रविवार, 28 सितंबर 2025

Vidio नाबालिग को फोन कर कह रहा था मुझसे शादी कर लो, महिला पुलिस ने निकाली बारात



 मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना एन्टी रोमियो पुलिस टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा नाबालिग युवती को परेशान व पीछा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । फोन कर कह रहा था मुझसे शादी कर लो। 

थाना बुढाना पर एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती अपने पिता के साथ आयी तथा बताया कि अभियुक्त कासिम पुत्र इदरीश निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर फोन पर मैसेज व कॉल करके परेशान करता है तथा शादी करने का दबाव बनाता है तथा कॉलेज जाते समय पीछा करता है। इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0स0-399/25 धारा 78/79/87/351(3)बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । आज थाना बुढाना एन्टी रोमियों पुलिस टीम/ मिशन शक्ति टीम द्वारा अभियुक्त को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शोएब पुत्र उस्मान निवासी सफीपुर पट्टी पुल पार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभ 22 वर्ष) बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

Vidio नाबालिग को फोन कर कह रहा था मुझसे शादी कर लो, महिला पुलिस ने निकाली बारात

 मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना एन्टी रोमियो पुलिस टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा नाबालिग युवती को परेशान व पीछा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है...