मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके की शिवलोक कॉलोनी में एक सनसनीखेज ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। पायल नामक युवती के साथ सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने 60 लाख की बिलिंग पर 75 हजार रुपये टैक्स का खौफ दिखाकर हाउस अरेस्ट कर लिया। मारपीट के वीडियो भेजकर धमकी दी कि पैसे न दिए तो पुलिस तुम्हारा भी ऐसा ही हाल करेगी। डर के मारे पायल ने 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पिता की मौत के बाद शादी के लिए इकट्ठे पैसे लुट गए। मां रीना को पता चला तो वीडियो कॉल पर ठग से बात की और दूसरे फोन से रिकॉर्डिंग की। साइबर सेल और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने हिलाहवाली की। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और प्रार्थना पत्र सौंपा। एसपी सिटी ने जांच का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें