सोमवार, 22 सितंबर 2025

श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर ने भगवान अग्रसैन जन्मोत्सव मनाया


मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्धारा भगवान अग्रसैन जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभा भवन अबूपूरा मे हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सौरभ स्वरूप बंसल ने की जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ,प्रसिद्ध उद्योगपति गौरव स्वरूप जी , संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा के संरक्षक सुनील सिंघल जी ,  वैश्य सभा के अध्यक्ष प्रमोद मित्तल, प्रसिद्ध डॉक्टर मनोज काबरा ,   प्रसिद्ध डॉक्टर यश अग्रवाल , कुलदीप गोयल , वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बंसल, अनिल लोहिया, एवं सफल संचालन पवन बंसल ने किया , सभी वक्ताओ ने भगवान अग्रसैन जी के गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार रखें

 मंत्री अनिल तायल ने आए हुए सभी अतिथियों का फूलमाला  और पटका पहनकर स्वागत किया उनके सहयोगी के रूप में उपाध्यक्ष मयंक बंसल कोषाध्यक्ष अनिल बंसल औषधालय मंत्री नरेश गर्ग का बड़ा योगदान रहाकार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपक बंसल अनिल लोहिया सत्य प्रकाश बिंदल सुरेश सिंघल अरविंद गोयल कृष्ण कुमार गर्ग रावण प्रदीप गुप्ता सुनील सिसौली वाले हिमांशु मित्तल बंटी किनौनी जनार्दन स्वरूप गर्ग हरिमोहन बंसल अनिल बंसल राम भूल गर्ग हरीश मित्तल दीपक मित्तल अशोक सिंघल सैकड़ो वेस्ट बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लेकर शोभा बढ़ाई आए हुए सभी अतिथियों का सभा के अध्यक्ष सौरभ स्वरूप बंसल ने हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया और महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया महाराजा अग्रसेन जी की नीति थी के अग्रोहा में जो भी  बंधु रहने के लिए आता था उसको एक रूपयाऔर एक ईट  दी जाती थी कहा जाता है कि उस समय अग्रोहा में एक लाख परिवार रहते थे इस प्रकार बाहर से आए व्यक्ति पर एक लाख रुपए और एक लाख ईट हो जाती थी ताकि वह अपना मकान भी बना सके और अपना व्यापार भी सुचारू रूप से चला सके इस प्रकार महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद की स्थापना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने की व्यापरियों के साथ बैठक

  मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर  इन्दु सिद्धार्थ व सिटी मजिस्ट्रेट  पंकज प्रकाश राठौर द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सा...