बुधवार, 24 सितंबर 2025

हेड मास्टर ने बीएसए को उनके ही दफ्तर में बेल्ट से पीटा


सीतापुर। जनपद में एक  हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनको ऑफिस में अपने ख़िलाफ़ हुई शिकायत की सफाई देने गए थे। बीएसए साहब को सफाई पसंद नहीं आई इससे हेडमास्टर साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बीएसए को उन्हीं के ऑफिस में बेल्ट से जी भर के कूट दिया, किसी तरह स्टाफ़ ने बीएसए साहब को बचाया। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर साकेत कॉलोनी से नशीली और एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

 मुज़फ्फरनगर । साकेत में एक मकान में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी गई । दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया! पकड़े गए जखीरे में कुछ एक्सप...