मुज़फ्फरनगर। एसएसपी श्अभिषेक यादव द्वारा थाना बुढ़ाना का निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, SSP महोदय द्वारा थाना बुढ़ाना क्षेत्र के सभी गावों के चौकीदारों के साथ भी मीटिंग की गयी, बाद थाना निरीक्षण के SSP द्वारा थाना बुढ़ाना की चौकी उमरपुर व चौकी बायवाला के चौकी प्रभारी कार्यालय व आवास का लोकार्पण भी किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें