रविवार, 5 अक्टूबर 2025
मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजय पर्व
मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी स्थित एक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले के अधिकारियों द्वारा विजयदशमी पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र कांबोज ने की और मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आरएसएस के सेवा भारती के विभाग मंत्री रमेश संाई ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लिया हुआ है। वर्ष 1989 के कालखंड में देश को आगे ले जाने के लिए अनेक योजनाएं तैयार की गई ताकि भविष्य में कोई भी शक्ति देश को गुलाम ने बना सके। उन्होंने शास्त्र और शस्त्र की आवश्यकता पर बल देते हुए अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी और कहा कि संघीय शक्ति कलयुगे यह नारा वर्तमान में उपयुक्त है। उन्होंने अपने आप को मजबूत करने पर बल दिया ताकि दुनिया की कोई भी ताकत आपके सामने विजय प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न न कर सके। उन्होंने इस बात पर भी खेद जताते हुए कहा कि जो लोग शाखा में नहीं जा रहे हैं वह एक तरह का धर्म का अनादर कर रहे हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए योगेंद्र कंबोज ने कहा कि परिवार के साथ-साथ लोगों के लिए राष्ट्र भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हम सबको बिना स्वार्थ और बिना डर के इस काम में लग जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु के पद पर चले। इस अवसर पर कुछ अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। आरएसएस की हनुमान नगर शाखा द्वारा संावरकर बस्ती में हुआ यह कार्यक्रम जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सभासद योगेश मित्तल, पवन बंसल, जयवीर सिंह, विपिन गुप्ता, अंकित एडवोकेट, जिला सह व्यवस्था प्रमुख बृजमोहन सहित अनेक लोग उपस्थित थे और सभी ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। बाद में हनुमान शाखा द्वारा रामलीला टील्ला से पथ संचलन निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकला। पथ संचलन में संघ के कार्यकर्ता स्वयंसेवक संघ की पूरी पोशाक में नजर आए।
Featured Post
शरद पूर्णिमा को साक्षात लक्ष्मी आती हैं धरा पर
छह अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को शरद पूर्णिमा उपवास तथा उजागर शरद पूर्णिमा लक्ष्मी इंद्र पूजा की जाएगी स्नान दानार्थ पूर्णिमा 07 अक्टूबर 2025 क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें