रविवार, 28 सितंबर 2025

महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित, मंत्री कपिल देव ने किया मुख्यमंत्री का आभार

 


लखनऊ। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, पूज्य महंत  योगी आदित्यनाथ द्वारा आदि कवि, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के पावन प्रकटोत्सव दिवस (7 अक्टूबर 2025) पर पुनः राजकीय अवकाश घोषित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी देवालयों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ भी आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज, जिला संगठन मुज़फ्फरनगर तथा वाल्मीकि समाज के सम्मानित बंधुओं ने महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश को पुनर्स्थापित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा था। समाज की इन भावनाओं का सम्मान करते हुए, उन्होंने स्वयं इस विषय को  मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर राजकीय अवकाश घोषित करने का विनम्र आग्रह किया था।

मंत्री जी ने कहा, "यह निर्णय न केवल आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के अमर योगदान को सम्मान देने वाला है, अपितु यह समाज के प्रत्येक वर्ग को उनकी कालजयी शिक्षाओं और आदर्शों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।"

राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक एवं प्रशंसनीय निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महंत  योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार प्रकट किया है और समस्त प्रदेशवासियों तथा वाल्मीकि समाज को हार्दिक बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।