शुक्रवार, 13 मार्च 2020

सिपाही ने युवक को पीटा, सारी रात हवालात में रखा

मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी ने युवक की  डंडों से पिटाई कर दी। युवक को सारी रात हवालात में बंद किए रखा।
मीरापुर की भूम्मा रोड निवासी सचिन गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुरुवार को मोहननगर दिल्ली से अपने दोस्त सचिन सिंह का सीटीस्कैन कराकर बस से आ रहा था। रात्रि में करीब एक बजे बस के चालक ने उसे मीरापुर बाईपास पर स्थित मोन्टी होटल पर उतार दिया। उक्त बस का टिकट भी उसके पास सुरक्षित है। आरोप है कि सचिन गुर्जर पैदल ही करीब डेढ़ बजे कस्बे के भूम्मा रोड बस अड्डे पर पहुचा तो वहां उसे एक सिपाही हरीश चौधरी व तीन होमगार्ड मिले। रात्रि में आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह मोहननगर से लौट रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने तेज आवाज मे बोलने का आरोप लगाते हुए उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं उसे थाने लाकर हवालात में बन्द कर दिया। सुबह मामले की किसी भी अधिकारी से भी शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़ित सचिन गुर्जर ने उक्त मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर से सिपाही की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मीरापुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...