सोमवार, 22 सितंबर 2025

वैश्य अग्रवाल महासभा ने 500 प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया


 मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा "वैश्य शिरोमणि महाराजा  अग्रसेन जयंती समारोह 2025" स्थानीय आशीर्वाद बैंक्विट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व आरती कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील सिंघल व संचालन महामंत्री नवनीत कुच्छल व कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर सहित अनेकों विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गौरव स्वरूप, रघुराज गर्ग, श्रीमती अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय जैन एलजी वाले, पराग गोयल, सतीश गोयल सर्राफ, श्रवण गर्ग, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, उपेन्द्र बंसल, आदि का स्वागत सम्मान महासभा के कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, धर्मेंद्र तायल एडवोकेट, वरिष्ठ मंत्री समीर मित्तल, मंत्री राकेश तायल, आयुष गुप्ता आदि ने किया। सभा के संरक्षक विजय गुप्ता विशेष रूप से सहयोग रहा।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से वैश्य समाज के बन्धु समाज की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। आज भी वैश्य समुदाय के लोग वाणिज्य, व्यवसाय और वित्त के क्षेत्र में सक्रिय हैं और समाज में दान व परोपकार के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा   कराए जाने वाले विभिन्न योजनाओं व व्यवस्थाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं व लगभग 500 से अधिक बच्चों का सम्मान कर अलंकृत किया गया। दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 185 प्रतिभावान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक चित्र ड्राइंग शीट पर सहेजें गए।  दोपहर 3 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 99 बालक बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया गया। जिसमें कई बच्चों को तो उपस्थित समाज के बन्धुओं द्वारा सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा शिशु से मुक्त स्तर तक कक्षानुसार अलग अलग ग्रुप्स में) प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान, मेंहदी प्रतियोगिता (कक्षा शिशु से मुक्त स्तर तक कक्षानुसार अलग अलग ग्रुप्स में) प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान, बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता ( नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे- शिशु कक्षा से कक्षा 6 तक के लगभग 35 बालक बालिकाओं द्वारा) में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागी रहे। मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह ( यूं पी बोर्ड हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में 80% से व सी. बी. एस. सी. व अन्य बोर्ड हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में 85% से)  में लगभग 235 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन महाराजा अग्रसेन जी की जय व भोग प्रसाद के साथ किया गया। कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल ने उपस्थित वैश्य बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर ने भगवान अग्रसैन जन्मोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्धारा भगवान अग्रसैन जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभा भवन अबूपूरा मे हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी ...