रविवार, 28 सितंबर 2025

हमका माफी दे दो: महिला पुलिस की गिरफ्तार में लंगडाता दिखा छेड़छाड़ का आरोपी


मुजफ्फरनगर। मिशन  शक्ति-5.0 अभियान में थाना बुढाना एन्टी रोमियो पुलिस टीम द्वारा छेडछाड करने के आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लंगडाता हुआ माफी मांगता नजर आया। 

गत दिवस एक युवती द्वारा थाना बुढाना पुलिस को बताया कि 01 अभियुक्त द्वारा उनसे छेडछाड की गयी है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0स0 404/25 धारा 331(6), 74, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 28.09.2025 को एन्टी रोमियो पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को 12 घण्टे के अंदर केशव फार्म हाऊस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुहैल पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला सफीपुर पट्टी थाना बुढाना,मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 21 वर्ष) बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खालापार का एक लाख का इनामी नईम कुरैशी मुठभेड में मारा गया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस के साथ मुठभेड में आज शाम एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मारा गया। बताया गया है कि आज दोपहर बाद चेकिंग के दौरान ...