चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, दो बच्चों समेत लगभग 31 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और सभी घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को राहत कार्यों के लिए सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही मंत्री अंबिल महेश को भी मदद मुहैया कराने के लिए नियुक्त किया गया है। अस्पताल प्रशासन को आपात स्थिति के लिए अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें