मुज़फ्फरनगर । आगामी पर्वों- नवरात्री, दशहरा पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में आगामी पर्वों- नवरात्री, दशहरा पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर व्रत कि मिठाइयों, दुग्ध उत्पाद, घी, कुटू आटा, सिंघारा आटा, व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विगत दिवस अर्चना धीरान, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद मुजफ्फरनगर तथा शिव कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में विशेष छापामार अभियान चलाया गया। छापा मार अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर टीम द्वारा निम्नलिखित नमूने संग्रहीत किए गए।
. चरथावल के भूरा हलवाई से बर्फी
.मनीष प्रोविजन से समा के चावल, सरसों का तेल,
.अंसारी ट्रेडिंग कंपनी से बादाम गिरी, के नमूने लिए गए।
इस प्रकार कुल 04 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, वैभव शर्मा, सुनील कुमार तथा मनोज कुमार सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें