मुजफ्फरनगर। दिल्ली सहारनपुर रेल खण्ड पर चल रहे डबल लाइन निर्माण कार्य का तीसरा चरण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को तकनीकी दृष्टिकोण से जांचने के लिए शुक्रवार को चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने निरीक्षण किया और इंजीनियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही चीफ कमिश्नर देवबंद तक तैयार हुए डबल ट्रैक को हरी झण्डी देकर वापस रवाना हो गये। अब देवबंद तक नाॅन स्टाॅप सफर का मजा रेलयात्रियों को मिल पायेगा।
नए ट्रैक पर 100 से 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन को चलाकर उक्त ट्रायल करने के बाद इसे ओके करार दिया। इस बीच आज देर रात तक टै्रक के परीक्षण का कार्य चलते रात नौ बजे तक तमाम रेलगाडिय़ां जहां तहां फंसी रहीं। इनमें शालीमार, जनशताब्दी, योगा एक्सप्रेस तथा पैसेंजर आदि गाडिय़ां शामिल हैं। रात में करीब नौ बजे इन गाडिय़ों को निकालने का काम शुरू हुआ। तब तक यात्री जहां तहां खड़ी इन गाडिय़ों में फंसे रहे। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से देवबंद रेल लाइन पर दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद सुरक्षा मानकों का परीक्षण करने के लिए दिल्ली से चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीसीआरएस) शैलेश पाठक यहां पर पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंचकर यहां से रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की तकनीकी जांच प्रारम्भ की। सुबह करीब सवा दस बजे सीसीआरएस शैलेश पाठक दिल्ली से यहां पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा मानकों पर जांच पड़ताल शुरू की। मुजफ्फरनगर से देवबंद तक हाईस्पीड ट्रेन के साथ ट्रायल करते हुए नये रेलवे ट्रैक की क्षमता, सुरक्षा का परीक्षण किया। यहां उन्होंने ट्रेक को हरी झण्डी दी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये। स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि आज सीसीआरएस शैलेश पाठक ने मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच तैयार नये रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब देवबंद तक का सफर राहत देगा। दोनों ट्रैक शुरू होने के कारण यहां से रेलगाड़ियां नाॅन स्टाॅप दौड़ेगी।
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
अब चलेंगी धकाधक रेलगाडियां
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें