शुक्रवार, 13 मार्च 2020

जन औषधि केंद्रों पर दवाओं का टोटा

मुजफ्फरनगर। जनमानस को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए जन औषधि केंद्रों पर दवाओं का टोटा है। करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के जन औषधि केंद्रों पर सप्लाई की दिक्कत है। कई बार तो सामान्य बुखार तक भी दवा यहां नहीं मिल पाती। 700 दवाओं के दावे के बावजूद 10-20 भी मुश्किल है।
केंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में जन औषधि केंद्र शुरू किए थे। स्वामी कल्याणदेव जिला चिकित्सालय और जिला महिला अस्पताल में भी एक-एक केंद्र है। इन केंद्रों पर शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, गैस्ट्रो, विटामिन, एंटीबायोटिक्स सहित करीब 700 दवाइयां उपलब्ध कराने का दावा किया गया था, लेकिन शुरुआत से अब तक 200 से ज्यादा दवा कभी नहीं रही। बीते कई महीनों से तो मुश्किल से 10-20 दवा ही मिल पा रही है। दोनों केंद्रों की अलमारियां दवाओं से खाली पड़ी हुई हैं। जिला अस्पताल के केंद्र पर दवा लेने आए ओमप्रकाश ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर दवाइयां नहीं मिल रही। शमीमा, राजवीर सिंह, हुकम सिंह को भी बिना दवा लिए ही लौटना पड़ा। इस संबंध में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की सीएमएस शासन को पत्र भी लिख चुके हैं। जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्रों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट अनीस, विकास भारद्वाज एवं गयूर ने बताया कि उन्हें करीब छह महीने से वेतन तक नहीं मिला है। लगातार दवाओं की सप्लाई की मांग करते हैं, लेकिन आपूर्ति नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों की हालत यही है। इन पर काम करने वाले फार्मासिस्ट 15 मार्च को लखनऊ जाएंगे और इस संबंध में आगे की रणनीति तय करेंगे। 
जन औषधि केंद्रों पर यदि दवाएं मिलें तो मरीजों को इनका काफी लाभ होगा। यहां दवाओं के दाम करीब 80 प्रतिशत तक कम रहते हैं। 120 रुपये में मिलने वाला मल्टी विटामिन्स कैप्सूल मात्र 27 रुपये में मिलता है। 90 रुपये में मिलने वाले डीएसआर कैप्सूल आठ रुपये से लेकर 20 रुपये में मिल जाता है। अन्य दवाइयों के दाम भी काफी कम रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...