मंगलवार, 23 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर युवती से फ़र्ज़ी सीबीआई अधिकारी बनकर सायबर ठगी

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके की शिवलोक कॉलोनी में एक सनसनीखेज ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। पायल नामक युवती के साथ सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने 60 लाख की बिलिंग पर 75 हजार रुपये टैक्स का खौफ दिखाकर हाउस अरेस्ट कर लिया। मारपीट के वीडियो भेजकर धमकी दी कि पैसे न दिए तो पुलिस तुम्हारा भी ऐसा ही हाल करेगी। डर के मारे पायल ने 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पिता की मौत के बाद शादी के लिए इकट्ठे पैसे लुट गए। मां रीना को पता चला तो वीडियो कॉल पर ठग से बात की और दूसरे फोन से रिकॉर्डिंग की। साइबर सेल और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने हिलाहवाली की। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और प्रार्थना पत्र सौंपा। एसपी सिटी ने जांच का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संद...