बुधवार, 24 सितंबर 2025

महाकाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया



मुजफ्फरनगर। भाविप मु नगर सम्राट शाखा द्वारा महाकाल लंगर सेवा का आयोजन मंगलवार को सांय 5:15 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म (नई मंडी वाली साइड मु नगर) पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अशोक बाटला ( प्रमुख समाजसेवी) और उनके साथ मुकेश त्यागी (डायरेक्टर समाज कल्याण) और विजेंद्र  एवं विशिष्ट अतिथि आशीष अग्रवाल ( प्रांत सचिव संस्कार)  रहे। सभी अतिथियों का शाखा की और से पटका पहनाकर स्वागत किया गया बाटल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्राट शाखा का बहुत बहुत धन्यवाद उन्होंने मुझे इस सेवा के कार्यक्रम में आमन्त्रित किया भुखे व्यक्तियों को भोजन कराने से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं हो सकता। यह बहुत पुन्य का कार्य है आप ऐसे पुन्य के कार्य करते रहते हैं मै आपका आभारी हूँ। आशिश अग्रवाल जी ने कहा कि सम्राट शाखा ने आज यह बहुत ही पुन्य का कार्य किया है इस कार्यक्रम में मुझे आमन्त्रित करने के लिए आपका आभार। 

कार्यक्रम प्रायोजक योगेश वर्मा- श्रीमती नीलम वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक अमित बंसल रहे। कार्यक्रम का संचालन परम कीर्ति शरण अग्रवाल( विकास रत्न) द्वारा किया गया। अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में  मनोज सेठी - चेतना सेठी, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, सुनील गर्ग, अजय गोयल, मनोज गुप्ता, बी. के. सूर्यवंशी, अमित कुमार जैन जी का पूर्ण सहयोग रहा। 

            

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर साकेत कॉलोनी से नशीली और एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

 मुज़फ्फरनगर । साकेत में एक मकान में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी गई । दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया! पकड़े गए जखीरे में कुछ एक्सप...