बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था. उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचार बनाया है. बीते दिनों में उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था. 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री राधा जन्मोत्सव : पंचांग एवँ राशिफल

 पंचांग तथा राशिफल दिनांक - 31 अगस्त 2025 दिन - रविवार    विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शरद मास - भाद्रपद पक्ष - शुक्ल तिथि - अष...