मुजफ्फरनगर। स्थानीय एस0 डी0 कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में संस्कार भारती (सृजन), मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में होली मिलन के उपलक्ष में कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र आचार्य जी ने की। विशिष्ट अतिथि डा0 ए0 कीर्तिवधर््ान जी व बी0बी0 चैरसिया, पुलिस अधीक्षक (यातायात), मुजफ्फरनगर रहे। संस्कार भारती (सृजन), मुजफ्फरनगर के संरक्षक प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चैहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि होली भारत का पुरातन त्यौहार है ईश्वर में आस्था और उसकी जीत का उत्सव है। पुराण पुरूष भक्त प्रहलाद की ईश्वर में अटूट विश्वास एवं विजय का प्रतीक है होली। ईष्या न करें। सद्भाव से रहे। कार्यक्रम में 24 कवियों ने अपना-अपना कविता पाठ किया।
प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चैहान जी की कविता ‘‘आओ सखी मनायें होली, तन सुन्दर मन तेरा भोली। मन में है जो आस, प्रभु होली पर भर दे झोली।।’’ ने खूब तालियाँ बटोरी। डा0 ए0 कीर्तिवधर््ान जी की कविता ‘‘इन्द्रधनुष के रंगो जैसा मुझको रंग दो। होली के रंगो को सतरंगी कर दो। व श्रीमति प्रतिभा त्रिपाठी जी की कविता ‘‘फूल गंेदा से खेरूँगी होरी-होरी ओ रे पिया गंेदा से खेरूँगी होरी। न रंगियो मोहे कर बरजोरी।’’ ने सभी का मन मोह लिया। श्रीमति रूपा चैधरी जी ने अपनी कविता ‘‘वहाँ हाउडी मोदी गूँजे, यहाँ नमस्ते ट्रम्प। स्वागत में उछले मोदी जी, ट्रम्प लगावे जम्प’’ द्वारा सभी का खूब मनोरंजन किया।
श्रीमति सुशीला जोशी जी ने अपनी कविता ‘‘होली के रंग हजार, होली किस रंग खेलूँ मैं’’ में होली के त्यौहार का बहुत संुदर वर्णन किया। श्रीमति इंदु राठी जी की कविता ‘‘होली होली सब करें मरम न जाने कोई, क्या होली क्या ना इुई अब मै बतलाऊ तोय’’ में होली के त्यौहार को प्रेम और सदभाव से मनाने की झलक देखने को मिली। श्री राजेश दुलारा जी की कविता ने भी सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। डा0 प्रगति शर्मा ने भी अपनी कविता ‘‘प्रकृति और होली’’ से समां बाँधा। इस अवसर पर गोपाल सिंह जी ने हास्य कविता सुनाकर सभी को खूब हँसाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रतिभा त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डा0 ए0के0 गौतम जी ने इस अवसर एक अति सुन्दर गीत सुनाया। कविता पाठ के बाद सभी ने होली के उत्सव का आनन्द लिया। स्वास्थ्य के लिये हानिकारक रंगों और गुलाल से सभी ने परहेज किया। केवल फूलों से होली खेली गई।
शनिवार, 7 मार्च 2020
होली मिलन के उपलक्ष में कविता पाठ
कृत्रिम गर्भाधान से गायो में 90 से 95 प्रतिशत मादा नवजात की उत्पत्ति होगी-बालियान
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव कुमार बालियान, ने आज विकास भवन मंे मादा गोवंशीय पशुओं में उन्नत नस्ल की केवल मादा संतति उत्पन्न कराने हेतु वर्गीकृत वीर्य (सैक्सड सीमन) से कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम योजना का शुभारम्भ कर पशुपालन विभाग की समस्त गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने विकास भवन के सभागार में बैठक करते हुए कहा कि वर्गीकृत वीर्य (सैक्सड सीमन) से गोवंश में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से उच्च उत्पादन क्षमता की मादा संतति(बछिया) उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह योजना आरम्भ की गयी है। उन्होने कहा कि वर्गीकृत वीर्य के कृत्रिम गर्भाधान से गायो में 90 से 95 प्रतिशत मादा नवजात की उत्पत्ति होगी। उन्होने कहा कि इस योजना में स्वदेशी नस्ल की हरियाणा प्रजाति (ब्रीड) का सीमन जनपद स्तर पर प्राप्त हो गया है शेष साहीवाल, थारपारकर, गिर आदि का सीमन भी शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा।
मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद को वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए 4860 का लक्ष्य निर्गत किया गया है जिसमें 405 कृ0ग0 प्रतिमाह किया जाना निर्धारित किया गया है। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री जी ने कहा कि वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान किये जाने वाले गोवंशीय पशुओ में टैंिगंग किया जाना अनिवार्य है। वर्गीकृत वीर्य से पशु में कृत्रिम गर्भाधान कराने का शुल्क 300 रूपये प्रति कृत्रिम गर्भाधान निर्धारित है। उन्होने कहा कि वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान कराने से निराश्रित/बेसहारा गोवंश से निजात मिलेगी तथा उच्च उत्पादन क्षमता सीमन के प्रयोग से किसानों की आय में वृद्धि होगी। जैसा मा0 प्रधानमंत्री जी का 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अन्तर्गत जैनेटिक अपग्रेडेशन योजना में जनपद को 300 ग्राम सभाओं का चयन समस्त विकास खण्डों की सहभागिता करते हुए किया गया है। इस योजना में उच्च गुणवत्ता युक्त सीमन से चयनित 300 ग्रामों में लक्ष्य 20000 कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि इस योजना में साहीवाल, हरियाणा, एच0एफच0एफ0 जर्सी, मुर्रा ब्रीड 4800 से 5000 लीटर उत्पादकता वाले साॅड का सीमन उपलब्ध है।
मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री जी ने कहा कि इस योजना से उच्च उत्पादन क्षमता के नर/मादा वत्स उत्पन्न होगे। रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली स्वदेशी (भारतीय) नस्लों का विकास एवं संख्यात्मक वृद्धि होगी, पशुपालकों के द्वार पर ही पशुओ के उच्च गुणवत्ता वाले सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली बछिया के उत्पन्न होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 11 सितम्बर 2019 को पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान केन्द्र मथुरा में की गयी थी। इस योजना में सघन टीकाकरण अभियान चलाकर खुरपका-मुहंॅपका एवं बुर्सल्लोसिस बीमारी से देश को मुक्त कराया जायेगा। बुर्सल्लोसिस एक जुनोटिक बीमारी है जो पशुओ में मनुष्यों में भी फैलती है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद की 498 ग्राम सभाओ में एक वैक्सीनेटर एवं एक सहायक का चयन किया जा रहा है। जिससे इस योजना में 996 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। वैक्सीनेटर को पशुओं में टीकाकरण करने के लिए 3 रूपये प्रति पशु की दर से तथा सहायक को टैंिगंग करने केे लिए 2.50 रूपये प्रति पशु की दर से विभाग द्वारा भुगतान किया जायेगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में टैंिगंग की जायेगी। पशुओं में किये गये टैंिगंग तथा अन्य कार्यकलाप की सूचना इनाफ पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस सूचना में पशु स्वामी तथा पशु का पूर्ण ब्यौरा अंकित किया जायेगा। जिससे पशुओ की खरीद फरोख्त, पशुओं का ट्रांसपोर्ट, पशुओ का बीमा, पशु में बीमारी की स्थिति एवं उसका उपचार तथा बांझपन चिकित्सा आदि का विवरण अंकित किया जायेगा। इनाफ पोर्टल पर पशु की सूचना अपलोड वाले पशु स्वामी को विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दी जायेगी। सभी कृषक/पशुपालक राजकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने हेतु अपने गोवंशीय एवं महिषपवंशीय पशुआंे में शत-प्रतिशत टैंिगंग कराये ताकि राजकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशसन अमित सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
होली मिलन के उपलक्ष में कविता पाठ
मुजफ्फरनगर। स्थानीय एस0 डी0 कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में संस्कार भारती (सृजन), मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में होली मिलन के उपलक्ष में कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र आचार्य जी ने की। विशिष्ट अतिथि डा0 ए0 कीर्तिवधर््ान जी व श्री बी0बी0 चैरसिया जी, पुलिस अधीक्षक (यातायात), मुजफ्फरनगर रहे। संस्कार भारती (सृजन), मुजफ्फरनगर के संरक्षक प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चैहान जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि होली भारत का पुरातन त्यौहार है ईश्वर में आस्था और उसकी जीत का उत्सव है। पुराण पुरूष भक्त प्रहलाद की ईश्वर में अटूट विश्वास एवं विजय का प्रतीक है होली। ईष्या न करें। सद्भाव से रहे। कार्यक्रम में 24 कवियों ने अपना-अपना कविता पाठ किया।
प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चैहान जी की कविता ‘‘आओ सखी मनायें होली, तन सुन्दर मन तेरा भोली। मन में है जो आस, प्रभु होली पर भर दे झोली।।’’ ने खूब तालियाँ बटोरी।
डा0 ए0 कीर्तिवधर््ान जी की कविता ‘‘इन्द्रधनुष के रंगो जैसा मुझको रंग दो। होली के रंगो को सतरंगी कर दो। व श्रीमति प्रतिभा त्रिपाठी जी की कविता ‘‘फूल गंेदा से खेरूँगी होरी-होरी ओ रे पिया गंेदा से खेरूँगी होरी। न रंगियो मोहे कर बरजोरी।’’ ने सभी का मन मोह लिया। श्रीमति रूपा चैधरी जी ने अपनी कविता ‘‘वहाँ हाउडी मोदी गूँजे, यहाँ नमस्ते ट्रम्प। स्वागत में उछले मोदी जी, ट्रम्प लगावे जम्प’’ द्वारा सभी का खूब मनोरंजन किया।
श्रीमति सुशीला जोशी जी ने अपनी कविता ‘‘होली के रंग हजार, होली किस रंग खेलूँ मैं’’ में होली के त्यौहार का बहुत संुदर वर्णन किया। श्रीमति इंदु राठी जी की कविता ‘‘होली होली सब करें मरम न जाने कोई, क्या होली क्या ना इुई अब मै बतलाऊ तोय’’ में होली के त्यौहार को प्रेम और सदभाव से मनाने की झलक देखने को मिली। श्री राजेश दुलारा जी की कविता ने भी सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। डा0 प्रगति शर्मा ने भी अपनी कविता ‘‘प्रकृति और होली’’ से समां बाँधा। इस अवसर पर गोपाल सिंह जी ने हास्य कविता सुनाकर सभी को खूब हँसाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रतिभा त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डा0 ए0के0 गौतम जी ने इस अवसर एक अति सुन्दर गीत सुनाया। कविता पाठ के बाद सभी ने होली के उत्सव का आनन्द लिया। स्वास्थ्य के लिये हानिकारक रंगों और गुलाल से सभी ने परहेज किया। केवल फूलों से होली खेली गई।
बचपन प्ले स्कूल मंे रंगो के त्यौहार होली का आयोजन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित बचपन प्ले स्कूल मे होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम सभी नन्हे मुन्ने बच्चो एवं अध्यापिकाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की श्शुभकामनाएंे दी। उसके पश्चात् सभी बच्चो को होली के त्यौहार का महत्व बताया गया। होली का त्यौहार धार्मिक सद्भाव और सामाजिक भाईचार को प्रतीक है। यह एक रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले शिकवे भूल कर गले लगते हैं और गुलाल लगाते हंै। नन्हे मुन्हे बच्चो ने भी एक दूसरे को रंग लगाया और आपस मे गले मिलकर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया। बच्चो के रंग लगे चेहरे ऐसे लग रहे थे जैसे रंग बिरंगे फूल खिले हो। स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चो को होली दहन की कहानी सुनाई और प्रहलाद की कठिन परिक्षाओं के बारे मे बताया और उन्हें बुराई पर अच्छाई की जीत होने की शिक्षा दी। इस प्रकार की अच्छी शिक्षा देने वाली कहानियां बच्चो के मन पर सकरात्मक प्रभाव डालती है और अच्छे विचारो के लिये प्रोत्साहित करती है। स्कूल के डायरेक्टर अंचित जैन ने बच्चो को बताया कि यह रंगो का त्यौहार है लेकिन आजकल अच्छी क्वालिटी के रंगो का प्रयोग नही होता और त्वचा को नुकसान पहुचाने वाले रंग खेले जाते हैं। बच्चो को सावधानी रखनी चाहिए, अपने बडो की निगरानी मे ही होली खेलनी चाहिए। बचपन मे इस त्यौहार को मनाने के लिए रसायन मुक्त हर्बल रंगो का उपयोग किया गया। कार्यक्रम मे गुरबानी, अर्थव, अनायशा, अदिरा, आरव, अरनव, आदित्री आदि बच्चो ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर संयुक्त रुप से किया।
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
भारत विकास परिषद विराट ने मनाई होली
मुजफ्फरनगर। आज अर्पण बैंकट हाल में भारत विकास परिषद विराट के सदशयो व सदश्याओ ने जमकर होली हुड़दंग मचाया ।
अध्य्क्ष सुशील संगल ने सभी का आभार जताया, सचिव संजय कर्णवाल ने सभी का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने सभी को फूलों की होली खिलाई । रजत जयन्ती चेयरमैन अवनीश मोहन तायल ने सभी सदस्याओ को अपने पर्सनल स्कूटर के बीमा कराने पर विशेष छूट देने की घोषणा होली के अवसर पर की । चेयरमैन सुमीत गर्ग ने महिलाओं के साथ जमकर होली खेली । पारुल सिंघल, शालिनी अग्रवाल, डोली गोयल, पिर्या गर्ग, पिर्यान्का गुप्ता ने लोकेश गुप्ता, नवीन सिंघल, अनुराग अग्रवाल, कुलदीप गोयल व सुमीत गर्ग ने बहुत गजब का होली नृत्य प्रस्तुत किया । मधु गोयल, गुंजन गर्ग व सुमन गुप्ता ने होली गीत पर सबको नचाया । महिला संयोजिका पति श्री नवीन सिंघल ने महिला गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी । हौली स्पेशल तंबोला में गिफ्टों की बौछार हुई और लगबग 10 परिवारों ने गिफ्ट जीते । कपिल मित्तल व राजेश मित्तल ने सबको कार्टून बनाकर वाहवाही लूटी ।
अंकुर गर्ग, मनोज गर्ग, अशोक कुमार, आकाश गुप्ता,अमित गुप्ता, अशोक अग्रवाल, नगरपालिका चेयरमैन अंजुला अग्रवाल, पूनम तायल, चमन लाल सिंघल, अलका सिंघल, सीमा मित्तल, कुश पुरी, उमेश गोयल, दीपा अग्रवाल, मनोज गर्ग, शरद जैन, सुमन गुप्ता, निष्काम गर्ग, विनीता अरोरा, रितू गर्ग, मधुबाला, रेखा गोयल, पवन कुमार गोयल, रानी गोयल, प्रमोद अरोरा, राधेश्याम गर्ग, संजय संगल, विपिन कुच्छल, अपर्णा कुच्छल, प्रियंका संगल, नीलम जैन, अलका कर्णवाल, लष्मी संगल, श्वेता गोयल, संगीता मित्तल, राधा गर्ग, नरेंद्र कुमार गर्ग, ममता गर्ग, जय प्रकाश गर्ग व राम कुमार तायल ने राधा कृष्ण बने स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली व होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी । आगामी वर्ष 20-21 की कमान अध्य्क्ष विनीत प्रकाश गोयल, सचिव अजय गर्ग व कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता को सोपी गई, जिसका सभी ने स्वागत किया ।
आज का पंचांग 7 मार्च 2020
पंचांग 7 मार्च 2020 का
तिथि
द्वादशी
09:26 तक
नक्षत्र पुष्य 09:00 तक
पक्ष शुक्ल
वार शनिवार
योग अतिगंदा 25:01 तक
सूर्योदय 06:44
सूर्यास्त 18:20
चन्द्रमा सिंह राशि में
राहुकाल सुबह 09:37 − 11:05
विक्रमी संवत् 2076
शक सम्वत 1941
मास फाल्गुन
शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:09 − 12:55
राशिफल-
मेष-
सकारात्मक-मानसिक, शारीरिक, वैचारिक और व्यवसायिक, हर दृष्टि से बहुत अच्छा समय है। आगे बढ़ें और जीवन को संवारें।
नकारात्मक-अकारण चिंतित न रहें।
प्रेम-जीवन में प्रेम करीब आएगा। जीवनसाथी और क्लोज आएंगे।
व्यवसाय-अच्छा समय है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।
वृषभ-
सकारात्मक-कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
नकारात्मक-उर्जा का ह्रास होगा। थोड़ा परेशान हो सकते हैं।
प्रेम-ठीक रहेगा।
व्यवसाय-चलता रहेगा।
सेहत-मानसिक और शारीरिक परेशानी बनी रहेगी।
उपाय-काली जी की वंदना करें। कोई सफेद वस्तु पास रखें।
मिथुन-
सकारात्मक-आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। शादी तय हो सकती है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। सफेद वस्तु पास रखें।
कर्क-
सकारात्मक-जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी। जीवन में तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें।
सिंह-
सकारात्मक-शुभता बनी रहेगी।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। मन व्यथित रहेगा।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-सफेद वस्तुओं का दान करें।
कन्या-
सकारात्मक-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जीवन में तरक्की करेंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी। तरक्की करेंगे।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-ऊं नम: शिवाय का जाप करें।
तुला-
सकारात्मक-उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। जीवन में तरक्की करते हुए दिख रहे हैं आप।
नकारात्मक-मन व्यथित हो सकता है।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-ऊं नम: शिवाय का जाप करें। कोई भी सफेद वस्तु पास रखें।
वृश्चिक-
सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। जीवन में तरक्की करेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें। उन्हें कुछ सफेद वस्तु अर्पित करें।
धनु-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। बचकर पार करें। किसी प्रकार का कोई जोखिम न लें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक ठाक चलेगा।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव के मंदिर में दूधिया जल लेकर अभिषेक करें।
मकर-
सकारात्मक-शादी तय हो सकती है। व्यापार और नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-प्रेमी-पे्रमिका की मुलाकात हो सकती है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-मां काली की वंदना करें।
कुंभ-
सकारात्मक-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। कोई वित्तीय योजना फलीभूत होगी।
नकारात्मक-अकारण चिंतित रह सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति रहेगी।
सेहत-मध्यम स्थिति है। कोई रिस्क न लें।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्तु पास रखें।
मीन-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय है। कुछ सीखना चाहते हैं, प्रवेश कराना चाहते हैं तो करा लें। विद्यार्थियों, लेखकों के लिए अच्छा समय है।
नकारात्मक-किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव की शरण में जाएं। उन्हें श्रद्धापूर्वक प्रणाम करें।
विद्युत लाईन में लगी आग बिजली आपूर्ति ठप
मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड पर देर रात 33000 की विद्युत लाइन में आग लगी । विधुत लाइन में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुँच कर लाइन में लगी आग बुुझाई।
बिजली आपूर्ति ठप हो गई । किसी व्यक्ति द्वारा दी गई आग लगी होने की सूचना दी तो दमकल गााडी नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पहुँची ।
होली : खतरनाक रासायनिक रंगों का दुष्प्रभाव
रंगों और खुशियों का त्योहार होली अक्सर कई परिवारों के लिए बेरंगा और दुखदायी हो जाता है। वजह है खतरनाक रासायनिक रंगों का दुष्प्रभाव। जहां लोगों में इस त्योहार को लेकर उत्साह है वहीं एक चिंता यह भी है कि कहीं खतरनाक रंग इस त्योहार की खुशियों के रंग में भंग ना डाल दें। जहां पुराने समय में होली और रंगों का संबंध सीधे प्रकृति से था, सादगी और समन्वय से था, आज इस त्योहार में अक्सर रंग में भंग होता देखा जा सकता है, वजहें अनेक हैं लेकिन रासायनिक घातक रंगों के दुष्प्रभावों के चलते सेहत की दुर्दशा जायज़ है। इसी विषय को ध्यान में रखकर पाँच बड़े सवाल और उनके जवाब इस लेख में दे रहा हूं। आपके कोई और भी सवाल हो तो “गाँव कनेक्शन” के फेसबुक पेज पर आप अपने “हर्बल आचार्य” से पूछ सकते हैं।
रासायनिक रंग हमारे शरीर पर त्वचा रोग, एलर्जी पैदा करते हैं वहीं दूसरी तरफ आंखों में खुजली, लालपन, अंधत्व के अलावा कई दर्दनाक परिणाम देते हैं और इन रंगों की धुलाई होने पर ये नालियों से बहते हुए बड़े नालों और नदियों तक प्रवेश कर जाते है और प्रदूषण के कारक बनते हैं। रसायनों से तैयार रंग जैसे काला, किडनी को प्रभावित करता है, हरा रंग आंखों में एलर्जी और कई बार नेत्रहीनता तक ले आता है, वहीं बैंगनी रासायनिक रंग अस्थमा और एलर्जी को जन्म देता है, सिल्वर रंग कैंसरकारक है तो लाल भी त्वचा पर कैंसर जैसे भयावह रोगों को जन्म देता है। । रसायनों से तैयार रंग जैसे काला, किडनी को प्रभावित करता है, हरा रंग आंखों में एलर्जी और कई बार नेत्रहीनता तक ले आता है, वहीं बैंगनी रासायनिक रंग अस्थमा और एलर्जी को जन्म देता है, सिल्वर रंग कैंसरकारक है तो लाल भी त्वचा पर कैंसर जैसे भयावह रोगों को जन्म देता है। रंग खेलते समय आंखों में रंग जाना आम बात है लेकिन ये उतना ही घातक भी हो सकता है। रंग कृत्रिम या रसायन आधारित होंगे तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं। बतौर प्राथमिक उपचार सर्वप्रथम आंखों को साफ पानी से धोया जाए और ये ध्यान रखा जाए कि आंखों को मसला ना जाए। आंखों की साफ धुलाई होने के बाद आंखों में दो-दो बूंद गुलाबजल की डालकर आंखों को बंद करके लेटा जाए। यदि असर ज्यादा गहरा नहीं है तो कुछ देर में आराम मिल जाएगा। तेज जलन या लगातार आंखों से पानी टपकने की दशा में तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें। होली बेशक मनायी जानी चाहिए लेकिन रंग प्राकृतिक हों और आपकी सेहत पर इनका दुष्प्रभाव ना हो तो रंग में भंग होने के बजाए असली होली का मजा लिया जा सकेगा। हमारे किचन में ही उपलब्ध अनेक वनस्पतियों का उपयोग कर कई तरह के प्राकृतिक रंगों को बनाया जा सकता है। हरे सूखे रंग को तैयार करने के लिए हिना या मेहंदी का सूखा चूर्ण लिया जाए और इतनी ही मात्रा में कोई भी आटा मिला लिया जाए। सूखी मेहंदी चेहरे पर अपना रंग नहीं छोड़ती और इसके क्षणिक हरे रंग को आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है। गुलाबी रंग तैयार करने के लिए एक बीट रूट या चुकन्दर लीजिए, बारीक बारीक टुकड़े करके एक लीटर पानी में डालकर पूरी एक रात के लिए रख दीजिए और सुबह गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा। गुड़हल के खूब सारे ताजे लाल फूलों को एकत्र कर लें और छांव में सुखा लें और बाद में इन्हें कुचलकर इनका पावडर तैयार कर लें और इस तरह तैयार हो जाएगा सूखा लाल रंग। यह लाल रंग बालों के लिए एक जबरदस्त कंडिशनर होता है साथ ही गुड़हल बालों के असमय पकने को रोकता है और बालों का रंग काला भी करता है। इसी तरह पीला सूखा रंग तैयार करने के लिए हल्दी एक चम्मच और बेसन (2 चम्मच) को मिलाकर सूखा पीला रंग तैयार किया जाता है, ये पीला रंग ना सिर्फ आपकी होली रंगनुमा करेगा बल्कि चेहरा और संपूर्ण शरीर कांतिमय बनाने में मदद भी करेगा। बेसन की उपलब्धता ना होने पर गेहूं, चावल या मक्के के आटा का उपयोग किया जा सकता है। इस दौर में संक्रामक रोग सावधानी और साफ सफाई बरतने पर काफी हद तक संक्रमित होने से रोका जा सकता है। होली के दौरान आप साधारण फ्लू, सर्दी, छींक या हल्के बुखार से पीड़ित हैं तो होली खेलने से तौबा करें। ज्यादा देर तक गीला रहना नुकसानदायक है क्योंकि इस मौसम में शरीर का कफ ढीला होना शुरु हो जाता है और संक्रमण होने की संभावनाएं ज्यादा होती है। कोशिश करें हर्बल पाउडर से गुलाल तैयार करके सूखी होली खेलने की सलाह बच्चों को दें।
अब चलेंगी धकाधक रेलगाडियां
मुजफ्फरनगर। दिल्ली सहारनपुर रेल खण्ड पर चल रहे डबल लाइन निर्माण कार्य का तीसरा चरण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को तकनीकी दृष्टिकोण से जांचने के लिए शुक्रवार को चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने निरीक्षण किया और इंजीनियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही चीफ कमिश्नर देवबंद तक तैयार हुए डबल ट्रैक को हरी झण्डी देकर वापस रवाना हो गये। अब देवबंद तक नाॅन स्टाॅप सफर का मजा रेलयात्रियों को मिल पायेगा।
नए ट्रैक पर 100 से 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन को चलाकर उक्त ट्रायल करने के बाद इसे ओके करार दिया। इस बीच आज देर रात तक टै्रक के परीक्षण का कार्य चलते रात नौ बजे तक तमाम रेलगाडिय़ां जहां तहां फंसी रहीं। इनमें शालीमार, जनशताब्दी, योगा एक्सप्रेस तथा पैसेंजर आदि गाडिय़ां शामिल हैं। रात में करीब नौ बजे इन गाडिय़ों को निकालने का काम शुरू हुआ। तब तक यात्री जहां तहां खड़ी इन गाडिय़ों में फंसे रहे। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से देवबंद रेल लाइन पर दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद सुरक्षा मानकों का परीक्षण करने के लिए दिल्ली से चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीसीआरएस) शैलेश पाठक यहां पर पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंचकर यहां से रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की तकनीकी जांच प्रारम्भ की। सुबह करीब सवा दस बजे सीसीआरएस शैलेश पाठक दिल्ली से यहां पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा मानकों पर जांच पड़ताल शुरू की। मुजफ्फरनगर से देवबंद तक हाईस्पीड ट्रेन के साथ ट्रायल करते हुए नये रेलवे ट्रैक की क्षमता, सुरक्षा का परीक्षण किया। यहां उन्होंने ट्रेक को हरी झण्डी दी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये। स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि आज सीसीआरएस शैलेश पाठक ने मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच तैयार नये रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब देवबंद तक का सफर राहत देगा। दोनों ट्रैक शुरू होने के कारण यहां से रेलगाड़ियां नाॅन स्टाॅप दौड़ेगी।
जयकारों के साथ निकाली गई खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा आयोजित 2 दिवसीय श्री खाटू श्याम बाबा के फाल्गुन मेले में प्रातः 9 बजे विशाल ध्वजा ( निशान ) यात्रा , मुजफ्फरनगर के हृदय स्थली शिव चौक से रानी झांसी रोड, टाउन हॉल, भोपा पुल , गौशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार व मंडी डाकघर होते हुए मंदिर प्रांगण में संपूर्ण हुई। बाबा की ध्वजा यात्रा में सर्वप्रथम भगवान शिव के समक्ष सैकड़ो निशानों का प्रेमियो द्वारा पूजन कर सैकड़ों प्रेमियो ने रंग गुलाल खेलते व बाबा के भजनों पर नाचते झूमते हुए नगर के वातावरण को खाटूमय कर दिया। बाबा का निशान उठाने वाले प्रेमियो में भीम सेन कंसल , अशोक गर्ग प्रधान , जे पी गोयल, सोम प्रकाश कुचल, अनिल गोयल, अमरीश सिंघल, बिजेन्दर रानो, अतुल गर्ग, शशांक राणा, नीरज गोयल, नवीन गर्ग, अग्रिम सिंघल, शुभम तायल,विकास अग्रवाल, अंकित तायल, अमन गोयल, दीपक शर्मा, नवनीत गुप्ता, अंकुर कुमार, राहुल जी, हरशूल सिंधी, रक्षित शर्मा, सम्मलित हुए।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...