बुधवार, 3 जून 2020

नवीनीकरण कार्य पुलिस लाईन एवं डायल-112 कार्यालय का एसएसपी ने किया निरीक्षण 

टीआर ब्यूरों l


 मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में किये जा रहे निम्न नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 


मनोरंजन गृह- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित मनोजरंज गृह का निरीक्षण किया गया तथा खराब हो चुके उपकरणों को बदलने एवं अन्य कमियों को दूर करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।


भोजनालय- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर भोजनालय की साफ-सफाई,भोजन की शुद्धता को देखा गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


व्यायामशाला- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला/जिम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। डायल-112 कार्यालय में चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी कंट्रोल के रेस्पोंस टाईम को कम करने तथा तत्काल सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी डायल-112 को निर्देशित किया गया ।


पाकिस्तान के मन्त्री की कोरोना से मौत

नई दिल्ली. पाकिस्तान में मंगलवार को सिंध के मानव संसाधन मंत्री गुलाम मुर्तजा बलोच की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. मंगलवार को भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बनी रही और कुल 1,10,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 64,74,000 से भी ज्यादा हो गयी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से दुनिया भर में 4500 से ज्यादा मौतें हुईं हैं और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 3,81,700 से भी ज्यादा हो गया है. ब्राजील. अमेरिका , रूस भारत पाकिस्तान और पेरू में सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं.


शैली बैसला को मिले सम्मान

मुजफ्फरनगर । देश ही नहीं पूरे विश्व में चल रही कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बीमारी में दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैंसला ड्यूटी के दौरान बीमारी से जूझते हुए शहीद हो गई। जिसे दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान तक नहीं दिया गया। जिसकी समस्त गुर्जर समाज घोर निंदा करता है। गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उप राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम जानसठ को दिया


जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैसला कोरोना योद्धा की हकदार है। दिल्ली सरकार को मृतक शैली बैंसला के परिजनों को उचित मुआवजा एवं एक नौकरी भी देनी चाहिए। इसी कड़ी में गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उपराज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में स्टेनो को देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के खिलाफ गुर्जर समाज में रोष बना हुआ है। उन्होंने बताया कि शैली बैसला एक गरीब पृष्ठभूमि के परिवार से ताल्लुक रखती थी। 2 मई को ड्यूटी के दौरान ही उसे बुखार आया और बुखार के दौरान ही अपना फर्ज निभाते हुए बराबर ड्यूटी करती रही बाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चा उसकी मौत हो गई। दिल्ली सरकार की किसी जनप्रतिनिधि ने बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ने वाली महिला कांस्टेबल के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा जिसको लेकर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार से शैली बैंसला को कोरोना योद्धा सम्मान दिलाए जाने की पुरजोर मांग की है। इस दौरान गुर्जर महासभा के दारा सिंह, मास्टर मदन पाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।


बैन्ड वाले बोले हमारी क्या खता है

मेरठ. किसी के घर में शादी-ब्याह होता है तो सभी के चेहरे पर खुशियां दिखाई देती हैं. शादी-ब्याह को लेकर बैंड बाजे वाले भी खुश होते हैं क्योंकि इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बैंड बाजा वालों को बहुत दिनों से यह खुशी नसीब नहीं हुई है. अब अनलॉक 1 का दौर शुरू हो गया है. नौ जून से बारातघर नई गाइडलाइन के साथ खोले जा सकते हैं.


शादी-ब्याह में पहले से ही गाइडलाइन जारी है कि 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में बैंड-बाजे से जुड़े लोग परेशान हैं. उन्हें चिंता है कि 50 लोगों की सीमा के कारण लोग अपने घरवालों को बुलाएंगे या फिर उनकी टीम को बुलाएंगे. मेरठ के बैंड-बाजा, बग्घी, लाइट वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि शादी-ब्याह के दौरान 11 आदमी, एक घोड़ी और पांच शहनाई वादकों की भी अनुमति उन्हें दी जाए.


साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुक्रवार को

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून 2020 को लगने वाला है. इससे पहले जनवरी में साल का पहला चंद्रग्रहण पड़ा था. हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रग्रहण लगेगा. यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 15 मिनट से लगना आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन रात के 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा. जब भी चंद्रग्रहण लगता है तो उससे पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है. चंद्रग्रहण की प्रकिया में इसे penumbra कहा जाता है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है इस कारण से इसे चंद्र मालिन्य भी कहते हैं. इस वजह से इस खगोलीय घटना को चंद्रग्रहण की जगह उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं


 


चंद्र ग्रहण का समय शुरू – 5 जून को रात को 11.15 


परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 6 जून को दिन के 12.54 बजे


उपछाया चंद्र ग्रहण से अन्तिम स्पर्श – 2.34 बजे


 


चंद्र ग्रहण का कुल समय – 3 घंटे और 18 मिनट


 


सूतक का मतलब है ऐसा समय जब प्रकृति ज्यादा संवेदनशील होती है , ऐसे में किसी अनहोनी के होने की संभावना ज्यादा होती है. सूतक चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के समय लगता है. ऐसे समय में सावधान रहना चाहिए और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. सूतक काल में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखाना चाहिए. किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद भी उस घर के सदस्यों को सूतक की स्थिति में बिताने होते हैं. सूतक काल में किसी भी तरह का कोई शुभ काम नहीं किया जाता. यहां तक की कई मंदिरों के कपाट भी सूतक के दौरान बंद कर दिये जाते हैं. 05 जून को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण सूतक काल का प्रभाव कम रहेगा.


 इन कामों को भूलकर भी ना करें


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन बहुत से काम करना मना है. यदि कोई व्यक्ति उन नियमों को तोड़ता है, तो उससे उसका जीवन प्रभावित होता. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दिन क्या करें और क्या न करें.


 


- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल में भगवान की मूर्ति स्पर्श नहीं करनी चाहिए.


- चंद्र ग्रहण के समय पति-पत्नी को संभोग नहीं करना चाहिए.


- सूतक काल ग्रहण लगने पहले ही शुरू हो जाता है. इस समय खाने पीने की मनाही होती है.


- सूतक काल के समय शुभ काम और पूजा पाठ नहीं की जाती है. भगवान की मूर्ति को स्पर्श करने की भी मनाही होती है.


- ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. इसके अलावा न तो कुछ खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए.


गर्भवती महिलाएं रखें ख्याल


गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी महिलाओं को चंद्र ग्रहण नहीं देखना चाहिए. चंद्र ग्रहण देखने से शिशु पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कैंची, चाकू आदि से कोई वस्तु नहीं काटनी चाहिए.


शाहीन बाग में फिर धरने की कोशिश विफल

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l कोरोना संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस को ऐसा अलर्ट मिला है. लेकिन दिल्ली पुलिस अलर्ट मिलने के बाद जब तक कोई कदम उठाती, शाहीन बाग की कुछ महिलाएं फिर से सीएए-एनआरसी के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंच गईं. पुलिस को सूचना मिली तो वो भी मौके पर आ गई.


थोड़ी देर बाद ही महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. वहीं इस अलर्ट के मिलते ही दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को कहा गया है कि अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहें और फोर्स को तैनात रखें. इसी के चलते पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियों को दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है.


दिल्ली पुलिस को जो अलर्ट मिला है उसके मुताबिक नॉर्थ दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. वहीं साउथ ईस्ट ज़़िले के शाहीन बाग और आसपास के कुछ संवेनशील इलाको में भी फोर्स तैनात की गई है. यहां बुधवार की दोपहर कुछ महिलाएं सीएए के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंची थीं. दिल्ली के और दूसरे इलाकों में भी प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं यह सूचना भी पुलिस को मिली है. कोरोना महामारी के बीच दिल्ली की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए दिल्ली समेत पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियों को अलर्ट पर रखते हुए दिल्ली के कुछ थानों में तैनात किया गया है.


धरना-प्रदर्शन के बाद ही दिल्ली में भड़के थे दंगे


धरना-प्रदर्शन के बाद ही दिल्ली के जाफराबाद समेत कई इलाकों में दंगा भड़का था. इन्हीं दंगों की चार्जशीट बीते तीन दिनों से कोर्ट में फाइल की जा रही है. आप के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन और फारुख फैज़ल को दंगों का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. फैज़ल पर आरोप है कि दंगा भड़काने में उसकी अहम भूमिका रही है.


नगर पंचायत सिसौली में नामित सभासदों को दिलाई शपथ

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना विधानसभा के नगर पंचायत सिसौली में नामित सभासदों सहदेव योगेश बाल्मीकि व राजेश कश्यप को शपथ ग्रहण कराईl इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत उप जिलाधिकारी बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष  नीरु देवी ओमेन्द्र मुखिया बलराम प्रधान कृष्णपाल प्रधान बिट्टू रजनीश राजबीर आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।


श्री गणपति धाम मंदिर में जनता रसोई का समापन

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर l श्री गणपति धाम मंदिर में आज जनता रसोई का विधिवत समापन सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश , मां अन्नपूर्णा एवं भगवान श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया l इस दौरान अग्रवाल ने श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक भीम कंसल एवं उनकी पूरी टीम की जन हितेषी कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गौरतलब है कि लोक डाउन अवधि के दौरान श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से मदद की गई l रोजाना कई सौ परिवारों को प्रसाद रूप में भोजन का वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से कराया गया l


.. जनता रसोई के समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, मंदिर ट्रस्ट से जुड़े समाज सेवी भीम कंसल ,अध्यक्ष अशोक गर्ग, सोम प्रकाश कुछल, विनोद राठी ,चाचा जेपी गोयल, रजत राठी, मणि भूषण आदि भी मौजूद रहे 


 कंसल ने बताया कि मंदिर परिवार की ओर से जन हितैषी कार्य आगे भी जारी रहेंगे l ? गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग से रसोई का प्रबंध किया गया था जहां भोजन की क्वालिटी पर विशेष जोर दिया गया समय-समय पर प्रभारी सचिव के साथ-साथ मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर यहां की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रख मंदिर परिवार की प्रशंसा भी की थीl


राज्यमंत्री कपिलदेव ने सुनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समस्या

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी l 


सदर विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने आवास पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न जानकारियां दी व उनसे कई मुद्दों पर भी चर्चा की।आपको बतादे की जनपद बाराबंकी, के भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता, वहां के उद्यमियों, व्यपारियो, शिक्षाविदों,व समाजसेवियों से मोदी सरकार 2 की उपलब्धियो और कोरोना महामारी से निपटने के लिए संघर्ष, साथ ही 20 लाख करोड़ के पैकेज पर करीब 150 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।और उन की समस्याएं सुनते हुए राजमंत्री स्वतंत्रत प्रभार कपिल देव अग्रवाल ,ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बाराबंकी की जनता को संकल्प दिलाया। कि वो स्वदेसी वस्तुओ का ही इस्तेमाल करे।


मेरठ में 8 जून के बाद होगा बाजार खोलने पर विचार

 टीआर ब्यूरों l


मेरठ l शहर के बाजार खोलने को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा है कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। आठ जून के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर प्लानिंग के साथ शहर को खोलने का आदेश जारी किया जाए। अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि दो दिन में 25 कोरोना संक्रमित आना गंभीर स्थिति है। ऐसे में सोच विचार कर फैसला करना होगा।


 


मेरठ शहर में अनलॉक-1 को लेकर कमिश्नर ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह आदि के साथ समीक्षा की। डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि मेरठ नगर निगम के 90 और कैंट के आठ वार्ड हैं। इनमें से 40 वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं। चार वार्ड कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। अन्य अधिकारियों ने भी कहा कि फिलहाल स्थिति अच्छी नहीं है। इस स्थिति में कमिश्नर ने सभी की राय लेने के बाद कहा कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। वर्तमान व्यवस्था तब तक लागू रहेगी।


 


कमिश्नर ने कहा कि आठ जून के बाद योजनाबद्ध तरीके से बाजार, प्रतिष्ठान खोलने के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि आठ जून के बाद ही शासन के आदेश के तहत मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल आदि को व्यवस्थित ढंग से खोला जाए। उन्होंने डीएम, एएसपी को पूर्ण तैयारी और आम लोगों की सहूलियत के साथ प्लानिंग करने को कहा। बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, एसपी के साथ अपर आयुक्त उदयीराम, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान आदि भी मौजूद रहे। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...