शनिवार, 27 सितंबर 2025

आई लव मुहम्मद कहना कोई अपराध नही : इलम सिंह गुर्जर


उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी

मुज़फ्फरनगर। आई लव मुहम्मद ’पोस्टर’ पर छिड़े विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुहम्मद साहब की जीवनी को पढा जाए तो पता चलता है कि उन्होंने मानव हित के लिए कितने बड़े बड़े कार्य किये है। महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी, और लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। पूरी दुनिया के लोग उन्हें सम्मान की नज़र से देखते है। ऐसे बड़े आदर्श के नाम पर सरकार राजनीति कर रही है और लाठीचार्ज करवाने में भाजपा को महारत हासिल है, गुर्जर समाज के लोगो पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, और करीब 2 दर्जन लोगों को जेल भी भेजा था। उन्होंने आगे कहा आई लव मुहम्मद के पोस्टर लगाने पर यदि कानपुर में लोगो को जेल न भेजा जाता तो मुसलमानों को सड़कों पर प्रदर्शन करने की जरूरत न पड़ती। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है मगर भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। मैं आई लव महादेव कहता हूँ या आई लव मुहम्मद कहूँ इससे किसी को क्या ऐतराज हो सकता है, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही बचा है इसलिए अब इस मुद्दे को बढ़ावा दे रही है। विकास, शिक्षा या चिकित्सा से भाजपा को कोई मतलब नहीं है लेकिन अब जनता जाग चुकी है। वो हिन्दू, मुस्लिम मुद्दों पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से मिला व्यक्ति गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय न्यूज चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से सिफारिश कराने आए एक शख्स को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले ...