रविवार, 28 सितंबर 2025

सूजडू में महिला की हत्या, एक आरोपी को गिरफ्तार किया



मुजफ्फरनगर।  खालापार पुलिस ने मुठभेड़ में देर रात खालापार थाना क्षेत्र के सूजडू में महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। 

एक युवक ने एक महिला की पैसों के विवाद के चलते हत्या की थी। देर रात सुनीता कश्यप नामक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई थी। खालापार थाना क्षेत्र के वहलना इलाके में 40 वर्षीय विधवा सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर की गई। सुनीता अपने दिव्यांग बेटे और दो नाबालिग बेटियों के साथ रहती थी और वहलना बाईपास स्थित फर्नेस फैक्ट्री में कार्यरत थी। आरोपी आलम राना, जो सूजडू का निवासी है और फैक्ट्री का ठेकेदार था, सुनीता के घर अक्सर आते-जाते रहते थे। शनिवार देर रात आलम सुनीता के घर एक चिनाई मिस्त्री के साथ पहुंचे थे। मिस्त्री चले जाने के बाद सुनीता और आलम बाजार गए और रात लगभग साढ़े नौ बजे घर लौटे। सुनीता की बेटी ने बताया कि मां ने उसे कमरे में सोने के लिए भेजा था। सुबह करीब पांच बजे वह मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर कमरे में गई तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया, तो सुनीता का शव मिला। आलम मौके से फरार हो गया। 

आज मुठभेड़ के बाद शातिर हत्यारे आलम राणा को गिरफ्तार किया है। खालापार पुलिस ने कुछ ही घंटे में शातिर हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खालापार का एक लाख का इनामी नईम कुरैशी मुठभेड में मारा गया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस के साथ मुठभेड में आज शाम एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मारा गया। बताया गया है कि आज दोपहर बाद चेकिंग के दौरान ...