मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस द्वारा रौब गालिब करने तथा समाज में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से सोशल मिडिया पर शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
किया गया है।
अवगत कराना है सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस पर एक फोटो हुई जिसमें थानाक्षेत्र तितावी निवासी एक युवक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त वायरल फोटो पर तत्काल संज्ञान लिया गया तथा थाना तितावी पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा रौब गालिब करने तथा सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने एवं अवैध तरीके से लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर शस्त्रों के साथ फोटो डाले गये थे।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अंकित पुत्र जयवीर निवासी ग्राम जागाहेडी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 24 वर्ष।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री अजयपाल थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2. है0का0 136 मनोज कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें