गुरुवार, 19 मार्च 2020

प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया योगी नेः चेतन चैहान

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतनचैहान ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं।
जिला पंचायत सभागार में बीजेपी की यूपी सरकार के 3 साल के कार्यो की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री चेतन चैहान वही साथ मे राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल,  खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल  डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव,  सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने पर प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय बढकर 70419 हो गयी जबकि वर्ष 2014-15 में प्रतिव्यक्ति आय 42267 थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ किया गया है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से देश के साढ़े आठ करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन दिये गये है। प्रदेश में योजना के तहत एक करोड 37 लाख गैस कनैक्शन वितरित किये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश में तीस लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है। सौभाग्य योजना में दो करोड 65 लाख निःशुल्क बिजली कनैक्शन वितरित किये गये है। श्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर उपलब्ध कराया गया है। देश में कुल सात हजार जन औषधी केंद्र खोले गये है ,इनमे बहुत कम मूल्य पर दवा उपलब्ध की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छह करोड 18 लाख किसान पंजीकृत किये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लिए 50 हजार करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। प्रदेश में किसानों को 92 हजार 251 करोड रूपया गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 13600 करोड रूपये का ऋण दिया गया है और साथ ही 27 मंडियों का आधुनिकीकरण कराया गया है। प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गयी है। महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 81 मजिस्ट्रेट स्तरीय न्यायालय एवं 81 अपर सत्र न्यायालय गठित किये गये है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए 144 नये थाने और 556 नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान में चार करोड 71 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन कराया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में 45383 अध्यापकों की भर्ती पूर्ण व 69000 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यूपी बोर्ड में नकल विहिन परीक्षाएं करायी गयी है। राज्य में 193 नये इंटर कालेज संचालित एवं 55 नये इंटर कालेज की स्वीकृति दी गयी है। उच्च शिक्षा में बालिकाओं को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। राजकीय आईटीआई की संख्या 260 से बढाकर 305 कर दी गयी है। इसके अलावा 24 राजकीय पोलिटैक्निक, चार राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत एक करोड 18 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया गया है और 90 लाख 22 हजार 145 लोगों के गोल्डन कार्ड बने है। प्रदेश में 4470 एम्बुलेंस संचालित की जा रही है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चाें का टीकाकरण किया गया है। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में मुजफ्फरनगर सदर, खतौली, बुढ़ाना, मीरांपुर में बहुत बड़ी संख्या में विकास कार्य कराये गये है। गांवों में सड़कों का निर्माण, नालों का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुरस्थ स्थानों तक सड़के बनवायी गयी है। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल के लिए पानी की टंकियां बनवायी गयी है। श्री चौहान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए नये पावर हाउस बनवाये गये है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत अब तक 2 लाख 60 हजार से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। अल्पसंख्यक महिलाओं को बिना मेहरम हज पर जाने की सूचना दी गयी है। अल्पसंख्यक निर्धन पुत्रियों की शादी के अनुदान के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिले खुले में शौच से मुक्त हो गये है। जिलों में गौवंश संरक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है ,जिसके लिए 180 करोड का बजट स्वीकृत किया गया है। दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना से 23 लाख 76 हजार माताएं लाभान्वित की गयी है। हर जिले में एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ई-टैण्डरिंग प्रणाली लागू की गयी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जा रहे है। कोरोना वारयस के संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि नागरिक इससे घबराये नहीं। इसके लिए सभी जिलों के चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाे गये है। यदि किसी व्यक्ति को खासी बुखार आदि की समस्या आती है तो वह तुरंत जिला चिकित्सालय मे चिकित्सकों से मिलकर अपना इलाज करायें । उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिए बचाव ही मुख्य इलाज है। भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। सैनेटाइजर का प्रयोग करे। खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल रखे। यदि इस तरह छोटी छोटी बातो पर ध्यान दिया जायेगा तो कोरोना से हर हाल में बचाव होगा। मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने गंगा की सफाई के सवाल पर कहा कि प्रयागराज में कुम्भ मेले की उपलब्धि की चर्चा के दौरान के पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रताल मे भी गंगा की धारा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि शुक्रताल मे गंगा नही नदी बह रही है। डाक बंगले पर पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चैहान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, स्वागत करने वालो में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक तथा अचिंत मित्तल आदि मौजूद रहे।


विदेश से आये दो संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती 

मुजफ्फरनगर।  यहां जिला चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में विदेश से आये कोरोना के दो संदिग्धों को भर्ती कराया गया है।  विदेश से लौटे दो लोगों को खांसी की शिकायत होने पर एहतियातन यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन लोगों में से एक इण्डोनेशिया से जबकि दूसरा लंदन से वापस आया है चिकित्सालय में भर्ती करने के बाद उनके रक्त के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिये गये है। अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के मामलों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ भीड-भाड वाले स्थान पर जाने से परहेज करने की सलाह दी है। 


चेतन चौहान ने सैनिटाइजर वितरित किए

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कोरोना वायरस से बचाओ के लिए सैनिटाइजर भी वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने वितरित किए जाने वाले गंगा सैनिटाइजर की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी गुणवाता वाला सैनिटाइजर है। यह लोकल महिलाओं के द्वारा बनाया गया है। जिसकी कीमत मात्र 20 रुपए रखी गई है। बाजार में मिलने वाले सेनिटाइजर के मुकाबले यह सबसे सस्ते दामों पर गरीब लोगों को भी बांटा जाएगा।
गुरुवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागर में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, राज्यमंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल व विक्रम सैनी और डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आजीविका सेवा समीति द्वारा बनाए गए गंगा सैनिटाइजर का फीता काटकर शुभारंभ किया। गंगा सैनिटाइजर को जनपद की महिलाओं के एक समूह ने बनाया है जिसका नाम आजीविका सेवा समूह है। उन्होंने महीलाओं की तारिफ भी की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सतपाल पाल, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री वैभव त्यागी एवं रेणु गर्ग, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, लाला मनीष ऐरन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


एस डी एफ एम ने चलाया जागरुकता अभियान

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद के समस्त बस अड्डों ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) मुजफ्फरनगर के मीडिया पार्टनर SD FM 90.8 एवं एसडी फार्मेसी के द्वारा आज रोडवेज बस स्टेंड ,नईं मंडी चौड़ी गली, जानसठ व भोपा बस स्टेंड पर लोगो को जागरूक किया एवं सैकडो यात्रियों एवं राहगीरों के सैनिटाइजर से हाथ धूलवाये गये ! जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिह , ब्रांड एम्बेसडर सरदार बलजीत सिंह सभासद विपुल भटनागर , विकास गुप्ता,सुनील शर्मा एवं एंटी करप्शन के कप्तान सिंह नागपाल व रेडियो एफएम के आरजे कबीर,सानू,एसडी फार्मेसी  की टीम आदि लोगो ने आमजन को जागरूक किया ! 
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह निम्न बातों पर विशेष धयान रखने की बाते आमजन को बतायी ! सभी आमजन को बचाव हेतु साफ सफाई पर ध्यान देने  की जरूरत है । नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीज़ें बताई जा रही है। कहीं भी भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें अन्यथा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें। सभी व्यापारिक कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है। कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है ।


लूट के खुलासे पर पुलिस सम्मानित

मुज़फ्फरनगर । गत दिनों नवीनमन्डी मैं महेंद्र कुमार एंड संस के यहां जो लूट हुई थी उस लूट का खुलासा जनपद पुलिस ने किया इस अवसर पर आज नवीन मंडी स्थल के व्यापारियों द्वारा पुलिस विभाग का एक सम्मान समारोह आयोजित किया और सम्मान समारोह में पुलिस विभाग को बधाई देते हुए जिले के कप्तान श्री अभिषेक यादव जी को बधाई देते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और अपनी ओर से व्यापारी प्रवीण मित्तल  ने ₹21000 देकर शॉल और मालाओं से सभी का सम्मान किया इस अवसर पर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं एमडी सदस्य श्री श्रीमोहन तायल अध्यक्ष नवीनमन्डी व्यापार सघं सजंय मिश्रा महामन्त्री नवीनमन्डी व्यापार सघं  मनीषचौधरी  अनुज मोहन सिघल जितेन्द कुच्छल श्याम सिंह सैनी  सुषमा पुंडीर,  रोहिल बाल्मीकि, सचिन सिंघल,  रेणु गर्ग अंचित मित्तल,  सुनील शर्मा, राजेश पाराशर, सभासद विकास गुप्ता, सभासद अमित गोयल बॉबी, अंकित उप्पल, ,अरविंद राज शर्मा, , व्यापारी प्रवीण मित्तल अशोक बसलं अनुज बसलं आदि सभी व्यापारी उपस्थित रहे।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता हेतु रेडक्राॅस सदस्य आगे आये 

 
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चैपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। रेडक्राॅस सोसाइटी के समस्त सदस्य ऐसी स्थिति में पूरे विश्व में स्वयंसेवी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी के द्वारा पत्र जारी किया गया है, प्रत्येक जनपद की रेडक्राॅस शाखा के द्वारा भी स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाये। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चैपड़ा ने बताया कि जनपद की जिला रेडक्राॅस शाखा के द्वारा भी ऐसे सदस्य जो अपनी स्वैच्छा से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता आदि करने के इच्छुक हो, वे जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के आॅफिस में अपना पंजीकरण करा सकते हैं, इसके साथ ही ऐसे आमजन जो कि रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य नहीं हैं, वो भी रेडक्राॅस सोसाइटी की सदस्यता लेकर अपनी स्वेच्छा से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए वे श्री शिवराज सिंह से दूरभाष संख्या- 9219217885 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


सरकारी कार्यालयों में जनता दर्शन रद्द

मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक जनता दर्शन नही होगी। 
साथ ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के न्यायालयों में अपरिहार्य  मामलों को छोड़कर 31 मार्च तक न्यायिक कार्य नही होगा।


सांई धाम मंदिर में नहीं चढ़ा प्रसाद 


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के साथ तमाम स्वयं सेवी ंसंगठनों द्वारा  उठाए गए कदमों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता के साथ बाजार में काफी कम लोग नजर आ रहे हैं। प्रबंधन के निर्णय के चलते आज सांई धाम में प्रसाद चढ़ाने का काम भी बंद रहा। 
कोरोना को लेकर जहां स्कूल काॅलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं और शहर का एक मात्र माॅल भी बंद कर दिया गया वहीं सिनेमाघरों पर भी ताले हैं। ऐसे में बाजारों में भी चहल पहल घटी है। बसों और रेलगाडियों में कम लोग नजर आ रहे हैं क्योंकि बेहद जरूरी होने पर ही लोग सफर पर निकल रहे हैं।  पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम नजर आ रही है। प्रशासन व अन्य संगठनों के जागरूकता अभियान के बाद लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइजर या फिर मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कल गांधी कालोनी में मिले मामले को लेकर साफ किया है कि उक्त मामले में टेस्ट निगेटिव मिला है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर परिवार को निगरानी में रखा गया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।


थानों में चला जागरूकता अभियान

मुजफ्फरनगर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थाने पर समस्त पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वाइरस के संबंध मे मीटिंग ली जा रही है जिसमें निम्नवत बिंदुओं को बताकर उन्हे जागरुक किया जा रहा है।
इसके तहत  सभी कर्मचारियो को बचाव हेतु साफ सफाई एवं ध्यान देने योग्य सभी बात बताई जा रही है।   नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीजें बताई जा रही है। थाने पर ;कार्यालय, बैरक, हवालात, होस्टलद्ध, चैकी पर , थाना मोबाइल, 112 च्त्ट मोबाइल एवं थाने की अन्य किसी भी इकाई पर डेटोल साबुन, सेनिटाईजर एवं साफ तौलिये की व्यवस्था की जा रही है।  सभी कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है।  कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है।


आज का पंचाग 19 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 19 मार्च 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - एकादशी 20 मार्च प्रातः 05:59 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 02:50 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - परिघ दोपहर 11:40 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:34 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:44*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी (स्मार्त)*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ न्पचांग ~* 🌞
 
🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं l*
🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*
🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*
💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 20 मार्च को उपवास करें*।


पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पीपल के वृक्ष की सेवा करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत होकर नियमित रूप से पीपल के वृक्ष पर मीठा जल अर्पित करें अौर उसकी जड़ को छूकर अपने माथे से लगाएं। पुरुष पीपल की 7 परिक्रमा करें, महिलाएं न करें। इसके बाद रोग को दूर करने की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होगा


मेष - पॉजिटिव - इस समय आपके लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति स्वाभाविक है। दूसरों के मनोरंजन के लिए अपनी योजनाओं को बताएं और विचारों को शेयर करें। ध्यान या आध्यात्मिक मार्ग आपको चिंता से राहत पहुंचाएंगे। कड़ी मेहनत करते रहें और परिवार के साथ रोमांस व शानदार पलों के लिए भी समय निकालें।


नेगेटिव - ईमानदार बने रहें, अपनी ताकत पर भरोसा रखें और जिन दुखों या झटकों का आप सामना कर रहें हैं उन्हें दूसरों के साथ शेयर करें। आपकी तनाव और अपमान की भावना यह देख कर कम हो सकती हैं कि आपका साथी आपकी और आपकी सेहत की कितनी देखभाल करता है।


लव - रोमांटिक यात्रा के लिए एक ब्रेक लेकर आप फ्रेश महसूस करेंगे। यह समय रोमांस की ओर अगला कदम बढ़ाने के लिए उपयुक्त है ऐसे में आगे बढ़कर अपने साथी के साथ प्यार की धुन पर झूमें।


व्यवसाय - सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आपकी सफल होने की इच्छा, असफल होने के भय से ज्यादा प्रबल हो। किसी क्लास में हिस्सा लेकर अपनी आध्यात्मिक साइड को जाने। इससे आपकी चिंताएं कम होंगी।


स्वास्थ्य - जो लोग ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं उन्हें इस समय पीठ से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: एक
वृष - पॉजिटिव - आप अभी भावनात्मक और बौद्धिक स्तर पर बेहतर महसूस कर रहे हैं और अन्य लोग आपकी नेचर और सुखदायक आत्मविश्वास के कारण आपकी कंपनी का आनंद ले रहे हैं। एक यात्रा से आपको अपनी दिनचर्या से ब्रेक मिल सकता है।


नेगेटिव - निर्णय लेते हुए ध्यान रखें। कुछ नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं किंतु इससे पहले आपके लिए सबकुछ छोड़ कर बदलाव के साथ शांति बनाये रखना ज़रूरी है। अचानक हुआ नुकसान या अलगाव आपके तनाव और व्याकुलता का कारण बन सकता हैं। कोई भी जोखिम भरा काम न करें।


लव - अभी जब आप रोमांटिक रिश्तों को बनाने में व्यस्त हैं, कुछ लोग आपके उत्साह को कम करने का प्रयास करेंगे इससे आप दोनों के बीच मतभेद भी हो सकता है।


व्यवसाय - कार्यस्थल में आपके अधिकारी या मालिक आपकी योग्यता को पहचानेंगे और आपको प्रशंसा के साथ-साथ पुरस्कार भी प्राप्त होगा। आज आपके द्वारा उठाया हुआ हर एक कदम आपके लाभ की शुरुआत साबित होगा।


स्वास्थ्य - आपको गाड़ी चलाते समय भी बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है। कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट अवश्य बांधें। अकस्मात योग है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ


मिथुन - पॉजिटिव - आप इस समय एक ऐसी स्थिति में हैं जहाँ आप विकास कर रहे हैं -- आर्थिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से तरक्की कर रहे हैं। आप अपने शांत दिमाग से व्यक्तिगत और पेशेवर मामलों को अच्छे से संभाल लेंगे। प्रतियोगियों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा या गपशप की संभावना है।


नेगेटिव - जब आप बौद्धिक और भावनात्मक रूप से विकास करते हैं, तो व्यक्तिगत सम्पर्क आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें, यही सफलता की कुंजी है। स्थिर रहने के लिए, प्रियजनों के साथ मनोरंजन और किसी खास के साथ रोमांस के लिए समय निकालें।


लव - यह समय अपने संबंधों को समझने और महत्वपूर्ण लोगों पर ध्यान देने का भी है। प्रसिद्ध होने के लिए लोकप्रिय होना ज़रूरी नहीं हैं किंतु आकर्षण का जादू लोगों को आपका प्रशंसक बनाने के लिए काफी है।


व्यवसाय - अभी किसी भी तरह के क़ानूनी मामलों या दुर्घटनाओं को लेकर सतर्क रहें। जीवन का यह चरण आपके पेशेवर जीवन को कई अच्छे और शिक्षा प्रदान करने वाले अनुभवों से नवाजने वाला है।


स्वास्थ्य - हद से ज्यादा एक्सरसाइज करना और उसके अनुसार पर्याप्त भोजन न करना आपको शारीरिक परेशानियां दे सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क -पॉजिटिव - आपका रचनात्मक दृष्टिकोण नई संभावनाओं का कारण बन सकता हैं ताकि सही समय पर सही काम किया जा सके। समाजिक समूह और खेल के आयोजनों का हिस्सा बनने के लिए नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हो सकती है। इस वक्त लाभ और यश का मज़ा लें।


नेगेटिव - अभी उस सहकर्मी से मिलें जिसके साथ आपके मतभेद हैं। आपके पास जो भी साधन मौजूद हैं, उनके माध्यम से प्रभावी बातचीत करें, और ध्यान रखें कि आप बोलने से अधिक सुनें। अपनी उस योजना को बढ़ावा देने के लिए भी यह चरण शुभ है जो अभी आपके दिमाग में है।


लव - चिंताओं को छोड़कर इस बात को याद रखें कि बहुत से लोग घर और कार्यस्थल पर आप पर निर्भर करते हैं। अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त अवश्य करें।


व्यवसाय - आपकी ऊर्जा आपको सभी सौदों व कार्यों में अच्छे परिणाम दिलाएगी। जिस काम को आपने शुरू किया हैं उसे आज पूरा अवश्य करें। "सोचें समझें और उसके बाद काम करें" यही आज के दिन का मंत्र है।


स्वास्थ्य - अगर आपके बच्चे हैं तो उनका आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि उनको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, उनकी यह समस्या आपको मानसिक तनाव दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: दो
सिंह - पॉजिटिव - आप में से कुछ को भौतिकवाद या किसी अन्य रूप में फायदा हो सकता है। आप सकारात्मक और सुखदायक सौदों का अनुभव करेंगे और आपकी वित्तीय स्थिति आपको पहचान दिलाएगी। ईमेल, टेक्स्ट, फ़ोन और लोगों के साथ मीटिंग नेटवर्किंग का एक अच्छा उपाय है।


नेगेटिव - वर्तमान में एक दुर्घटना या चोट आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है। कड़ी मेहनत करते रहें और दूसरे लोग आपको नोटिस करेंगे। बहुत से लोग आप पर निर्भर हैं इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उनके बारे में सोचें। आप प्रयास कर रहें हैं ताकि विकास कर करें।


लव - किसी रहस्य के कारण इस समय आपको आपकी रोमांटिक रिश्ते की शक्ति से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के पास रहें जिन्हे आपकी ज़रूरत है।


व्यवसाय - आय के नए स्रोत आपको नई संभावनाएं प्रदान करेंगे। निर्णय लेने में उपाय-कुशल और व्यावहारिक बनें। परेशानियों से राहत पाने और मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों और प्रियजनों की मदद लें।


स्वास्थ्य -आपको कान और छाती से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: तीन


कन्या - पॉजिटिव - इस समय आप कुछ अप्रत्याशित उतार चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं। चाहे यह बात लम्बे समय से प्रतीक्षित उन्नति की हो या आर्थिक स्थिति से सम्बन्धित हो -- आप में से कुछ इस समय आसमान छूने वाले हैं। इस समय आपके साथ अच्छी चीज़ें हो रही हैं जिससे आगे आपको पहचान और तरक्की मिलेगी।


नेगेटिव - शायद हाल में किसी गतिविधि या अचानक स्थानंतरण के कारण आप स्वयं को एक नए वातावरण में पाएंगे। जिस जगह आप हैं, वो आपको ख़ुशी को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जिस भी चीज़ को मरम्मत की ज़रूरी है, उसे करें और अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्था करें।


लव - अगर आप अभी किसी प्रतिबद्ध रिश्ते में नहीं हैं, तो अब समय आ गया है विवाह का। अपने क़रीबी लोगों के आस-पास मन की शांति पा कर खुशी प्राप्त हो सकती है।


व्यवसाय - आत्मनिरीक्षण और गहरी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए आज सही समय है। आप में से कुछ कई मुद्दों को ले कर चिंतित हो सकते है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि हमेशा अपने दिल की सुनें।


स्वास्थ्य - आपको आंख से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: सात


तुला - पॉजिटिव - आप जरूरतमंद या कमजोर लोगों की मदद करने के इच्छुक हैं। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना आपकी अच्छाई का प्रतीक हैं। इस समय आप नए उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और घर व कार्यस्थल दोनों का आनंद ले रहे हैं।


नेगेटिव - क़ानूनी समझौतों या प्रबंधों को अभी हल करने की ज़रूरत है। अपने आप को बदलने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने के प्रयास करने होंगे, यह बदलाव आपकी रचनात्मकता को भी बाहर लाएंगे। घरेलू मुद्दे अभी आपका अधिकतर समय और ऊर्जा लेंगे जिससे आपकी योजनाएं प्रभावित होंगी।


लव - आप अपने परिवार से सुरक्षा और प्यार की गर्मी की तलाश कर रहे हैं। सुरक्षा की आवश्यकता अब आपका सबसे पहला उद्देश्य है और यह अच्छा विचार है क्योंकि परिवार प्यार का स्रोत है जो आपको हर तरह से सहारा देते हैं।


व्यवसाय - आप अब अपने लक्ष्यों के बारे में विस्तार से सोचेंगे और उन तक पहुँचने की योजना बनाएंगे। लोगों की बातों को सुनने की वजह अपने दिल की सुनें।


स्वास्थ्य - आपकी उम्र 50 से ज्यादा है तो आपको नियमित रुप से डॉक्टर से स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने की सलाह लेनी चाहिए।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक - पॉजिटिव - अभी आप अपने दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों से विचारों को शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। आपका अंतर्ज्ञान आपको पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों मामलों को अच्छे तरीके से संभालने के लिए प्रेरित करेगा। आप खुश हैं और आपके आस-पास के लोग आपसे खुश हैं।


नेगेटिव - बातचीत करते समय नम्र रहें, खासकर पेशेवर क्षेत्र में। रिस्क लें और कुछ नए या आकर्षक मौक़ों का फायदा उठाये जो आपका इंतज़ार कर रहे हैं। नई विश्वास व्यवस्था में कोई तलाश आपको अपने आध्यात्मिक पक्ष के संपर्क में आने में मदद कर सकती हैं।


लव - इस समय आप किसी संबंध या कनेक्शन के अचानक टूटने वाली परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। यह नुकसान आपके दुःख का कारण बन सकता है लेकिन इससे अप्रत्याशित आय की भी संभावना है।


व्यवसाय - आज अपनी जीत का जश्न मनाने का दिन है। अचानक शुभ समाचार या धन प्राप्त हो सकता है। व्यापार सम्बन्धित योजनाएँ और रणनीतियां बनाएँ, प्रयास करें और स्पष्ट रूप से आगे बढ़ें।


स्वास्थ्य - अगर आपको किसी तरह की मानसिक परेशानी है तो आपको नियमित रुप से ध्यान का अभ्यास करना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच


धनु - पॉजिटिव - विकास मौकों का नहीं, बल्कि साथ में काम करने का परिणाम है। यह चरण आपको आसमान की उंचाईयों तक ले कर जाएगा जहाँ आप आर्थिक सुरक्षा के साथ साथ खुशियों को महसूस करेंगे। यह वो समय है सब आप सच्ची देखभाल का मज़ा ले रहे हैं।


नेगेटिव - घर में ख़ुशियाँ आपकी प्राथमिकता है ऐसे में उन लोगों को नज़रअंदाज़ न करें जिन्होंने अतीत में आपकी देखभाल की है। अपने माता-पिता, बुजुर्गों या बच्चों के साथ समय बिताऐं जिन्हे आपकी मदद की ज़रूरत है। एक नया वातावरण आपके कुछ विश्वासों को चुनौती दे सकता है।


लव - यह समय अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के बारे में विचार करने का है। अभी कोई बड़ा निर्णय न लें। इसके बजाय, अपने पार्टनर के साथ बातचीत करें।


व्यवसाय - अपनी मानसिक शक्तियों और ऊर्जा का सही प्रयोग कर के आप शिखर तक पहुँच सकते हैं। आपको अपनी निर्धारित सीमाओं का ज्ञान है और आप यह भी जानते हैं कि उनका विस्तार किया जा सकता है।


स्वास्थ्य - इस समय आप अपने या किसी क़रीबी व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं में अधिक समय बिता सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो


मकर - पॉजिटिव - आपकी उदारता आपको एक बेहतर इंसान बनाने में सहायता करेगी। आप बेहद उत्साही है और इसी कारण मुश्किल काम को भी आसानी से संभाल लेंगे। आपका बढ़ा हुआ उत्साह आपकी संवेदनशीलता और भावनाओं को भी बढ़ाएगा, जिससे आप सबसे बेहतरीन महसूस करेंगे।


नेगेटिव - आने वाले बदलाव और नए विचारों के लिए तैयार रहें। किसी मरम्मत और निर्माण के लिए किये गए अनुबंध या क़ानूनी समझौते आपके समय और ध्यान पर हावी हो सकते हैं। काम की कठिनाइयों या सौंपे गए अप्रत्याशित कार्य के कारण आपको बैठकों में बुलाया जा सकता है।


लव - इस समय विवाह या अन्य कानूनी व्यवस्था आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस समय आप आकर्षण का केंद्र होने के बावजूद भी भावनात्मक रूप से कमजोर हैं।


व्यवसाय - आपके भ्रमित होने की संभावना है इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अगर हो सके तो अपने रोजाना के कामों से छुट्टी ले। अपने लक्ष्यों को सेट करें और उन्हें सामान्य रूप से पूरा करने का प्रयास करें।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तंदुरुस्ती के नए विचारों को खोजें और डॉक्टर या सलाहकारों से मिलें।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव -"परिवार के साथ का बंधन मौत के बाद भी तोडा नहीं जा सकता" और आप इसका मज़ा ले रहे हैं। इस समय अचानक कोई अनर्जित आमदनी प्राप्त होगी। अपने क़रीबी लोगों के साथ खाली समय की सही योजना बनाकर उन्हें दिखाए कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।


नेगेटिव - आपको मिलने वाले अवसरों में से अधिकतर का पूरा सदुपयोग करें। परिवार के एक सदस्य, शायद एक माता के समान स्त्री की मदद करना अभी आपके लिए सोच से भी अधिक महँगा पड़ेगा। शांति बनाए रखने के लिए वो सब करें जो आप कर सकते हैं।


लव - अपनी भावनाओं को अपने प्रियजनों के साथ बाँटना आपके लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बन सकता है। प्यार और सपनों की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए जिसे आप चाहते हैं, जल्द ही उससे अपने प्यार का इजहार करें।


व्यवसाय - बैठकों के लिए अनुबंधों का विश्लेषण करने और नई योजना बनाने की आवश्यकता होगी। घर पर मामलों को नजरअंदाज न करें। जीवन में कुछ पाना हो तो अपने तरीके बदलें, लक्ष्य को नहीं।


स्वास्थ्य - नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं इसलिए इनका पूरा फायदा उठाने के लिए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच


मीन - पॉजिटिव - अगर आपको दूसरों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है तो आपको अपने अच्छे कर्मों के कारण आध्यात्मिक खुशी मिलेगी। आपका काम आपको आंतरिक शांति भी प्रदान करेगा। हो सकता है कि आप घरेलू दिनचर्या में कुछ बदलाव चाहें, जिससे आप अपने परिवार के साथ कुछ मज़ेदार पल गुजार सकते हैं।


नेगेटिव - जोखिम से बचने के लिए आप जो भी चीज खरीदे ,उस पर लिखे गए महीन प्रिंट को अच्छे से पढ़ें। इस समय आपको अपनी टीम में बहुत से लोगों की ज़रूरत हैं। अभी आप आरामदायक महसूस नहीं कर सकते किन्तु आने वाले समय में आपको किसी खास की आवश्यकता पड़ सकती है।


लव - प्रेम खुद जैसे हो वैसे ही रहना और दूसरों में अपनी छवि को ढूँढना है। रोमांटिक पलों में अपनी मजबूती और उत्तेजना को महसूस करें और इन पलों में खो जाएँ।


व्यवसाय - क़ानूनी समझौते या टाई अप आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे बस योजनाओं को सही से प्रयोग में लाएं। अभी धन से जुड़े मामलों को अपने रोमांस से दूर रखें।


स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच आपको अपने लिये भी समय अवश्य निकालना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: छ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19  को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


Featured Post

लखीमपुर ईसाई धर्म के नाम पर धर्मांतरण कराने पर दंपती समेत तीन गिरफ्तार

   लखीमपुर । संपूर्णानगर की रहने वाली किरन जोसुआ, शिवलिंगपुरम थाना सिगानल्लूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु का रहने वाला उसका पति पदमनाभन उर्फ पास्टर...