बुधवार, 24 सितंबर 2025

शामली रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत


मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर हुए सड़क हादसे में बिहार के 40 वर्षीय युवक रहीस की मौत हो गई। वह यहाँ रोजी-रोटी कमाने के लिए कपड़े की फेरी लगाता था। हादसे के बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में डल्लू देवता मंदिर के पास हादसे में उसकी मौत हो गई। बुढ़ाना चौकी इंचार्ज एसआई सुधीर यादव ने बताया कि उन्हें एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहाँ रहीस अपनी बाइक के पास गंभीर रूप से घायल पड़ा था, उसके सिर से काफी खून बह रहा था। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर साकेत कॉलोनी से नशीली और एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

 मुज़फ्फरनगर । साकेत में एक मकान में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी गई । दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया! पकड़े गए जखीरे में कुछ एक्सप...