मुजफ्फरनगर। जाट महासभा, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और उच्च शिक्षार्थियों को मंच से सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। समारोह का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के बाबा राजेन्द्र मलिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदिति ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के चेयरमैन डॉ. राममोहन ने की। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में ई.एम.एस. इंफ्रा प्रा.लि. के चेयरमैन रामवीर तोमर और भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्रा.लि. के एम.डी. भरत बालियान मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में ए.एस.पी. यूपी पुलिस अनुज चौधरी, वसुंधरा रेजिडेंसी ग्रुप के एम.डी. अमित चौधरी, वेदांता ग्रुप के एम.डी. सचिन राणा, जाट महासभा के मुख्य संरक्षक रामपाल वर्मा, एस.के.एस. टेक्नोक्रेट प्रा.लि. के सतीश मलिक, कृषि विभाग के सचिव सुभाष चौधरी और लेफ्टिनेंट अभिषेक सहारावत शामिल रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। आज समाज के छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने जो उपलब्धियां शिक्षा व खेल के क्षेत्र में हासिल की हैं, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब उसकी नई पीढ़ी दोनों ही क्षेत्रों में आगे बढ़े और अपने हुनर से समाज का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम में प्रेस प्रवक्ता बिट्टू सिखेड़ा ने जानकारी दी कि स्वर्गीय बाबा हरिकिशन मलिक को मरणोपरांत जाट रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इसके अलावा स्व. कुन्दन सिंह (संस्थापक व पूर्व अधीक्षक, जाट छात्रावास), स्व. ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, डॉ. अनीता चौधरी, मास्टर देवी सिंह और स्व. इंजीनियर रामपाल सिंह को जाट गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान समाज के उन सभी विभूतियों को याद किया गया, जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देकर नई राह दिखाई।
समारोह का संचालन महासचिव जयवीर सिंह ने किया। मंच से समाज की एकता, सहयोग और सामूहिक विकास की अपील की गई। हजारों लोगों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। अंत में अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, महासचिव जयवीर सिंह और कोषाध्यक्ष राकेश बालियान ने सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि समाज के हर प्रतिभाशाली व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की परंपरा जारी रहेगी।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल और पदाधिकारियों में देवी सिंह वर्मा, यशपाल सिंह, सचिन राणा, अमरपाल सिंह, सुन्दर पाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, दीपक कुमार, विजय कुमार कुश, जसवीर सिंह राणा, ब्रजेश चौधरी, दिनेश कुमार, रामपाल वर्मा, सुदेश मलिक, जयवीर सिंह, ओमकार अहलावत, विराज तोमर, प्रवेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप, राधेश्याम, विपिन कुमार (बिट्टू सिखेड़ा), राजकुमार तोमर, धर्मेन्द्र तोमर, वेद वीर, राहुल पंवार, उत्तम राठी, रवि चौधरी, जयवीर ठाकरान, श्रद्धापाल सिंह, संजीव, सतेन्द्र राठी, प्रदीप सिंह, मनु चौधरी, अमित कुमार, संदीप मलिक, पाल सिंह, नितिन कुमार, युधिष्ठिर पहलवान, यशपाल सिंह, चांदवीर, विनीत कुमार, चन्द्रबीर सिंह, रोहित कुमार बालियान, नीरज बालियान, मनोज कुमार, सुरेन्द्र मोरना और रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह का समापन सामूहिक उत्साह और समाज की उन्नति के संकल्प के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें