शुक्रवार, 6 मार्च 2020

भारत विकास परिषद विराट ने मनाई होली


मुजफ्फरनगर।  आज अर्पण बैंकट हाल में भारत विकास परिषद विराट के सदशयो व सदश्याओ ने जमकर होली हुड़दंग मचाया ।
अध्य्क्ष सुशील संगल ने सभी का आभार जताया, सचिव संजय कर्णवाल ने सभी का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने सभी को फूलों की होली खिलाई ।  रजत जयन्ती चेयरमैन अवनीश मोहन तायल ने सभी सदस्याओ को अपने पर्सनल स्कूटर के बीमा कराने पर विशेष छूट देने की घोषणा होली के अवसर पर की ।  चेयरमैन सुमीत गर्ग ने महिलाओं के साथ जमकर होली खेली । पारुल सिंघल, शालिनी अग्रवाल, डोली गोयल, पिर्या गर्ग, पिर्यान्का गुप्ता ने  लोकेश गुप्ता, नवीन सिंघल, अनुराग अग्रवाल,  कुलदीप गोयल व सुमीत गर्ग ने बहुत गजब का होली नृत्य प्रस्तुत किया । मधु गोयल, गुंजन गर्ग व सुमन गुप्ता ने होली गीत पर सबको नचाया ।  महिला संयोजिका पति श्री नवीन सिंघल ने महिला गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी । हौली स्पेशल तंबोला में गिफ्टों की बौछार हुई और लगबग 10 परिवारों ने गिफ्ट जीते । कपिल मित्तल व राजेश मित्तल ने सबको कार्टून बनाकर वाहवाही लूटी ।
 अंकुर गर्ग, मनोज गर्ग, अशोक कुमार, आकाश गुप्ता,अमित गुप्ता, अशोक अग्रवाल, नगरपालिका चेयरमैन अंजुला अग्रवाल, पूनम तायल, चमन लाल सिंघल, अलका सिंघल, सीमा मित्तल, कुश पुरी, उमेश गोयल, दीपा अग्रवाल, मनोज गर्ग, शरद जैन, सुमन गुप्ता, निष्काम गर्ग, विनीता अरोरा, रितू गर्ग, मधुबाला, रेखा गोयल, पवन कुमार गोयल, रानी गोयल, प्रमोद अरोरा, राधेश्याम गर्ग, संजय संगल, विपिन कुच्छल, अपर्णा कुच्छल, प्रियंका संगल, नीलम जैन, अलका कर्णवाल, लष्मी संगल, श्वेता गोयल, संगीता मित्तल, राधा गर्ग, नरेंद्र कुमार गर्ग, ममता गर्ग, जय प्रकाश गर्ग व राम कुमार तायल ने राधा कृष्ण बने स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली व होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी । आगामी वर्ष 20-21 की कमान  अध्य्क्ष  विनीत प्रकाश गोयल, सचिव अजय गर्ग व कोषाध्यक्ष  लोकेश गुप्ता को सोपी गई, जिसका सभी ने स्वागत किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...