विधायक ने फूलों का बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के 5 साल के विकास कार्यो के लेखा जोखा पर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को मुख्यातिथि ने  शुभकामनाएं दी , वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष  को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य करने व प्रदेश में प्रथम आने पर पुरस्कार दिया, वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने भाषण में यूपी सरकार व भारत सरकार की योजनाओं व उपलब्धिया गिनवाई। मंत्री ने प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान, शौच मुक्त भारत,सामुदायिक शौचालय, बिजली, पानी, गांव व पंचायतों व नगरों में किये गए विकास कार्य,24 घण्टे बिजली, रोजगार, किसानों की दुगनी आय, किसानों के खातों में अनुदान आदि योजनाओं का उल्लेख कर उपलब्धिया बताई। मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्यो में आई है तब से अपराधियो ओर घटनाओं पर अंकुश लगा है, माँ बेटियों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबध है, लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार काम कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीसीडीएफ के चेयरमैन सतपाल पाल, जिला पंचायत अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, अभियंता कमल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, जिला पंचायत सदस्य सत्यव्रत बालियान, हरीश राठी, अमित राठी, अनिल त्यागी, संदीप मलिक, हरेन्द्र शर्मा , अक्षय शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत ठेकेदार,व जिला पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

घटा ठंड में कोरोना, मिले 11 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 11 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें से आठ शहरी क्षेत्र में हैं ।



Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...