सोमवार, 22 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर में 9वीं का छात्र लापताः प्रिंसिपल ने किया था दंडित


मुजफ्फरनगर। नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा में कक्षा 9 के छात्र आर्यन कुमार के लापता होने से परिवारजनों में रोष है। अलीपुर कला निवासी आर्यन कल दोपहर 1 बजे से गायब है।  

आतिश कुमार के पुत्र आर्यन का दाखिला 2022 में कक्षा 6 में हुआ था। वह वर्तमान में कक्षा 9 के बी सेक्शन में पढ़ रहा था। दो माह पहले ही वह छुट्टियां पूरी कर स्कूल लौटा था। बताया गया है कि घटना से पहले आर्यन का स्कूल में छात्र आकाश कश्यप से झगड़ा हुआ था। प्रिंसिपल ने आर्यन को दंडित किया। इसके बाद से वह लापता है। परिजनों का कहना है कि आर्यन के घर ना पहुंचने पर स्कूल प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आज नाराज ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरती। परिजनों को समय पर सूचना नहीं दी गई। महिलाएं डंडे लेकर स्कूल परिसर में पहुंचीं। मामले को लेकर तितावी पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस स्कूल प्रशासन और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी  कि आर्यन का पता नहीं चला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।  आसपास के क्षेत्रों में आर्यन की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर ने भगवान अग्रसैन जन्मोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्धारा भगवान अग्रसैन जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभा भवन अबूपूरा मे हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी ...