DESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले कोरोना पॉजिटिव, दिया था गो कोरोना गो का नारा

नई दिल्ली l केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी को उनके दफ्तर ने यह जानकारी दी है। आठवले ने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कोरोना को भगाने के इस तरीके को लेकर विरोधियों ने मोदी सरकार के मंत्री पर निशाना साधा था।


अठावले के संक्रमित पाए जाने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष सहित कई लोगों को कोविड-19 जांच करानी होगी। सोमवार को ही रामदास आठवले ने पायल को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर कई लोग समारोह में मौजूद थे। 


सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

कोरोना काल के बाद टीम इंडिया खेलेगी अपनी पहली सीरीज

नई दिल्ली l बीसीसीआई  ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में आईपीएल  के बाद 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ता वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मिले.


भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस महामारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली है. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे, वहीं केएल राहुल को टी20 औश्र वनडे सीरीज के लिए उपकप्‍तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है, दरअसल रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल हो गए हैं और उनकी चोट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. वहीं चोटिल इशांत शर्मा को भी मौका नहीं दिया गया है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे. वनडे सीरीज सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी, जो चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण आज यूएई पहुंचेंगे. इसके साथ ही टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी यूएई आएंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुड़ने से पहले बायो बबल में अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे.


 कोरोनाकाल के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए सोमवार को भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की गई. टीम में कई नए चेहरे हैं तो कुछ सीनियर खिलाड़ी नदारद हैं. इस टीम में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को भी अहमियत दी गई है. लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बना दिया गया है.


केएल राहुल को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. कर्नाटक के इस खिलाड़ी को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.


रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार को चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों की चोट पर नजर रखी जा रही है. उनके फिट होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.


भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज रद्द कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे.


भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.


भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर l


पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

l केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  ने सोमवार को घोषणा की कि अब सिंगल मेल पैरेंट सरकारी कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव की सुविधा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा- चाइल्ड केयर लीव की सुविधा अभी सिर्फ ऐसे कर्मचारियों को ही मिलेगी जो सिंगल पैरेंट हैं यानी तलाकशुदा, विधुर और यहां तक कि अविवाहितों को भी. उन्होंने इस निर्णय को अभूतपूर्व और प्रगतिवादी सुधार बताते हुए कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से संबंधित आदेश कुछ समय पहले ही दे दिए गए थे लेकिन ये कुछ कारणों की वजह से सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नहीं पहुंच पाया.


लीव ट्रैवल अलाउंस का भी उठा सकेंगे लाभ


इस प्रावधान में और छूट देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जो कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव पर जाना चाहते हैं उन्हें पहले से अप्रूवल दिया जा रहा है. साथ ही वो कर्मचारी लीव ट्रैवल अलाउंस का फायदा भी उठा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले साल में पूरी पेड लीव को चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं दूसरे साल कुछ पेड लीव का 80 प्रतिशत ही चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.


पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी


नई दिल्ली. आम आदमी को जल्द बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार एक बार फिर से पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी में बताया गया है कि सरकार 3-6 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है. इससे पहले सरकार ने मई महीने के दौरान पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था.


आपको बता दें कि 2014 मई के आस पास पेट्रोल पर कुल टैक्स 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था. तब से आजतक पेट्रोल पर टैक्स बढ़कर 32.98 प्रति लीटर और डीजल पर टैक्स 31.83 रुपये प्रति लीटर है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार टैक्स बढाए जाने से क्रूड के सस्ते होने का फायदा ग्रहकों को नहीं मिल पा रहा है, बल्कि उन्हें पेट्रोल और डीजल के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.


श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर बवाल हो गया है. महबूबा के इस बयान पर भाजपा आक्रामक है. महबूबा के बयान के विरोध में भाजपा सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है. वहीं, सोमवार को कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की.



हालांकि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और 4 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी.


रविवार, 25 अक्तूबर 2020

ड्रग मामले में टीवी एक्ट्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई


मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले से जुड़ा ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे के दौरान एक देवों के देव महादेव की टीवी एक्ट्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई हैं।साथ ही दो और ड्रग्स पेडलर्स की भी गिरफ्तारी हुई है। सुशांत मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है, तब से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से एनसीबी ने पूछताछ की है, जिसमें दीपिका पादुकोण सहित कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। दो व्यक्तियों- एक फैसल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें अदालत में पेश किया गया।' अदालता ने रविवार को दोनों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


एनसीबी से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस गिरफ्तार टेलीविजन एक्ट्रेस और पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स के घर और ठिकानों पर मारे गए छापों में इनके पास से कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए और हसिश बरामद किया गया है. इससे पहले भी कई ड्रग्स पैडलर्स पर एनसीबी कार्रवाई कर चुकी है।


रिजर्व बैंक के गवर्नर भी कोरोना संक्रमित मिले

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी।


शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ''मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। कोई लक्षण नहीं हैं। ठीक महसूस कर रहा हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में जो भी आया है, उन्हें अलर्ट कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर ही काम करूंगा। आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन के जरिए से सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं।''


मोदी बोले: त्योहार पर स्वदेशी और एक दिया सैनिकों के नाम


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. आज अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक बार कहा कि त्योहार का मौसम आने वाला है. त्योहारों के मौसम में खरीदारी करते वक्त वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्वदेशी सामानों को खरीदें. इसके साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खादी, सरदार पटेल, भारतीय सेना के जवान और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया.


मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है. पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं. पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वे त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें.


अब भारत किसी के आगे झुकता नहीं : मोहन भागवत


 


नागपुर। स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समस्त देशवासियों को संबोधित करते विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही चीन की हाल की गतिविधियों को लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका संदिग्ध रही, यह तो कहा ही जा सकता है। परंतु अपने आर्थिक सामरिक बल के कारण मदांध होकर उसने भारत की सीमाओं पर जिस प्रकार से अतिक्रमण का प्रयास  किया वह सम्पूर्ण विश्व के सामने स्पष्ट है।


भागवत ने आगे कहा कि भारत का शासन, प्रशासन, सेना तथा जनता सभी ने इस आक्रमण के सामने अड़ कर, खड़े होकर अपने स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय व वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया. इससे चीन को अनपेक्षित धक्का लगा है। इस परिस्थिति में हमें सजग होकर दृढ़ रहना पड़ेगा।


मोहन भागवत ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शांत हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम दुर्बल हैं। अब चीन को भी इस बात को एहसास तो हो ही गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम इसके बाद लापरवाह हो जाएंगे. ऐसे खतरों पर नजर बनाए रखनी होगी।


वहीं सेना के पराक्रम पर भागवत ने कहा कि हमारी सेना की अटूट देशभक्ति व अदम्य वीरता, हमारे शासनकर्ताओं का स्वाभिमानी रवैया तथा हम सब भारत के लोगों के दुर्दम्य नीति-धैर्य का परिचय चीन को पहली बार मिला है। हम सभी से मित्रता चाहते हैं, यह हमारा स्वभाव है। परन्तु हमारी सद्भावना को दुर्बलता मानकर अपने बल के प्रदर्शन से कोई भारत को चाहे जैसा नचा ले, झुका ले, यह हो नहीं सकता है. इतना तो अब समझ में आ जाना ही चाहिए।


शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

किसान आंदोलन के चलते किया ट्रेनों के पहिया जाम

सहारनपुर l पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो पाया है। इसकी वजह से यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है। आलम यह है कि त्योहारों पर घर जाने के लिए भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को चार नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है।


इनके अलावा गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेगी। यह ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर से वापस की जाएगी। अंबाला-अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी। ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल


-गाड़ी संख्या 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्तूबर 


-04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर


-02231-32-लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्तूबर से 5 नवंबर तक


-04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल 25 से 4 नवंबर तक


-04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 व 30 अक्तूबर


-05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 व 3 नवंबर


-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


 


ये ट्रेनें बीच रास्ते से होगी वापस


 


-02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल अंबाला तक


-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर अंबाला तक


-03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अंबाला तक


-04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर तक


-02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक


-02357 कोलकत्ता-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक


-05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक


-09025 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक


-02355 पटना-ज्म्मूतवी स्पेशल सहारनपुर तक


0-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल सहारनपुर तक


हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला डिवीजन ने बताया कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों को कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया हैं। चार नवंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली काफी ट्रेनें शामिल है। 4 नवंबर के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।


हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला डिवीजन


मोदी फिर रविवार को करेंगे मन की बात


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे।


मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।


शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

बोली महबूबा : नहीं फहराऊंगी तिरंगा

श्रीनगर। करीब 14 महीने की हिरासत के बाद छूटीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती  ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने हाथ में जम्मू-कश्मीर का झंडा दिखाते हुए कहा- 'मेरा झंडा ये है। जब ये झंडा वापस आएगा तब हम तिरंगा भी फहराएंगे। जब हम तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता तब तक हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे। हमारा झंडा ही तिरंगे के साथ हमारे संबंध को स्थापित करता है। 


प्रेस से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हम आर्थिक तौर पर बांग्लादेश से भी पिछड़ चुके हैं। चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो या कुछ और, हर फ्रंट पर यह सरकार नाकामयाब है। उन्होंने कहा- 'इस सरकार के पास कोई ऐसा काम नहीं है जिसे दिखाकर वो वोट मांग सके। ये लोग कहते हैं कि अब जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी जा सकेगी। फिर कहते हैं कि फ्री वैक्सीन बांटेंगे। आज पीएम मोदी को वोट के लिए आर्टिकल 370 पर बात करने की जरूरत पड़ती है


कपिल देव को दिल में दर्द के बाद भर्ती कराया

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को शुक्रवार को दिल में दर्द होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



 


बताया गया है कि हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें आज ओखला के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फोर्टिस अस्पताल ने भी बयान जारी कर बताया कि हृदय संबंधी परेशानी के चलते कपिल देव को यहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।


फोर्टिस अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (62 साल) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की।


मुंबई में मॉल में लगी आग, दो दमकल कर्मी घायल

मुंबई l नागपाड़ा इलाके में एक मॉल में कल रात आग लग गई थी। यहां अग्निशमन अभियान अब भी चल रहा है। इसे लेवल -5 फायर घोषित किया गया है। इसके दौरान दो फायर कर्मी घायल हो गए।


इस मॉल में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें ज्यादा है। रात 9 बजे के करीब आग लगने के बाद 12 बजे के करीब नियंत्रण में कर ली गई थी लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर से शुरु हो गई। आग की उठ रही बड़ी लपटों को देखते हुए बगल के रिहायशी टॉवर को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड को कॉल दिया गया है।


गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

उत्तर भारत में बड़े विनाशकारी भूकंप की चेतावनी


नई दिल्ली। हिमालय पर्वतमाला में बड़ा भूकंप आने की आशंका है। इस भूकंप से वेस्ट यूपी और दिल्ली समेत बडे इलाके में तबाही की आशंका है। इस भूकंप की तीव्रता आठ या इससे अधिक रह सकती है। बहुत आशंका है कि यह हमारे और आपके ही जीवनकाल में ही आए। एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। अध्ययनकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के आने से इस घनी आबादी वाले देश में जानमाल की अभूतपूर्व क्षति हो सकती है। 


अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि भविष्य में हिमालय पर्वतमाला में आने वाला भूकंप 20वीं सदी में ‘अलेउटियन सबडक्शन जोन’ में आये भूकंप के समान हो सकता है, जिसका विस्तार अलास्का की खाड़ी से सुदूर पूर्व रूस के कामचटका तक था। अगस्त महीने में सेस्मोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित समीक्षा में मूलभूत भूगर्भीय सिद्धांतों का इस्तेमाल कर पूर्व ऐतिहासिक भूकंपों के आकार और समय का आकलन किया गया तथा भविष्य के खतरों का अनुमान लगाया गया। 


अध्ययन के लेखक स्टीवन जी वेस्नौस्की ने बताया कि समूची हिमालय पर्वतमाला, पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में पाकिस्तान तक अतीत में बड़े भूकंपों का स्रोत रही है। भूगर्भ विज्ञान एवं भूकंप विज्ञान के प्राध्यापक तथा अमेरिका में रेनो स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर नियोटेक्टोनिक स्टडीज के निदेशक वेस्नौस्की ने कहा, ‘ये भूकंप फिर से आएंगे और इसमें आश्चर्य नहीं है कि अगला बड़ा भूकंप हमारे जीवनकाल में ही आएगा। 


भूकंप विज्ञानी एवं भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के प्राध्यापक सुप्रियो मित्रा ने इस बात का जिक्र किया कि अध्ययन पूर्व में किये गये अध्ययनों से मिलता जुलता है। उन्होंने बताया कि अध्ययन के मुताबिक हिमालय में स्थित भ्रंश आठ से अधिक तीव्रता वाला भूकंप ला सकता है। वेस्नौस्की ने कहा कि चंडीगढ़ और देहरादून तथा नेपाल के काठमांडू जैसे बड़े शहर हिमालय में आने वाले भूकंप के प्रभाव क्षेत्र के नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े भूकंप के दायरे में हिमालय और वेस्ट यूपी के साथ दक्षिण में स्थित राजधानी दिल्ली भी आ सकती है।


बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था. उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचार बनाया है. बीते दिनों में उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था. 


सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

अनंत नाग में आतंकी हमले में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद


श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के सुंदपोरा इलाके में सोमवार शाम को संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी । सूत्रों ने बताया कि सेना ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। 


हमले में इंस्पेक्टर के सिर में गोली लगी। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर की पहचान मोहम्मद अशरफ भट्ट की रूप में हुई है। 


जरूर लागू होगा सीएए : जे पी नड्डा

सिलीगुड़ी l भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई और दावा किया कि जल्द ही यह कानून लागू किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। अपने एकदिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे नड्डा ने 2021 में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चा की और उन्हें संबोधित भी किया।


नड्डा ने कहा, 'आपको सीएए मिलेगा और मिलना तय है। अभी नियम बन रहे हैं। कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आई है। जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम तैयार हो रहे हैं। बहुत जल्द आपको उसकी सेवा मिलेगी। इसको हम पूरा करेंगे।'


पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के राज में इतने समय तक हिन्दू समाज पर आघात किया गया। उन्होंने कहा, 'अब जब समझ में आ गया तो हर समाज को जोड़ने के लिए फुसलाने का प्रयास हो रहा है। ये वो लोग हैं जो केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं, सिर्फ सत्ता में रहने के लिए राजनीति करते हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी की मूल नीति है- ‘सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास' जबकि दूसरी पार्टियों कि नीति है- 'फूट डालो, समाज को बांटो, अलग-अलग करके रखो, अलग-अलग मांग करो और राज करो।' उन्होंने आगे कहा, 'वर्तमान सरकार, ममता जी के नेतृत्व में यही कर रही है। फूट डालो और राज करो। सबको समावेश करके चलने की ताकत सिर्फ मोदी जी में है। भाजपा समाज को जोड़ती है जबकि वे लोग समाज को तोड़कर वोटबैंक की राजनीति करते हैं।


नड्डा ने किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को राज्य में लागू न करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही इन योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'दुःख की बात है कि ममता जी की सरकार ने किसान सम्मान निधि को बंगाल में लागू नहीं होने दिया। बंगाल के 76 लाख किसानों को इससे वंचित रखा गया है। इसी प्रकार राज्य के लोग आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित हैं। पहले आप कमल पर हाथ दबाइए और फिर हम आयुष्मान भारत का बटन दबाएंगे। ये योजनाएं लागू होकर रहेंगी। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य की जनता हिंसा और तृणमूल कांग्रेस सरकार की 'कट मनी संस्कृति' से तंग आ चुकी है और 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद यहां भाजपा की सरकार बनेगी।


सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद नड्डा ने आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा करने से पहले यहां के नौका घाट पर समाज सुधारक ठाकुर पंचानन बर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष मुकुल रॉय जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नड्डा के साथ मंदिर गए।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा ने पिछले कुछ महीनों में बंगाल में कई रैलियों और पार्टी कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित किया है। मार्च में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बढ़ने के बाद से भाजपा प्रमुख का राज्य का यह पहला दौरा है।


मोदी - योगी की सभा पर आतंकी हमले का अलर्ट


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के बीच खुफिया रिपोर्ट में चुनावी सभाओं पर हमले की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी-डीआईजी को अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बिहार में इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं की रैली होनी है। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय को सभा के दौरान हमले के संकेत मिले हैं। इस संकेत के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। 


बिहार पुलिस द्वारा जारी अलर्ट के तहत पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सभी वीआईपी चुनाव प्रचारकों की सभा में सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है।


ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंकुम भाग्य की इस कलाकार का अचानक निधन

मुंबई। ये रिश्ता क्या कहलाता है और 'कुमकुम भाग्य' जैसे बड़े धारावाहिकों की कलाकार जरीना रोशन खान का निधन हो गया है। उनके निधन के पीछे की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है। जरीना रोशन खान 54 साल की थीं। अपने एक्टिंग करियर में जरीना कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रहीं। कुमकुम भाग्य में वे इंदू दासी के किरदार में नजर आ रही थीं। 



जरीना रोशन खान के निधन की खबर के बाद शो के मुख्य कलाकार शब्बीर आहलूवालिया और श्रीति झा समेत कई स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। शब्बीर आहलूवालिया ने जराना रोशन खान के साथ एक फोटो शेयर की है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...