शुक्रवार, 13 मार्च 2020

यूपी में भी कोरोना  महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद


मुजफ्फरनगर । दिल्ली और हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यूपी में सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल और जिन स्कूलों व कालेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन सभी को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने शिक्षण संस्थाओं को अलग-अलग आदेश जारी किए। डीआईओएस ने अपने आदेश में सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाडी कें द्रों, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त  एवं वित्त विहीन विद्यालयों, सभी महाविद्यालयों, टेक्रीकल कॉलेजों तथा मैडीकल कॉलेजों में 22 मार्च तक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान चल रही परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी और शिक्षण संस्थाओं को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।


दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है।सीएम योगी ने कोरोना को लेकर बैठक में लिए कई अहम फैसले लेते हुए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी डाॅक्टरों और पैरामेडिक्स कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों। सभी मेडिकल काॅलेजों में आइसोलेशन वाॅर्ड बनाया जाए। सभी सीमाओं पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए। सभी जिलों के डीएम को राज्य की सीमाओं पर स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण करने का आदेश। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वाॅर्ड के लिए उपयुक्त किट और सुरक्षित गियर उपलब्ध कराए जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...