मुजफ्फरनगर। नई मन्डी दक्षिणी भोपा रोड स्थ्तिा श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अपना 21 वाॅ शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया। जिसमें अनेक हिन्दू नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मथुरा निवासी पंडित पूरण चन्द शर्मा शास्त्री ने परंपरागत हथियारों का विधि विधान पूर्वक पूजन कराया। यह कार्यक्रम हिन्दू संगठन से सुरेन्द्र मित्तल के निर्देशन मे एवं जिलाध्यक्ष डा.सतीश के संयोजन में आयोजित किया गया और इसमें जय समता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन बंसल व उनके सहयोगियों का योगदान रहा।
समारोह मे व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, सुनील तायल, शलभ गुप्ता, भाजपा नेता तरूण मित्तल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे बोलते हुए समाजसेवी मनीष चैधरी ने कहा कि शास्त्र पूजन के साथ शस्त्र पूजन भी शास्त्रों में वर्णित हैं। उन्होने दशहरा पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हम सभी को धर्म व पूजा कर्म का ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रूचित अग्रवाल व सचिन शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे पंडित रामानुज दूबे, चमनलाल कुक्की ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्तत सौरभ जैन, शशंाक तायल, देव भारद्वाजर, दीपक शर्मा, घनश्याम भगत, विनित शर्मा, लोकेश सैनी, अमन बंसल आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। समारोह की अन्त में निर्देशक सुरेन्द्र मित्तल, संयोजक डा.सतीश ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें