सोमवार, 22 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर अतिक्रमण हटाओ अभियान, 36 वाहनों का चालान




मुजफ्फरनगर । यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है, प्रमुख बाजारों में सडक पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों 36 वाहनों का चालान किया गया। 

 सडक पर अतिक्रमण व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री ऋषिका सिंह तथा प्रभारी यातायात उ नि राकेश कुमार के नेतृत्व में ,थाना सिविल लाइन पुलिस के सहयोग से यातायात पुलिस द्वारा नगरक्षेत्र के प्रमुख बाजारों मालवीय चौक से अंसारी रोड, घास मंडी ,नावल्टी चौक से अस्पताल चौक होते हुए पाल धर्मशाला तक व अन्य स्थानों पर दुकानदारों के द्वारा जो अतिक्रमण पुनः कर लिया गया था उसे हटवाया गया है ।

इस अभियान के अंतर्गत संभी व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात व सार्वजनिक मार्ग को बाधित न करें। व्यापारियों को यह भी सूचित किया गया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कुल 36 वाहनों का चालान किया गया। नो ई रिक्शा जोन में चलने वाले ई-रिक्शाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। हेलमेट का सदैव प्रयोग करें। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इस अभियान में या0उ0नि0 श्री देवकीनन्दन, उ0नि0 श्री तरुण कुमार, उपनिरीक्षक यातायात श्री महेश कुमार सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...