शनिवार, 27 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से मिला व्यक्ति गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय न्यूज चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से सिफारिश कराने आए एक शख्स को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

शनिवार दोपहर एसएसपी संजय वर्मा जनसमस्याएं सुन रहे थे, तभी एक शख्स ने खुद को उत्तराखंड प्रभारी बताते हुए उनसे मिलने के लिए पर्ची भेजी। पर्ची देखने के बाद एसएसपी ने शख्स को तुरंत बुलाया। सिफारिश के दौरान शक होने पर एसएसपी ने उससे चैनल की आईडी और देहरादून में काम करने वाले स्टाफ के बारे में सवाल किए। सवालों के जवाब में शख्स उलझ गया और एलआईयू टीम को सूचना दी गई। जांच में यह सामने आया कि शख्स ने झूठ बोला और बाद में खुद को किसी दूसरी चैनल का रिपोर्टर बताने लगा। जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। कप्तान ने पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...