मुजफ्फरनगर। मेरठ देहरादून बाईपास पर राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स पर सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय पहुंचे। मंडलायुक्त अटल कुमार राय के शोरुम पर पहुंचने पर राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स के एमडी जगमोहन गोयल और सीईओ संचित गोयल ने मंडलायुक्त अटल कुमार राय के साथ-साथ अतिथि के रुप में पहुंचे लघु उद्योग भारती के मेरठ संभाग के अध्यक्ष पवन सिंघल , महामंत्री अनुपम गुप्ता, सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष अंकित गोयल का भी बुके और पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने मारुति सुजुकी की नई हाइब्रिड कार विक्टोरिस को लांच किया। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने राधा गोविंद ऑटोमोबाइल के शोरुम पर पहुंच कर MD जग मोहन गोयल और संचित गोयल को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स के सीईओ संचित गोयल ने बताया कि मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस हाइब्रिड कार को लांच किया है। इसकी शुरुआत कीमत जहां 10 लाख 50 हजार 614 रुपए एक्स शोरूम है तो वही इसके टॉप मॉडल की 19 लाख 99 हजार सात सौ 26 रुपए एक्स शोरुम कीमत है।
उन्होंने बताया कि इस विक्टोरिस कार में एडवांस जेड सीरीज 1.5 इंजन और एडवांस सेफ्टी सिस्टम जैसे लेबल 2 एडीएएस के साथ 10 और आधुनिक सेफ्टी सिस्टम के साथ 6 एयरबैग का प्रयोग शुरुआती मॉडल में ही दिया गया है। इसका माइलेज 28.65 केएमपीएल का है। मारुति कार में वायरलेस मोबाइल चार्जर, 9 इंच स्मार्ट प्लेप्रो का म्यूजिक सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट क्रूस कंट्रोल, हील होल्ड कंट्रोल, जैसे आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है। इस नई कार को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। राधा गोविंद मारुति सुजुकी एजेंसी पर काफी ग्राहक विक्टोरिस कार को देखने आए, जिनका स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया और कार की विशेषताओं से अवगत भी कराया गया।
उन्होंने बताया कि अगर ग्राहक विक्टोरिस कार को 13 अक्टूबर तक खरीदते है तो उनको रोड़ टैक्स में पूरी छूट मिलेगी। इस अवसर पर कंपनी के सीओओ स्पर्श गोयल, लघु उद्योग भारती के मेरठ संभाग के अध्यक्ष पवन सिंघल, महासचिव अनुपम गुप्ता, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, मंडल महासचिव राजेश जैन, शामली जिला अध्यक्ष आलोक जैन, अशोक बंसल, रोहित गर्ग, मुकेश जिंदल, शौर्य जैन, मुकेश शर्मा, पवन गोयल, एफसी मोगा जी, अश्वनी खंडेलवाल, ऋषभ जैन, राहुल बंसल, नीलकमल पूरी , सागर वत्स, मनीष जैन, अभिनव, शशांक, रविंद्र रावत, देवराज, नईम चांद फाउंड्री , हर्षवर्धन आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें