रविवार, 5 अक्टूबर 2025

दो करोड़ की लूट का आरोपी ढेर, एएसपी अनुज चौधरी बाल बाल बचे


फिरोजाबाद। मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई 2 करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट का मास्टरमाइंड नरेश रविवार दोपहर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। एएसपी अनुज चौधरी की जैकेट में गोली लगी है। 

रात आठ बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे मक्खनपुर क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया। डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय के स्तर से पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है।

बदमाश नरेश गांव अरनी, खैर, अलीगढ़ का रहने वाला था। उसे पुलिस ने उसके गिरोह के पांच अन्य बदमाशों के साथ शनिवार शाम गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 5 हजार रुपये की नगदी बरामद की थी। शनिवार देर रात पुलिस नरेश को अलीगढ़ के खैर लेकर गई। वहां उससे 20 लाख रुपये और बरामद किए। इसके बाद नरेश से पूछताछ में लूट की रकम में से कुछ अन्य की बरामदगी कराए जाने के संबंध में और इनपुट मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शरद पूर्णिमा को साक्षात लक्ष्मी आती हैं धरा पर

छह अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को शरद पूर्णिमा उपवास तथा उजागर शरद पूर्णिमा लक्ष्मी इंद्र पूजा की जाएगी स्नान दानार्थ पूर्णिमा 07 अक्टूबर 2025 क...