शनिवार, 8 अगस्त 2020

रविवार को होने वाली बीएड की परीक्षा को प्रशासन ने कसी कमर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रविवार को होने वाली बीएड परीक्षा को लेकर सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने 3:2:1 की तर्ज पर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रेजेन्टेटिव, 1 स्टेटीक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है। शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर बीएड परीक्षा का आयोजित की जाएगी। वही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कोविड-19 को देखते हुए आदेश जारी किए है कि बिना मास्क और सेनिटाइजर के परीक्षा केद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। इस दौरान सीसी टीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर लखनउ से भी निगरानी रखी जाएगी। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ललित मोहन गुप्ता ने शनिवार को बताया कि रविवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन कराई जाएगी। परीक्षा डीएवी डिग्री कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कराई जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बीएड परीक्षा में कुल 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 5 सौ परीक्षार्थी बीएड परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल सुविधा भी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसी टीवी लगाए गए है। इन सीसीटीवी की फुटेज लखनउ में बनाए गए मुख्य कंट्रोलरूम पर भी देखकर निगरानी रखी जा सकेगी। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के स्थान पर कोई और परीक्षा तो नहीं दे रहा। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थी के फिंगर प्रिंट और फोटो लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रजेन्टेटिव, 1 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षाथियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उनका सिटिंग प्लान भी सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया है। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सेनिटाईजर लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी कमरों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया है।


काकड़ा में वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो लोग घायल

टीआर ब्यूरो l


 मुज़फ्फरनगर l शाहपुर थानाक्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग ग्राम काकड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया l अज्ञात वाहन ई रिक्शा में टक्कर मारकर फरार हो गया l जिसमें दो बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं l घटना के तुरंत बाद भीड़ इकट्ठा हो गई  l घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया l


डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और टैस्ट की की जाए बढ़ोतरी : मुख्यमंत्री 

टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मण्डल के जनपदों मंे एल-2 व एल-3 अस्पतालों का निर्माण शीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर जांच की लैब का मण्डल मुख्यालय पर यथाशीध्र निर्माण कराया जाए। जिससे आगामी दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थानीय स्तर पर जांच हो सकें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और टैस्ट की संख्या को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देन केे लिए एक जुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को तत्काल उपचार के लिए अलग से एम्बुलेंस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए अब पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियांे को बख्शा नहीं जाए और किसी भी आम आदमी को बेवजह परेशान न किया जाए। मुख्यमंत्री आज यहां सर्किट हाउस में मण्डलीय कोविड-19 के सम्बन्ध में सहारनपुर मण्डल में किये गये चिकित्सा उपायों एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एल-1 अस्पतालों के जगह यथाशीध्र एल-2 व एल-3 अस्पतालों का एस.जी.पी.जी.आई, के.जी.एम.यू व राम मनोहर लोहिया संस्थान के चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर मण्डल में एल-3 अस्पतालों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एल-2 अस्पतालों में समुचित मात्रा में आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर क्रियाशील स्थिति में रहेे। एल-3 अस्पतालों में आई.सी.यू. में बैड की पर्याप्त संख्या रखी जाए। समुचित व्यवस्थाओं के साथ ही डायलिसिस मशीनों की भी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता अधिक है इसका लक्षण के आधार पर उपचार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर जनपद में काॅमन कंट्रोल सेंटर खोले जाए।


मुख्यमंत्री ने मण्डल के तीनों जनपदों के सीएमाओ से एम्बुलेंस की उपलब्धता की जानकारी के दौरान निर्देश दिए कि कोविड और नाॅन कोविड एम्बुलेंस अलग-अलग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल एम्बुलेंस की आधी एम्बुलेंस का उपयोग कोविड-19 के मरीजों के लिए होना चाहिए। 108 व अन्य एम्बुलेंस में प्रशिक्षित तकनीशियन होने चाहिए। आॅक्सीजन की हर समय उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें कोविड-19 संक्रमण के साथ संचारी रोगों से भी लड़ना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आई.एम.ए. व नर्सिंग होमों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अस्पतालों की साफ-सफाई पर समुचित ध्यान रखा जाना चाहिए। मरीजों की बेड शीट प्रतिदिन बदलवाई जाए। मनोरंजन के लिए एक टी.वी. व समाचार पत्रों की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हमार ध्येय होना चाहिए कि कोई भी मरीज बिना ईलाज के न रहने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक भी प्रतिदिन भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के हालचाल के सम्बन्ध में प्रतिदिन उनके परिजनों को स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि कोविड-19 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये।


मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 से लड़ने के लिए सीएमओ, एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के बीच काम का वितरण कर, उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाए। मरीजों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी इनके पास उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कोविड-19 मरीज के केस हिस्ट्री की भी जानकारी इनके पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। ऐसे मरीजों को पल्स आॅक्सीमीटर भी रखने की सलाह के साथ ही प्रतिदिन का विवरण भी अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजांे की मौत होने पर परिजनों द्वारा शव न लिये जाने की स्थिति में जिलाधिकारी के माध्यम से ऐसे शव का पूरे उनके मजहब को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार कराया जाए। इसके लिए समुचित धन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अपने-अपने जनपदांे में बचाव के व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। रोग के बारे में जानकारी व बचाव की भी जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराई जाए।


मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों को उनके सही स्थान पर पहुंचाये। उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाये तथा कहीं पर भी अपराध न होने दें। उन्होंने कहा कि किसी भी काॅमन मेन को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना किया जाए किसी प्रकार की अभर्द्रता न की जाए। उन्होंने कहा कि कन्टेमेंट जोन के क्षेत्र को छोटा 100 मीटर के दायरे में लाया जाए। ऐसे स्थानों पर अब पुलिस के स्थान पर होमगार्डस, पीआरडी, एनसीसी तथा सिविल डिफेंस के कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। पुलिस अब कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का काम करेगी। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देते समय हाथ के दस्ताने व माॅस्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय हमें पुलिस व अपने कोरोना वाॅरियर को बचा कर रखना है।


मुख्यमंत्री ने शनिवार व रविवार को संचारी रोगों से लड़ने के लिए विशेष सफाई अभियान को पूरी गति से चलाये जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को संचारी रोगों से जानकारी देने के साथ ही शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा की खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बरती जाए तथा वितरण में जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाए।


इस अवसर पर कृषि मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा, विधायक देवेन्द्र कुमार निम, कुवंर ब्रजेश सिंह, कीरत सिंह, नगर निगम के मेयर संजीव वालिया, नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव उद्यान बी.एल.मीणा, मण्डलायुक्त संजय कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर सैल्वा कुमारी जे., शामली की जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.चेनप्पा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


 


जिले में मिले आज 28 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-150


हुए इसमें पॉजिटिव- 28 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 150 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 28 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 28 मरीजों में 16 के आरटीपीसीआर, 11 के रैपिड टेस्ट जबकि एक के प्राईवेट लैब के जरिए कोरोना के शिकार होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 2 शहर के नजदीकी गांव चांदपुर, 1 मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अभिपुरा, 7 जनपद के कस्बा बुढ़ाना, 1 मीनाक्षी पुरम, 2 नई मंडी, 1 गौशाला नदी रोड, 3 उत्तरी रामपुरी, 3 गांधी नगर, 1 कंबल वाला बाग, 1 गंगा कैनाल कॉलोनी, 1 जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी, 1 धंधेड़ा, 1 मोरना, 2 चरथावल के निवासी है, जबकि एक 1 मीनू पेपर मिल से जुडा कर्मचारी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में अब तक कुल 762 मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है।


16 Rtpcr 


1pvt lab 


11 rapid antigen test =28


 


2 चांदपुर


1 अभिपुरा, मंसूरपुर


7 बुढ़ाना


1 मीनाक्षी पुरम


2 नई मंडी


1 गौशाला नदी रोड


3 उत्तरी रामपुरी


3 गांधी नगर


1 कंबल वाला बाग


1 गंगा कैनाल कॉलोनी


1 भोकरहेड़ी


1 धंधेड़ा


1 मोरना


2 चरथावल


1 मीनू पेपर मिल


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 762


टोटल एक्टिव केस- 221


लॉक डाउन में सड़कों पर दिखा सन्नाटा

मुजफ्फरनगर । पुलिस आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थी और शनिवार के दिन शहर में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला। 


आज लाक डाउन के बीच आम जनता ने घर से बाहर निकलने में पूरी तरह किनारा किए रखा। शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह और शाम में केवल दूध की दुकानें ही खुली। शहर में सब्जी मंडी तक पूरी तरह से बंद रही। रेहड़े और ठेले वाले भी नजर नहीं आए। चाय तक की दुकानें नहीं खुली। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर आए। शनिवार को 55 घंटे के प्रतिबंध के पहले दिन सड़क पर यातायात सामान्य सा दिखाई दिया। सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान में भी खोल ली थी, जिसे पुलिस ने भ्रमण कर चेतावनी देकर बंद करा दिया। पिछले सप्ताह रक्षाबंधन पर्व के कारण प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक प्रतिबंध में थोड़ी छूट देते हुए मिष्ठान विक्रेताओं वह राखी बेचने वालों को छूट दे दी थी। इस बार प्रतिबंध में जन्माष्टमी पर्व का हवाला देते हुए कुछ दुकानदारों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें खोल लीं। इस पर पुलिस ने बाजारों में चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई। हालांकि इसके बावजूद सड़कों पर दो पहिया वाहन व अन्य वाहनों से लोगों का आवागमन सामान्य बना रहा। शिव चौक पर भी चारों ओर से यातायात चलता हुआ दिखाई दिया।


पड़ोसी के घर में फांसी पर लटका मिला युवक

मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी 35 वर्षीय मांगेराम का शव आज सुबह पड़ोसी के घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। वहीं पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार मृतक मांगेराम के पड़ोस में ही रहने वाले रूपचंद का घेर बराबर में ही है। जो बंद रहता है। बंद पड़े घेर के मालिक का लड़का शनिवार सुबह अपने घेर में पशुओं के लिए भूसा लेने पहुंचा। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसके पड़ोसी मांगेराम का शव टिनशेड में लगी बल्ली से रस्सी द्वारा लटका हुआ था, वह शोर मचाता हुआ बाहर दौड़ा और लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से शव लटका मिला है, वह संदिग्ध है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे।


युवक काली नदी में डूब गया

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर मदरसे के पास किदवईनगर निवासी एक 19 वर्षीय युवक शाह दीन नहाते समय काली नदी में डूब गया । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सिविल जज बनने पर जिले की बेटी को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। सिविल जज जूनियर डिवीजन इंदु रानी ने कहा कि बेटियों के लिए न्यायिक सेवा श्रेष्ठ क्षेत्र है। केरियर में कामयाबी के लिए परिवार का प्रोत्साहन महत्वपूर्ण है।


संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में बिजनौर की सिविल जज जूनियर डिवीजन इंदु रानी को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने महर्षि दयानंद का ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया।आर्य ने कहा कि समाज बेटियों को संस्कारों की दृढ़ता से उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाए। ज्ञान और चरित्र से जीवन निर्माण होता है। पीसीएस जे में सूबे में 22वीं रैंक पाकर बेटी ने जिले का गौरव बढ़ाया है। अतिथि सिविल जज इंदु रानी ने कहा कि मन की एकाग्रता और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने से अवश्य सफलता मिलती है। न्यायिक सेवा में बेटियों का बढ़ता रुझान महिला सशक्तिकरण के लिए शुभ संकेत है। बेटियों को मन से प्रोत्साहन दीजिये, वो कामयाबी के नए मुकाम छूएगी। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की ओर से भी उन्हें प्रतिभा सम्मान एवं श्रीरामचरित मानस ग्रन्थ दिया गया। संस्था अध्यक्ष मास्टर निर्मल सिंह एवं महामंत्री नरेश विश्वकर्मा ने ककरौली क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी उनके पिता एवं बरेली में एएसपी वायरलेस लक्ष्मण सिंह और माता रेखा सिंह व भाई रविकांत का सम्मान किया। सरदार बलविंद्र सिंह सल्ह, विजेंद्र धीमान कुरलकी, सेवाराम धीमान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, खाद्यय सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य, सोना देवी, शिक्षिका रेनु शर्मा, अनन्या दत्त, हर्षवर्धन, अथर्व भारद्वाज, लक्षयदेव, देवांश जांगिड़ आदि मौजूद रहे। संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।


---------------------------------


गंगनहर में गिरी कार चार युवकों में सिर्फ एक बचा

गाजियाबाद । मसूरी गंगनहर में एक स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार रात 12:00 बजे की है। इस भयावह हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक को निकाला गया और तीन बह गए।


जानकारी के अनुसार कार सवार सभी चार लोग बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब ये लोग एनएच-9 पर पहुंचे तो कार डिवाइडर कूद कर नहर में जा गिरी। गोताखोर और एनडीआरएफ सर्च अभियान में जुटे।


कार सवार पंकज उर्फ परमवीर (28) निवासी मकान नंबर-21, बीडीए कॉलोनी, बदायूं रोड गांव करगैना बरेली. आशीष ध्यानी (30) निवासी कर्मचारी नगर, बरेली . विन्नी (29) निवासी पहमलॉन के पास, पीलीभीत रोड बरेली. संजीव उर्फ मोनू (38) निवासी स्वास्ति अस्पताल के पास, गंगानगर बरेली बह गए।


कोरोना से देश के 200 डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर ध्यान देने की गुजारिश करते हुए बताया कि शनिवार को कहा कि देश में अब तक कुल 196 डॉक्टरों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है. और इनमें से अधिकांश सामान्य चिकित्सक रहे हैं. आईएमए ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "आईएमए की ओर से इकट्ठा किए गए नये आंकड़ों के अनुसार, हमारे देश ने 196 डॉक्टरों को खो दिया है, जिनमें से 170 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी."


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...