गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

जिले में मिले 47 कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 47 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 51 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 900 हो गई है।


जिले में आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 2047 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा,09 रेपिड एंटीजन टैस्ट से पॉजिटिव मिले हैं। आज 51 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 3867 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 900 रह गये हैं। 01-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2047


 


आज पॉजिटिव-- 47


38 Rapid antigen test 


09 Pvt Lab 


= 47


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -51


टोटल डिस्चार्ज- 3867


टोटल एक्टिव केस- 900



लव जेहाद में अपहृत युवती बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र से लव जेहाद में भगाई गयी लड़की को पुलिस द्वारा लुधियाना से बरामद कर लिया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। 


18 सितंबर से लव जिहाद के तहत अपहरण की गई लड़की को आज कोतवाली पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया। बरामद करने वाली विशेष टीम की अगुवाई एसएसआई मनोज कुमार यादव कर रहे थे। उन्होंने मुजफ्फरनगर में पीड़ित परिजनों से मिलने आये हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक से 2 दिन का लड़की को बरामद और अपहरणकर्ता युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का समय मांगा था। 2 दिन के अंदर ही एसएसआई मनोज कुमार यादव की पुलिस टीम ने मेहनत कर अपहृत लड़की को बरामद कर अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने लड़की के बयान के आधार पर लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। लव जिहाद का यह मामला शहर में सबसे हाईलाइट मामला था क्योंकि इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर इस केस की जांच एसएसआई मनोज कुमार यादव को दिलाई थी। मनोज कुमार यादव ने अपने वादों को पूरा करते हुए लड़की को बरामद किया और लव जिहाद की एक बड़ी घटना होने से रोकी। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करेगी। प्रत्येक जिले में एक विशेष टीम का गठन कर लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन को तेज करेगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी के नेतृत्व में जो टीम बनाई गई थी वह भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनकी टीम ने दिन रात मेहनत की और आखिर में उनकी मेहनत सफल हुई ओर हिन्दू लड़की बरामद हुई हिंदू महासभा उन्हें भी सम्मानित करेगी। हिंदू महासभा के एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर अदालत में अपने तथ्यों के आधार पर जबरदस्त पैरवी की जिससे अदालत ने अपहृत लड़की को लड़की के परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। खबर लिखे जाने तक थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर कड़ी कार्यवाही की जा रही थी।


चोट्टा और सोट्टा वाले मास्टर जी के रूप में जाने हैं लाल बहादुर शास्त्री को जिले के लोग


 


सिसौली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मुजफ्फरनगर के सिसौली व चरथावल क्षेत्र के बिरालसी से गहरा नाता रहा था। आजादी से पहले लाल बहादुर शास्त्री मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल के यहां 1920-21मे लगभग 3 माह तक रहे थे ।स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल का निवास स्वतंत्र सेनानियों के अड्डे के रूप में प्रख्यात था ।डॉक्टर मित्तसैन मित्तल ने शास्त्री जी की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बिरालसी के गुरुकुल मे अपनी सिफारिश पर अध्यापक लगवाया था।बाद मे श्री लाल बहादुर शास्त्री डॉक्टर मित्रसेन मित्तल से प्रभावित होगा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए। उस समय लाल बहादुर शास्त्रीजी मात्र पांच रुपये मासिक वेतन पर नौकरी करते थे।


बिरालसी के दयानन्द गुरुकुल में शास्त्रीजी की संस्कृत शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई थी। छात्र उनकी पढ़ाई की दक्षता, सादगी और अनुशासन के कायल थे। अध्यापन के बाद शास्त्रीजी गुरुकुल की गायों को चराने के लिए जंगल ले जाते थे। धीरे-धीरे उनकी पहचान चोटा और सोंटा वाले मास्टर जी की हो गयी थी। वह सदैव स्वदेशी, खादी और एकता की प्रेरणा देते थे। शास्त्री जी ने 1921-1923 के बीच ग्रामीण अंचल में स्वाधीनता की अलख जगायी। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़ने के बाद उन्होंने शिक्षक के दायित्व को छोड़ दिया।


सन 1964 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री जनपद के कस्बा सिसौली में अपना प्रतिनिधि भेजकर स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्रसेन मित्तल को किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाने बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन स्वभाव के हठी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल ने उनके अनुरोध स्वीकार नहीं किया था । डॉक्टर मित्तसैन मित्तल हठी किस्म के इंसान थे और उन्होंने देश की आजादी के बाद अपनी दोनाली बंदूक भी जिलाधिकारी को यह कहते हुए दे दी थी, कि अब देश को आजादी मिल गई है और अब हमें बंदूक की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जब स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन कार्यक्रम शुरू हुआ तो जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का कोई लाभ न दिया जाए और वह अपना परिवार चलाने में सक्षम है।इसी नीति के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था।


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स के बीए द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित

मुजफ्फरनगर । चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बी0ए0 द्वितीय वर्ष में अभिनव पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर द्विगविजय सिंह एवं तीसरे स्थान पर आयुष बालियान रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापको को दिया।


सम्मान समारोह की संचालिका एकता मित्तल ने छात्र/छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कला संकाय के समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सभी प्रकार से छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का वचन दिया।


प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार अपने इस प्रदर्शन को अधिक प्रखर बनाना है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन हो एवं इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।


इस अवसर पर प्राचार्य महोदय व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु आर्शीवाद दिया।


मदर्स प्राइड स्कूल में मनाई गांधी जयंती


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में आज गाँधी जयंती का कार्यकम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी सभी को गांधी जयंती की शुभकामनायें दी।कोरोना काल के चलते हुऐ सभी बच्चो ने गांधी जयंती अपने परिवार के साथ घर पर ही मनायी। स्कूल की शिक्षिकाओ ने ऑनलाइन क्लास के दौरान बताया कि महात्मा गांधी जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू भी कहते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर वर्ष 1869 को पोरबन्दर में गुजरात में कर्मचन्द गाँधी और पुतलीबाई के यहाँ हुआ था। यह प्रत्येक वर्ष गाँधी जयंती के नाम से धूम-धाम से मनाया जाता है, और पूरे भारत में राजपत्रित अवकाश होता है। महात्मा गाँधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापू के नाम से जाना जाता है।सभी बच्चो ने बापू जी के पोस्टर बनाये , कुछ ने अपने घरों की सफाई करके स्वछ भारत अभियान चलाया । वही कुछ बच्चो ने बापू की तरह पोशाक पहनकर उनको याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।


सियासी ड्रामे के बाद दिल्ली लौटे राहुल व प्रियंका

नई दिल्ली। हाथरस की पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे में गिरफ्तारी और रिहाई के बाद राहुल और प्रियंका दिल्ली लौट गये। 


इससे पहले रोके जाने के बाद वे पैदल ही हाथरस के लिए निकल गए थे । इसके बाद, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोनों कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके लाठी मारकर गिरा दिया। जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है। उधर, हाथरस जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि जिले में सीआरपीसी की धारा-144  लागू कर दी गई है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी।


सपा 2 अक्टूबर को मौन व्रत कर जताएगी विरोध


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के अवसर पर मौन-व्रत के रूप में किये जाने वाले 'सत्याग्रह' कार्यक्रम व शीघ्र जिला संगठन के गठन को लेकर नौजवानों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी व संचालन शिवम त्यागी ने किया। 


बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रहे , नि. प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा गौरव जैन व जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भी नोजवानो को संबोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में संबोधित करते हुए पदाधिकारीगण ने नोजवानो को पार्टी में अनुशासन में रहते हुए समाजवादी युवजन सभा में काम करने को कहा और बताया कि समाजवादी युवजन सभा का बहुत गौरवशाली इतिहास है यही वह संगठन जिसके बल पर समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी व इसी संगठन में राजनैतिक अनुभव प्राप्त कर नोजवान भविष्य में मुख्य धारा की राजनीति में अपना स्थान बनाते हुए जनसेवा करने का काम करेंगे। 


बैठक में मुख्य रूप से नि. प्रदेश सचिव अरशद मालिक,मो.नियाज़ हैदर,मोनू जैदी,मो.आलम त्यागी,तरुण शर्मा , भानु खाइखेड़ी , अनुपम शर्मा , मो.रमीज़ , मो. शमी खान , दीपक गुर्जर , अमित गुर्जर , चरण सिंह प्रजापति , शुभम कुमार , बलविंदर सिंह , ईशु खान , समीर , हसीब गौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


निधीश राज गर्ग बने समाजवादी व्यापार सभा के जिला महासचिव


 


मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी लगातार एक्टिव मोड़ पर है कोई मुद्दा हो या आंदोलन कार्यकर्ताओ की सक्रियता लगातार बढ़ रही है,समाजवादी पार्टी संगठन को भी मजबूत करने की कमान भी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट लगातार निभा रहे हैं,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अनुमति से समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने सक्रिय व्यापारी सपा नेता निधीश राज गर्ग को सपा व्यापार सभा का जिलामहासचिव मनोनीत किया है,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल(पटाखा) सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि की मौजूदगी में सपा नेता निधीश राज गर्ग को सपा व्यापार सभा जिला महासचिव का नियुक्ति पत्र सौंपा गया,नवनियुक्त जिला महासचिव निधीश राज गर्ग ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गयी है उसको वह मिशन 2022 की सफलता के लिए पूरी मेहनत करके मिशन को सफल बनाने का काम ईमानदारी व सक्रियता से किया जाएगा।*


रालोद 8 अक्टूबर को करेगा बड़ी पंचायत

मुजफ्फरनगर। धरना प्रदर्शन पर दर्ज मुकदमों को लेकर जहां रालोद ने ऐलान किया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा तो वहीं कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृषि बिल पर प्रदर्शन की घोषणा की है।  


रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने आज इस बार पर रोष जताया कि प्रशासन ने जिस तरह रालोद कार्यकर्ताओं पर जगह-जगह मुकदमे करने का कार्य किया है और उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमे दर्ज किए हैं उससे धीरे-धीरे आंदोलन का माहौल बनने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कितना ही भीड़ करें, कितना ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें, भकियू किसी भी तरह जनपद में प्रशानिक व्यवस्था, सड़को आदि को अव्यवस्थित करें परंतु उस पर प्रशासन का आंख मीच लेना, धीरे-धीरे जनपद के ग्रामीण अंचल में यह संदेश भेज रहा है कि मुजफ्फरनगर में सब कुछ सत्ता के इशारे पर हो रहा है और आम जन की आवाज घोटी जा रही है। हाल ही में रालोद कार्यकर्ताओं पर मुकदमों से ग्रामीणों में रोष है। इस मामले में रालोद ने ऐलान कर दिया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद रहे।


दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृकृषि बिल पर एक आंदोलन का मूड बना लिया है। हरेंद्र मलिक के आवास पर हुई बैठक में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।


कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झडप

मुजफ्फरनगर। संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश ने कृष्णपाल कश्यप के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महावीर चौक पर पुलिस ने उन्हें रोका तो उनकी झडप हुई।


उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग लोगों ने धारदार हथियारों से कृष्ण पाल कश्यप के घर पर आकर हमला बोल दिया था और कृकृष्ण पाल कश्यप को घायल कर अधमरा छोड़ गए थे और कृकृष्ण पाल कश्यप के बेटे को भी बहुत चोट मारी और 3 उंगली काट दी थी ।कृकृष्णपाल कश्यप को दिल्ली के सफदरजंग हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर 28 सितंबर 2020 को कृष्ण पाल कश्यप ने दम तोड़ दिया था और कृष्ण पाल कश्यप का पोस्टमार्टम होकर 30 सितंबर 2020 को शव गांव काठा जिला बागपत उत्तर प्रदेश लाया गया। जहां पर एसडीम काकड़ा एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जय भगवान कश्यप एवं देवेंद्र कश्यप संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा की टीम एवं कांग्रेस पार्टी की टीम एवं संजय कश्यप जिला अध्यक्ष मत्स्य विभाग बीजेपी ने धरना शुरू किया और अपनी मांग रखी। एसडीएम काकड़ा ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग करने की बात कही उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मांग है कि सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 5000000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, क्योंकि परिवार बहुत गरीब है छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं, मृतक की पत्नी के नाम बंजर जमीन का पट्टा आवंटन किया जाए । देवेंद्र कश्यप एवं जय भगवान कश्यप ने कहा की संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ हैं और आगे भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग कराने का कार्य करेगी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...