DESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

जियो का 4 जी नेटवर्क फेल, अब 5 हजार में 5 जी फोन देने की तैयारी


नई दिल्ली। रिलायंस जियो का 4 जी नेटवर्क भले ही फेल हो, कंपनी 5,000 रुपये से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। आगे बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 हजार रुपये तक की जाएगी। हालांकि 5 जी अभी अप्रैल से पहले आने की संभावना नहीं है। 


कंपनी इस पहल के तहत वर्तमान में 2जी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं को लुभाने की कोशिश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘‘जियो उपकरण की कीमत 5,000 रुपये से कम रखना चाहती है। जब हम बिक्री बढ़ा लेंगे, तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपये हो सकती है।’’


रिलायंस जियो ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। इस समय भारत में मिलने वाले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये से शुरू है। जियो भारत में उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त में 4जी मोबाइल फोन पेश करने वाली पहली कंपनी। इसके तहत जियो फोन के लिए 1,500 रुपये देने थे, जो बाद में वापस हो सकते थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में भारत को 2जी मुक्त बनाने की बात कही थी और एक सस्ते 5जी स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर दिया था। कंपनी अपने 5जी नेटवर्क उपकरण पर भी काम कर रही है और उसने दूरसंचार विभाग से इन उत्पादों के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए कहा है। सरकार ने अभी रिलायंस जियो के अनुरोध पर फैसला नहीं किया है। इस समय भारत में 5जी सेवाएं नहीं हैं और सरकार ने 5जी तकनीक के परीक्षण के लिए दूरसंचार परिचालकों को स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं किया है।


भीड़ का आया परिणाम, जयंत चौधरी हुए कोरोंना पॉजिटिव

नई दिल्ली l राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी द्वारा तीन बड़ी रैली करने के बाद भीड़ के संपर्क में आए l जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव हो गए l जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी l


शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नहीं थे हेलीकॉप्टर में मौजूद

पटना l इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, आज की शाम केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया। चॉपर के विंग्स के तारों से टकराने की जोरदार आवाज हुई।


 केंद्रीय मंत्री की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वो चॉपर में मौजूद नहीं थे। रविशंकर ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री को लेकर जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सही नहीं है। वह बिल्कुल् सुरक्षित हैं। केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। उनमें मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं।   


वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है। बता दें कि अभी पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है।


मथुरा जाकर मुरारी बापू ने मांगी माफी, विवाद खत्म

मथुरा। काफी दिनों से चल रहे विवाद के बीच कथावाचक संत मुरारी बापू ने कथावाचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी पर दाऊजी मंदिर में आकर क्षमा मांगी। 



याद रहे कि भगवान श्रीकृष्ण और बलराम पर अशोभनीय टिप्पणी से ब्रजवासियों और देश विदेश के सभी कृष्णभक्त आहत हुए थे। इस संबंध में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा मुरारी बापू को ब्रज के किसी भी मंदिर में आकर ठाकुरजी के चरणों में आकर माफी मांगने की मांग की गई थी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक से हुई वार्ता के पश्चात मुरारी बापू 12 अक्टूबर को दाऊजी महाराज मंदिर आए और ब्रज संत गुरु शरणानंद महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी ज्ञानानंद के साथ पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुरारी बापू ने क्षमा याचना की।


इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि क्षमा के साथ ही उनके बहिष्कार का विवाद समाप्त हो गया है। विवाद समाप्ति पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन नागर, मंत्री संजय एल्पाइन, विनोद चतुर्वेदी, केके चतुर्वेदी, श्रीजी पीठाधीश्वर मनीष शास्त्री, भागवत प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी और मृदुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुरारी बापू ने अपने किये पर क्षमा याचना कर एक बहुत बड़े विवाद का अंत किया है। 


गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

सपना चौधरी की शादी से इन्हें क्यों दिक्कत है


हिसार। एक ओर जहां सपना चौधरी ने अपनी नवजात बेटी का फोटो शेयर किया तो उन्हें बधाई मिल रही हैं। दूसरी ओर कुछ लोग इसपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। चौधरी के पति हरियाणवी सिंगर वीर साहू ने दो युवकों सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल के खिलाफ हांसी पुलिस में शिकायत दी है।


पुलिस को दी अपनी शिकायत में वीर साहू ने हर्ष और नवीन पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां करने और उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है।


हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वीर साहू ने शिकायत में कहा है कि गत दिनों सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। इसे लेकर हर्ष छिकारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बधाई दी, जिससे उनकी यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से सबको पता लग गई। इस पोस्ट को हटाने के लिए जब उन्होंने हर्ष छिकारा से बात की, लेकिन उसने पोस्ट को हटाने से इनकार कर दिया।


साहू के अनुसार कुछ दिन बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सपना और उनके बारे में कथित तौर पर अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं और उन्हें गालियां दीं।



कितनी प्रापर्टी के मालिक हैं मोदी, आप भी जानिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी संपत्ति का जो ऐलान किया है उसके अनुसार नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ी है। वे आम भारतीयों की तरह अपनी अधिकांश कमाई बचत खातों में ही जमा करते हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा की है। पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह 1,39,10,260 रुपये से बढ़कर 1,75,63,618 हो गई है।


 12 अक्टूबर को प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्तियों के विवरण में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति को दर्शाया गया है। यह वृद्धि काफी हद तक पीएम के वेतन पर बचत के रूप में दिखाई गई है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर होने की बात कही है। वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्सा के मालिक हैं।


बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

विश्वभर में कोरोना से जंग जीतने में भारत सबसे आगे

नई दिल्ली l कोरोना वायरस को लेकर अब लगातार राहत की खबर मिल रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है मगर सुकून की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वालों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है। यानी भारत में मिलने वाले कोरोना के नए मामलों और मौतों की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। इतना ही नहीं, रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे आगे है।


देशी कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के नतीजे अगले महीने आएंगे: नीति आयोग के सदस्य पॉल


केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के इस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4794 है और मृतकों की संख्या 138 है। कोरोना संक्रमण से प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है। गौरतलब है कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में यह संख्या क्रमश: 5199 और 79 है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की, कहा- कोरोना क्लस्टर पहचानने में मिली मदद


कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित विश्व महाशक्ति अमेरिका है।


मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

महबूबा मुफ्ती को रिहा किया गया

नई दिल्ली। कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जा रहा है।  जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।



एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, पर एटीएम पर असर नही

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं तकनीकी समस्या की वजह से ठप हो गई हैं। खुद बैंक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हैं।


बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। एसबीआई ने ट्वीट में लिखा कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से हमारी कोर बैंकिंग सेवांए आज ग्राहकों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही यह सेवा सामान्य तौर पर बहाल हो जाएगी. एटीएम और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल इससे प्रभावित हुए है।


सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

मुजफ्फरनगर के जैद की मखमली आवाज और सूफियाना अंदाज के कायल हुए स्टार

मुजफ्फरनगर। रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020 में मुजफ्फरनगर के छोटी उम्र के जैद अली ने भले कोई ट्राफी हासिल नहीं की हो, लेकिन देश के दिग्गज संगीतज्ञों के साथ संगीत प्रेमियों को अपनी आवाज का कायल कर दिया। बीती रात इस शो के फाइनल का जी टीवी पर प्रसारण किया गया। 


इस शो की विजेता आर्यनंदा बाबू को चैंपियन ट्राॅफी के साथ-साथ इन्हें 5 लाख का प्राइज मनी भी मिला है। आर्यनंद बाबू के साथ लास्ट तीन कंटेस्टेंट में रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह शामिल थे। शो की पहली रनरअप रणिता बनर्जी को ट्राॅफी के साथ 3 लाख और सेकंड रनरअप गुरकीरत सिंह को 2 लाख रुपए का चेक मिला। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के 10 साल के बाल गायक जैद अली की परफारमेंस लाजवाब रही। इससे पहले वह लोकप्रिय गायन रियलिटी शो राइजिंग स्टार इंडिया सीजन 2 में भी लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। अपनी सूफियाना लय भरी आवाज ने जैद ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों सहित सभी को प्रभावित किया। 


जीटीवी पर चले लिटिल चैंप सारेगामापा कार्यक्रम में अपनी सूफी गायकी से जैद ने तमाम प्रसिद्ध गायिकों को प्रभावित किया। इस शो में आए तमाम मेहमान स्टार खासकर अभिनेत्री रेखा उनकी आवाज की कायल नजर आईं। मुजफ्फरनगर के किराना घराने की गायकी के उस्ताद अपने दादा इकबाल सोनी और पिता राजी अली के नाम के साथ शहर का नाम भी उन्होंने रोशन किया।


रविवार, 11 अक्तूबर 2020

मां कामाख्या मंदिर खुला पर गर्भ गृह में प्रवेश नहीं


 


गुवाहाटी। कोरोना महामारी के चलते मार्च से बंद कामाख्या मंदिर रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। 


मंदिर प्रबंधन समिति के डोलोई एम. सी. सरमा ने कहा कि मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। वे केवल परिक्रमा कर सकेंगे और मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर पूजा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मंदिर के फिर से खुलने के बाद पहले दिन काफी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) से गुजरना पड़ा। उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन चैंबर से भी गुजरना पड़ा।


उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में जांच कराने वाले श्रद्धालु अपनी रिपोर्ट दिखाकर सीधे पहाड़ी के ऊपर दर्शन के लिए जा सकेंगे। प्रत्येक श्रद्धालु को मंदिर परिसर में केवल 15 मिनट रहने की अनुमति है।


मंदिर सुबह आठ बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान दर्शन के समय में परिवर्तन होगा। सरमा ने कहा कि कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श के बाद ये उपाय किए गए हैं। 


चीन की मदद से धारा 370 बहाल कराएंगे : फारूख अब्दुल्ला

नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को गद्दार बताया है। 



फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ''जहां तक चीन का सवाल है मैंने तो कभी चीन के राष्ट्रपति को यहां बुलाया नहीं। हमारे वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) ने उसे गुजरात में बुलाया, उसे झूले पर भी बिठाया, उसे चेन्नई भी ले गए, वहां भी उसे खूब खिलाया, मगर उन्हें वह पंसद नहीं आया, और उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर कहा कि हमें यह कबूल नहीं है। और जब तक आप आर्टिकल 370 को बहाल नहीं करेंगे, हम रुकने वाले नहीं हैं, क्योंकि तुम्हारे पास अब यह खुल्ला मामला हो गया है। अल्लाह करे कि उनके इस जोर से हमारे लोगों को मदद मिले और अनुच्छेद 370 और 35A बहाल हो।''


शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

66 की हुई रेखा, मिलिए उनके परिवार से

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 66 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में जन्मीं रेखा के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। मसलन रेखा कितने बहन-भाई हैं। बता दें कि रेखा के पैदा होने तक उनके पेरेंट्स ने शादी नहीं की थी। इसके अलावा, उनके पिता यानी जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे थे। रेखा सात बहन और एक भाई हैं।


 रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं। रेखा के अलावा जैमिनी की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं।



सर ये माफिया मुझे मार डालेंगे : पायल घोष की मोदी से गुहार


नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। 


पायल घोष ने ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया। पायल ने लिखा, 'ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।'


बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए वाई-सिक्योरिटी की डिमांड की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है।


कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने किए 2 आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर l जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी भी इलाके में कई और आतंकियों के छुपे होने की जानकारी है. भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

भीम आर्मी और पीएफआई में नहीं है कोई संबंध : प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली l प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि भीम आर्मी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बीच कोई संबंध नहीं है. साथ ही एजेंसी ने यूपी पुलिस की उस थ्योरी को भी बकवास बताया है जिसमें कहा गया था कि हाथरस दंगे के बाद हिंसा भड़काने के लिए 100 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग हुई. ईडी के इस दावे के बाद यूपी पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं जिनमें हाथरस मामले की आड़ में दंगे करवाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय प्लॉट होने की बात कही जा रही थी.


बदल रहे दस अक्टूबर से रेल आरक्षण के नियम

नयी दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो शनिवार यानी 10 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा। 10 अक्टूबर से होने वाले नए बदलाव के मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से खुलने से आधे घंटे (30 मिनट) पहले जारी किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने स्टेशनों से ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान के समय से आधा घंटा पहले द्वितीय आरक्षण तालिका तैयार करने की पिछली प्रणाली को 10 अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह अवधि निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे पहले कर दी गई थी।


रेलवे ने कहा कि कोविड-19 से पहले के दिशा-निर्देशों के तहत पहली आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी, ताकि उपलब्ध बर्थ द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने तक 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किये जा सकें। रेलवे ने कहा कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/ परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार की जाती थी। पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द किये जा सकते थे। उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते द्वितीय आरक्षण तालिका बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था। 


उसने कहा, 'रेल यात्रियों के लिये सुविधा सुनिश्चित करने के वास्ते जोनल रेलवे द्वारा किये गये अनुरोध के हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया और तय किया गया कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से कम से कम आधा घंटा पहले तैयार कर ली जाए।' उसने कहा, 'उसके हिसाब से ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी। सीआरआईएस सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करेगा ताकि दस अक्टूबर से इस व्यवस्था को बहाल किया जा सके।'


गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

कोरोना से लड़ाई के लिए मोदी करेंगे जन आंदोलन की शुरुआत

नई दिल्ली l देश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस के खिलाफ एक जागरुकता अभियान की शुरुआत करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कोविड के उपयुक्त व्यवहार करने वाले जन आंदोलन नाम से अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी अभियान की शुरुआत आगामी त्योहारों और देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.इस अभियान का उद्देश्य होगा जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना होगा. यह लोगोों को ' मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथ की स्वच्छता बनाए रखने' का संदेश देगा.


इस जागरुकता अभियान के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोना है. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान को शुरू किया जाएगा.


 


मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

हाथरस कांड में गरमाई राजनीति के बीच सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली l उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के कथित गैंगरेप और मौत मामले को लेकर जहां एक ओर राजनीति गरमाई हुई है वही सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। हाथरस कांड मामले में दायर इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। याचिका में जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की मांग भी की गई है।


दिल्ली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सत्यम दुबे और कुछ वकीलों ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि यूपी में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को यह मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया था।


जनहित याचिका में निष्पक्ष जांच की आवश्यकता की बात कही गई है। याचिका में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं। पुलिस के विपक्षी नेताओं के साथ टकराव और रात 2.30 बजे पीड़िता के शव के अंतिम संस्कार किए जाने का जिक्र याचिका में किया गया है।याचिका में हाथरस केस के ट्रायल को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यूपी में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। इसलिए इसे दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।


सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गये कोरोना पॉजिटिव आप विधायक

हाथरस । पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक कुलदीप कुमार कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंच गए। नियम के मुताबिक उन्हें होम आईलेशन पर होना चाहिए। इसके बावजूद वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया। इस बीच आप विधायक ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि योगी राज में कानून नहीं जंगल राज चल रहा है, ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश के अंदर रह रहे परिवारों में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...