मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी ने युवक की डंडों से पिटाई कर दी। युवक को सारी रात हवालात में बंद किए रखा।
मीरापुर की भूम्मा रोड निवासी सचिन गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुरुवार को मोहननगर दिल्ली से अपने दोस्त सचिन सिंह का सीटीस्कैन कराकर बस से आ रहा था। रात्रि में करीब एक बजे बस के चालक ने उसे मीरापुर बाईपास पर स्थित मोन्टी होटल पर उतार दिया। उक्त बस का टिकट भी उसके पास सुरक्षित है। आरोप है कि सचिन गुर्जर पैदल ही करीब डेढ़ बजे कस्बे के भूम्मा रोड बस अड्डे पर पहुचा तो वहां उसे एक सिपाही हरीश चौधरी व तीन होमगार्ड मिले। रात्रि में आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह मोहननगर से लौट रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने तेज आवाज मे बोलने का आरोप लगाते हुए उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं उसे थाने लाकर हवालात में बन्द कर दिया। सुबह मामले की किसी भी अधिकारी से भी शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़ित सचिन गुर्जर ने उक्त मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर से सिपाही की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मीरापुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
सिपाही ने युवक को पीटा, सारी रात हवालात में रखा
बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ तो 18 को प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 17 मार्च तक किसानों की बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ। ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या नहीं सुधरी एवं चकबंदी विभाग के उत्पीड़न से किसानों निजात नहीं मिली तो 18 मार्च को भारतीय किसान संगठन विशाल प्रदर्शन कर आरपार का संघर्ष करेगा।
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन के कलक्ट्रेट परिसर में धरने के दौरान ठाकुर पूरन सिंह ने जिला प्रशासन को तत्काल फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर इसका मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने चीनी मिलों पर बढ़ते बकाया गन्ना मूल्य पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मिलों के खिलाफ दबाव बनाकर तत्काल गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाना चाहिए। साथ ही जिन गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है वहां पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है इस पर रोक लगे।
ठाकुर पूरन सिंह ने ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या पर भी प्रशासन को घेरा। इससे पूर्व भारतीय किसान संगठन के धरने पर वरिष्ठ नेता ललित राणा, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष दीपक सोम, सहारनपुर जिलाध्यक्ष अजब सिंह एवं बबली शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखें। धरनाप्रदर्शन में खराब मौसम के बावजूद काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे। शाम साढ़े पांच बजे भारतीय किसान संगठन की ओर से एडीएम प्रशासन अमित सिंह को ज्ञापन दिया गया इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
यूपी में भी कोरोना महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद
मुजफ्फरनगर । दिल्ली और हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यूपी में सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल और जिन स्कूलों व कालेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन सभी को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने शिक्षण संस्थाओं को अलग-अलग आदेश जारी किए। डीआईओएस ने अपने आदेश में सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाडी कें द्रों, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों, सभी महाविद्यालयों, टेक्रीकल कॉलेजों तथा मैडीकल कॉलेजों में 22 मार्च तक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान चल रही परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी और शिक्षण संस्थाओं को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है।सीएम योगी ने कोरोना को लेकर बैठक में लिए कई अहम फैसले लेते हुए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी डाॅक्टरों और पैरामेडिक्स कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों। सभी मेडिकल काॅलेजों में आइसोलेशन वाॅर्ड बनाया जाए। सभी सीमाओं पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए। सभी जिलों के डीएम को राज्य की सीमाओं पर स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण करने का आदेश। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वाॅर्ड के लिए उपयुक्त किट और सुरक्षित गियर उपलब्ध कराए जाएं।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती सुषमा सिह ने आज निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ महिला उत्पीडन एवं घरेलू हिंसा से सम्बन्धित प्रकरणो की जन सुनवाई/समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि महिला उत्पीडन की शिकायत आने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चत करायी जाये। उन्होने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी न होने पर कई प्रकरण सुलझ नही पाते है। महिलाओ के अधिकारों के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने कहा कि महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा की जा रही है ताकि पीडित महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। समीक्षा बैठक में महिला थाना अध्यक्ष ने विगत तीन माह में महिला उत्पीडन सम्बन्धी घटनाओं की विस्तृत आख्या/कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होने कहा कि पीडित महिलाएं अपनी समस्या महिला आयोग के समक्ष जरूर रखंे। उन्होने कहा कि कोई भी पीडित महिला अपनी समस्या महिला आयोग के समक्ष रख सकती है।
मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में जितने भी महिला आश्रम, वृद्वाश्रम व बाल सुधार गृह, एनजीओ चल रहे है उन सभी में को योजना का लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि सभी संस्थाओं का पूर्ण ब्यौरा रखा जाये। उनमें निवास कर रहे लोगो को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये। उनके आधार कार्ड, विधवा पेश्ंान, वृद्वावस्था पेंशन, अगर केाई दिव्यांग है तो दिव्यांग पेशन व उन्हे ट्राई साइकिल का वितरण कराया जाये। उन्होने कहा कि ऐसा करने से संस्था या आश्रम में रह रहे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेगें उन्हे संस्था के भरोसे नही रहना पडेगा। उन्होने कहा कि संस्थाओ में समान आयु वर्ग के बच्चों को एक साथ व वृद्वों केा एक साथ रखा जाये। क्योंकि भिन्न भिन्न आयु वर्ग की मानसिकता अलग अलग होती है। समान आयु वर्ग के साथ रहने में अधिक सहज महसूस करेगे। उन्होने कहा कि जिन संस्थाओं/एनजीओ को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है उनमें सभी आवश्यक सुविधा प्रदान कराई जाये। उन्होने कहा कि लगातार टीम बनाकर निरीक्षण किया जाये और जो संस्थाए निरीक्षण के दोरान सही कार्य करती नही मिले तत्काल आयोग को लिखित में अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संस्थाआंे में रह रहे लोगो को योजना का लाभ दिलाये ताकि उनका मनोबल मजबूत हो सके। उन्हे आश्रित न रहना पडे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि महिला आश्रम, वृद्वाश्रम व बाल सुधार गृह, एनजीओ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हैल्थ कैम्प लगवाये एवं उनका हैल्थ कार्ड भी जारी कराया जाये। इस अवसर पर एसडीएम सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सी0ओ0 सिटी, महिला थाना अध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
खराब पड़ी सड़क और जल निकासी को लेकर प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। मिमलाना रोड वासियों ने मिमलाना रोड से न्याजुपुरा को जोड़ने वाले मुख्य एकमात्र मार्ग को लेकर प्रदर्शन किया ।इस मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं व जल निकासी न होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है वह बच्चे ओर लोगों में गंभीर बीमारी जैसे स्वाइन फ्लू मलेरिया व कोरोना वायरस को लेकर भय बना हुआ है। मोहल्ले वासियों ने की अभी कुछ समय पहले वसीम नामक मूल निवासी का गड्ढे में गिरने से पैर टूट गया था।
धर्मस्थल मस्जिद में नमाज पढ़ने व स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि किसी भी स्कूल की गाड़ी तो दूर बीमार व्यक्ति के लिए एंबुलेंस भी यहां आने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। इस संबंध में अनेकों बार जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा निरीक्षण किया गया लेकिन खराब पड़ी सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में नगर पालिका द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई इस विषय को लेकर मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है।इस मौके पर नगर पालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी को ज्ञापन भी सौंपा गया,जिसमे डॉ फुरकान मलिक,वार्ड मेम्बर सचिन कुमार, डॉ शाहवेज़ राव,नोशाद मलिक,इसरार खान,वसीम खान व समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।
जन औषधि केंद्रों पर दवाओं का टोटा
मुजफ्फरनगर। जनमानस को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए जन औषधि केंद्रों पर दवाओं का टोटा है। करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के जन औषधि केंद्रों पर सप्लाई की दिक्कत है। कई बार तो सामान्य बुखार तक भी दवा यहां नहीं मिल पाती। 700 दवाओं के दावे के बावजूद 10-20 भी मुश्किल है।
केंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में जन औषधि केंद्र शुरू किए थे। स्वामी कल्याणदेव जिला चिकित्सालय और जिला महिला अस्पताल में भी एक-एक केंद्र है। इन केंद्रों पर शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, गैस्ट्रो, विटामिन, एंटीबायोटिक्स सहित करीब 700 दवाइयां उपलब्ध कराने का दावा किया गया था, लेकिन शुरुआत से अब तक 200 से ज्यादा दवा कभी नहीं रही। बीते कई महीनों से तो मुश्किल से 10-20 दवा ही मिल पा रही है। दोनों केंद्रों की अलमारियां दवाओं से खाली पड़ी हुई हैं। जिला अस्पताल के केंद्र पर दवा लेने आए ओमप्रकाश ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर दवाइयां नहीं मिल रही। शमीमा, राजवीर सिंह, हुकम सिंह को भी बिना दवा लिए ही लौटना पड़ा। इस संबंध में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की सीएमएस शासन को पत्र भी लिख चुके हैं। जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्रों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट अनीस, विकास भारद्वाज एवं गयूर ने बताया कि उन्हें करीब छह महीने से वेतन तक नहीं मिला है। लगातार दवाओं की सप्लाई की मांग करते हैं, लेकिन आपूर्ति नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों की हालत यही है। इन पर काम करने वाले फार्मासिस्ट 15 मार्च को लखनऊ जाएंगे और इस संबंध में आगे की रणनीति तय करेंगे।
जन औषधि केंद्रों पर यदि दवाएं मिलें तो मरीजों को इनका काफी लाभ होगा। यहां दवाओं के दाम करीब 80 प्रतिशत तक कम रहते हैं। 120 रुपये में मिलने वाला मल्टी विटामिन्स कैप्सूल मात्र 27 रुपये में मिलता है। 90 रुपये में मिलने वाले डीएसआर कैप्सूल आठ रुपये से लेकर 20 रुपये में मिल जाता है। अन्य दवाइयों के दाम भी काफी कम रहते हैं।
दंगा मामले मेंं विधायक विक्रम सैनी कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर। कवाल कांड के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी आज कोर्ट में पेश हुए लेकिन न्यायधीश के अवकाश पर होने के कारण सरकारी गवाह के बयान नहीं हो सके। अभियोजन की गवाही के लिये अब 14 अपै्रल की तिथि नियत की गर्ई है।
मुजफ्फरनगर दंगों का कारण बने कवाल में गत 28 अगस्त 2013 को आगजनी व तोडफ़ोड़ के मामले में आज खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी व दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण उपस्थित अभियोजन के गवाह के बयान नहीं हो सके । अब मामले में सुनवाई 14 अप्रैल तक स्थगित हो गई है।
अभियोजन के अनुसार गत 28 अगस्त 2013 को कवाल में सचिन व गौरव हत्याकांड को लेकर तनाव के चलते आगजनी व तोडफ़ोड़ हुई थी। इस घटना में खतौली के विधायक विक्रम सैनी सहित 28 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का लोकार्पण
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी श्अभिषेक यादव द्वारा थाना बुढ़ाना का निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, SSP महोदय द्वारा थाना बुढ़ाना क्षेत्र के सभी गावों के चौकीदारों के साथ भी मीटिंग की गयी, बाद थाना निरीक्षण के SSP द्वारा थाना बुढ़ाना की चौकी उमरपुर व चौकी बायवाला के चौकी प्रभारी कार्यालय व आवास का लोकार्पण भी किया गया ।
भाकियू प्रवक्ता से मिले व्यापारी
मुजफ्फरनगर। उतर प्रदेश व्यापार संगठन के पदाधिकारियो के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से भेंट की, चौधरी साहब ने व्यापारियो की समस्याओ का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसमे पालिका दुकानों के मद्दे को उठाया गया।
एसएसपी ने किया शाहपुर थाने का निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर । SSP अभिषेक यादव द्वारा थाना शाहपुर का किया निरीक्षण किया गया तथा सभी हल्का चौकी प्रभारियों व थाना शाहपुर के समस्त पुलिस बल के साथ मीटिंग की गई तथा ड्यूटी की सजगता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए, SSP द्वारा थाना शाहपुर पर नियुक्त सभी आरक्षियों से वर्तंमान में सभी थानों पर चल रही बीट व्यवस्था के बारे में पूछताछ की गई तथा सभी आरक्षियों को बीट व्यवस्था संबधी आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए I
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...