सोमवार, 24 अगस्त 2020

प्रेमी के साथ लापता हो गई ग्राम प्रधान


बाड़मेर । खूबसूरत ग्राम प्रधान के इश्क में पुलिस घनचक्कर बन गयी। 


जिले के समदड़ी में पांच दिन पहले बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गईं। इसके बाद प्रधान के पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो की, लेकिन मामले ने मोड़ ले लिया।


लापता होने के पांच दिन बाद प्रधान पिंकी चौधरी रविवार को अपने प्रेमी के साथ अपने घर वापस लौटीं तो सब हक्के-बक्के रह गए। पिंकी ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बताई।


प्रधान पिंकी चौधरी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिंकी चौधरी ने कहा कि ना तो मायके जाना चाहती हैं और ना ही ससुराल जाना चाहती हैं। वह तलाक लेना चाहती हैं और लिव इन रिलेशनशिप में अशोक चौधरी के साथ रहना चाहती है। 


 



तांत्रिक के चक्कर में आ लापता हुई परिवार की तीन महिलाएं

मुजफ्फरनगर। एक तांत्रिक पर परिवार की तीन महिलाओं को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 


जनपद मेरठ के गांव सलावा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने खतौली में स्थित रोडवेज के पास से एक तांत्रिक को अपने साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले तांत्रिक शाहिद गांव शेखपुरा में रहकर तंत्रमंत्र विद्या करता था। उसकी पत्नी उसके पास उपचार के लिए आई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद तांत्रिक ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित का आरोप है कि तांत्रिक उसकी पत्नी व पांच वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बहन को साथ लेकर दवाई लेने गया था। जिसके बाद वे घर नहीं लौटी। उक्त तांत्रिक शेखपुरा गांव से गायब हो गया। एक साल बाद उक्त तांत्रिक के खतौली आने की सूचना लगी। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा था। पीड़ित ने तांत्रिक पर परिवार के साथ अनहोनी करने की आशंका व्यक्त करते हुए उनकी तलाश की गुहार लगाई है।


भाजपा विधायक की बेटी साक्षी को पसंद हैं अखिलेश यादव

बरेली। परिवार से बगावत कर शादी करने पर चर्चा में आई भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं।यउन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वक्त मांगा है। एक चैनल के साथ बातचीत में साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और युवाओं के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में जो विकास की लहर को देखने को मिली। जिसके कारण सपा सरकार में उत्तर प्रदेश को अलग पहचान दी।



यूपी में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल, एक और चौथे स्तंभ के सिपाही की गोली मारकर हत्या

बलिया l यूपी में  कानून व्यवस्था की लगातार चौपट होती नजर आ रही है  गाजियाबाद के बाद  आज बलिया में पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली। पत्रकार की  मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा l


बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं पर कसेगा शिकंजा

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी की जा रही है। आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल जमा करने में पिछड़े जिन लोगों ने पावर कारपोरेशन की आसान किश्त योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी किश्त जमा नहीं कराई है अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 


विभाग ने ऐसे करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस देकर पैसे जमा करने को कहा है। चेतावनी दी गई है कि यदि किश्त जमा नहीं की गई तो जुर्माना वसूला जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी कट सकता है। याद रहे कि बडे बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने और बिल जमा करने में राहत देने के लिए कुछ समय पूर्व पावर कारपोरेशन ने आसान किश्त योजना को शुरू किया था। इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद उपभोक्ताओं को बकाया बिल आसान किश्त में जमा करने की सुविधा दी गई है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत किश्तों में बिल भुगतान की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत आसान किश्तों में पूरे बिल का भुगतान किया जाएगा। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 12 किश्त और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किश्त का निर्धारण किया गया था। 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


फरीदाबाद l हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  भी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. आपको बता दें कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था. जबकि शाम होते होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है.


अचानक बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची डीएम

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में बनाये गए कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया वही निरीक्षण करने में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।


पार्टी में टकराव के बीच सोनिया को कांग्रेस की कमान


नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। उनके साथ कामकाज में मदद के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।


 नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में बंटी दिखाई दी। कुछ नेताओं के बयान पर विवाद के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले छह महीने के बाद फिर से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी। तब तक के लिए सोनिया गांधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।


नहीं रहे अशोक साहिल, अदब की बुलंदियों पर खो गया किनारा


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर की मिट्टी की खुशबू को शीरीं उर्दू के गुलदान में अपनी ग़ज़लों और नज्मों से गुलजार करके हिंदुस्तान की मुहब्बत नवाजी को अदब के फलक पर सुर्खरू करने वाले अशोक साहिल का जाना हर शायरी शौकीन के लिए सदमे से कम नहीं है। गुर्दे के संक्रमण से मेरठ में उनका निधन हो गया। 


दोपहर बाद शुक्रताल स्थित श्मशान घाट पर अशोक साहिल का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके दत्तक पुत्र योगेश शर्मा ने दी। इनके अलावा परिवार में तीन पुत्रियां अकांक्षा, शिवानी व प्रियम हैं। जिला अस्पताल में हेड सिस्टर रहीं पत्नी शोभा भगत का करीब तीन साल पहले निधन हो चुका है।बंटवारे के बाद अशोक साहिल का परिवार बहावलपुर पाकिस्तान से आकर मुजफ्फरनगर में बसा था। लिखने-पढ़ने से बेहद लगाव रखने वाले साहिल का शुरुआती जीवन बहुत संघर्षों में गुजरा। इन्होंने शहर और आसपास के इलाके में कपड़े का काम किया। धीरे-धीरे अपने अशआरों की बदौलत पहचान बनाने वाले अशोक साहिल ने हिंदी-उर्दू मंचों पर आला मुकाम हासिल किया।


६४ साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले मकबूल शायर अशोक साहिल पत्नी की मौत के बाद काफी टूट गए थे। मशहूर शायर राहत इंदौरी से उनके रूहानी रिश्ते थे। राहत इंदौरी जब भी मुजफ्फरनगर आते अशोक साहिल के घर पर जरूर ठहरते। एक पखवाडे पहले राहत इंदौरी के इंतकाल की खबर पाकर अशोक बेहद गमजदा हो गए थे। फिलहाल अशोक साहिल सदर बाजार में स्पंदन क्लीनिक में शायरी पसंद वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ आरबी सिंह के साथ रहते थे। इंसानियत और फकीरी अशोक साहिल की नस-नस में बसती और दिलो-ओ-जेहन में शायरी। सियासत या चापलूसी से हमेशा दूर रही उनकी कलम ने हर तबके की आवाज बुलंद कर इंसानियत का पैगाम दिया। उनका यह शेर बहुत मशहूर है कि...


परिंदा हो चरिंदा हो कि इंसा


मुहब्बत ही की बारिश चाहता है


अना मजबूर कर देती है वरना


आम आदमी की हिमायत और उसके दर्द की बयानी करते हुए अशोक साहिल ने लिखा कि.... सिर्फ लफ्जों की सजावट नहीं करता साहिल उसके हर शेर में पैगाम छिपा होता है इस दुनिया में कौन समझता है किसी और का दुख रेल का वजन तो पटरी को पता होता है। 


एक और शेर में वह मजलूम और मजबूर शख्स को जिंदगी के आयाम सिखाते नजर आते हैं। उन्होंने गरीब का शेर लिखा कि....


तुम्हें पांव में चप्पल न होने का मलाल है मेरे भाई


उन्हें देख जो पांव से भी महरूम होते हैं।


इंसानियत के पैरोकार रहे अशोक साहिल ने न खुद को और नहीं अपनी कलम को मजहब की बंदिशों में बंधने दिया। उनका यह ऐलानिया शेर इस बात का जिंदा दस्तावेज है, जिसमें उन्होंने लिखा कि...


मैं तुम्हें अपने उसूलों की कसम देता हूं


मुझको मजहब के ताराजू में न तौला जाए


मैंने इंसान ही रहने की कसम खाई है


मुझको हिंदु या मुसलमान न समझा जाए।


श्री श्री रविशंकर जी को पंसद आई नज्म, एलबम में संजोया


करीब आठ साल पहले अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अशोक साहिल की नज्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने पत्र लिखकर उस गजल को एलबम में शामिल करने की इच्छा जताई। इस पर अशोक साहिल ने सहर्ष स्वीकृति देते हुए इसे अपने और जनपद के लिए गौरव की बात बताया था। वह नज्म इस तरह थी कि...


न सबूत है न दलील है


मेरे साथ रब्बे जलील है


तेरा नाम है कितना मुख्तसर


तेरा जिक्र कितना तवील है


तेरे फैसलों से हूं मुत्मईन


न मुतालबा न अपील है


तेरी रहमतों में कमी नहीं


मेरी एहतियात में ढील है।


उनका ये शेर उर्दू अदब की मिल्कियत बन गया


बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं 


बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।


 


उनका ये कलाम देखिए - 


मेरी तरह ज़रा भी तमाशा किए बग़ैर। 


रो कर दिखाओ आँख को गीला किए बग़ैर। 


ग़ैरत ने हसरतो का गरेबाँ पकड़ लिया 


हम लौट आए अर्ज़-ए-तमन्ना किए बग़ैर। 


चेहरा हज़ार बार बदल लीजिए मगर 


माज़ी तो छोड़ता नहीं पीछा किए बग़ैर। 


कुछ दोस्तों के दिल पे तो छुरियाँ सी चल गईं 


की उस ने मुझ से बात जो पर्दा किए बग़ैर।


 


ये कहने का हौसला साहिल ही कर सकते हैं - 


अब इस से पहले कि दुनिया से मैं गुज़र जाऊँ 


मैं चाहता हूँ कोई नेक काम कर जाऊँ। 


ख़ुदा करे मिरे किरदार को नज़र न लगे 


किसी सज़ा से नहीं मैं ख़ता से डर जाऊँ। 


ज़रूरतें मेरी ग़ैरत पे तंज़ करती हैं 


मिरे ज़मीर तुझे मार दूँ कि मर जाऊँ। 


बहुत ग़ुरूर है बच्चों को मेरी हिम्मत पर 


मैं सर झुकाए हुए कैसे आज घर जाऊँ। 


मिरे अज़ीज़ जहाँ मुझ से मिल न सकते हों 


तो क्यूँ न ऐसी बुलंदी से ख़ुद उतर जाऊँ।


मामूली संक्रमण के बावजूद भीम कंसल पूरी तरह स्वस्थ

मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी और उद्यमी भीम कंसल कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि प्रसिद्ध उद्यमी सतीश गोयल व उनकी पत्नी को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।


भीम कंसल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि उन्हें मामूली संक्रमण है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। तमाम लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले के कई उद्यमी प्रमुख समाज सेवी व पेपर मिल उद्योग से जुड़े उद्यमियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इन उद्यमी और समाजसेवियों का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है। इनमें से एक प्रमुख समाज सेवी जो धर्म कर्म के कामों में सबसे आगे बढ़ चढ़कर रहते हैं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं औऱ उन्हें किसी भी प्रकार की खांसी, नजला जुकाम तक नही हैं। तथा उनकी ऑक्सीजन का स्तर भी बिल्कुल ठीक हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...