मुजफ्फरनगर। श्रीराम लीला कमेटी कृष्णा पुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, व्यापारी नेता पवन कुमार वर्मा, हिन्दू वादी नेता सुरेन्द्र मित्तल व विशिष्ट अतिथि एसपी क्राइम श्रीमती इन्दु सिद्राथ, क्राइम इंस्पेक्टर ममतेश, कोतवाली पुलिस के नरेन्द्र सिंह व जयपाल सिंह सहित समस्त टीम उपस्थित रही।
संजय मिश्रा ने भगवान श्रीराम के जीवन काल से जुड़े आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आज के समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कृष्ण गोपाल मित्तल ने रामलीला मंचन की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर अपने विचार रखे। वहीं एसपी क्राइम इन्दु सिद्राथ ने महिला सशक्तिकरण एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गई विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। व सुरेंद्र मित्तल ने रामलीला मंचन पर सनातन धर्म व संस्कृति पर महत्व डाला व कृष्णा पुरी वासी रामलीला मंचन एक विशेष उत्साह से सभी लोगों व मातृशक्ति व युवा बच्चों ने भरत मिलाप को बड़े ही भावुक मंचन को देखा और प्रभु श्री राम की जय का उदघोष के साथ आनंदित हुए
कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग, निर्देशक प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, निकुंज व पूरी टीम ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें