रविवार, 28 सितंबर 2025

खतौली में एक बुजुर्ग की ट्रेन की टक्कर से मौत हो


मुजफ्फरनगर। खतौली में एक बुजुर्ग की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। 

खतौली थाना इलाके भैंसी में रेलवे ट्रेक पिलर नंबर 103/9 पर एक अज्ञात वृद्ध कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घंटो शिनाख्त करने का प्रयास किया और पहचान ना होने पर पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है। . किसी व्यक्ति को यदि बुजुर्ग कि पहचान हो तो थाना कोतवाली 9454404072 पर सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

Vidio नाबालिग को फोन कर कह रहा था मुझसे शादी कर लो, महिला पुलिस ने निकाली बारात

 मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना एन्टी रोमियो पुलिस टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा नाबालिग युवती को परेशान व पीछा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है...