काशीपुर। यहां रविवार देर रात एक वर्ग के लोगों द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाले जा रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार रात करीब 10 बजे मोहल्ला अली खां क्षेत्र में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लेकर जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस के अनुसार, जुलूस के लिए किसी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जुलूस को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के रोकने पर जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस की 112 सेवा की गाड़ी के शीशे टूट गए। झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें